पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2024

Punjab Ration Card List 2024  : पंजाब राशन कार्ड के अंतर्गत राज्य सरकार अपनी प्रदेश की जनता के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग (Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department ) के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाती है। आप सभी लोग इस बात से तो विदित होंगे ही की राशन कार्ड के माध्यम से भारत में सभी वर्ग के लोगो को सरकार के द्वारा राशन वितरित किया जाता है। राशन कार्ड के अंतर्गत प्रदेश का कोई भी नागरिक खाद्य पदार्थ जैसे गेहू, चावल, चीनी, केरोसिन आदि कम दरों पर लेने का लाभ प्राप्त कर सकता है।


राशन कार्ड योजना से गरीब परिवारों को काफी मदद मिलती है। अब तो एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू हो गया है। इससे राशन कार्डधारी देश के किसी भी राशन दूकान से राशन प्राप्त कर सकता है। राशन दूकान से कम कीमत में खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड सूची में नाम होना जरुरी है। क्योंकि इसके बिना इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। Punjab Ration Card List 2024 अब ऑनलाइन हो चुका है, जिससे पंजाब के कोई भी व्यक्ति घर बैठे सूची में अपना नाम देख पायेगा। 

पंजाब राशन कार्ड देखने के लिये पंजाब सरकार द्वारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, पंजाब सरकार आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है।लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन न्यू राशन कार्ड लिस्ट पंजाब (New Ration Card List Punjab)में अपना नाम कैसे देखें ?इसके बारे मे जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Punjab Ration Card List

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें ? Punjab Ration Card List Check Online (Steps)

पंजाब नई  राशन कार्ड देखने के लिये पंजाब सरकार द्वारा खाद्, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग द्वारा आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है।लेकिन इसके लिए आपको वेब पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।  इसलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन न्यू राशन कार्ड लिस्ट पंजाब में अपना नाम  कैसे देख सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें  और नीचे दी जा रहे स्टेप को फॉलो करें |

स्टेप -1 पंजाब के epos.punjab.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें

आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले हमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट epos.punjab.gov.in पर जाना है। यहाँ हमने इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। इस लिंक के द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – ऑफिसियल वेबसाइट 



स्टेप -2 Month Abstract ऑप्शन को चुनें

अब जो स्क्रीन आएगा उसपे वेबसाइट खुल जाने के बाद पर अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें नीचे की तरफ Month Abstract का ऑप्शन दिखाई देगा। राशन कार्ड सूची में में नाम देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Punjab Ration Card List

स्टेप -3 अब District का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद पंजाब की सभी District (जिलों) की लिस्ट दिखाई देगा। आप जिस भी डिस्ट्रिक्ट से है या जिस जिला का सूची देखना चाहते है उसका नाम सेलेक्ट करें। जैसे – Amritsar

Punjab Ration Card List

स्टेप -4 Inspector का नाम सेलेक्ट करें

District (जिला) सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी INSPECTOR की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ अपना INSPECTOR का नाम सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Punjab Ration Card List

स्टेप -5 अब आप FPS ID सेलेक्ट करें

इंस्पेक्टर का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन दूकान की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें सभी दुकानों का FPS ID दिखाई देगा। यहाँ आपको अपना राशन दूकान की आई डी यानि FPS ID सेलेक्ट करना है | जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Punjab Ration Card List

स्टेप -6 पंजाब राशन कार्ड लिस्ट देखें

जैसे ही आप FPS ID सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड हितग्राहियों की लिस्ट खुल जायेगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो। इसी तरह आप पंजाब के सभी जिलों का राशन कार्ड लिस्ट को भी देख सकते हो।जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Punjab Ration Card List

इस तरह आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है और पता लगा सकते है कि नई लिस्ट आपका नाम या परिवार के मुखिया का नाम  है या नहीं। अगर लिस्ट चेक करने में कोई परेशानी आये तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या  पूछ सकते है। 

पंजाब के जिलों का नाम जिनका राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

यहाँ पंजाब के उन सभी जिलों का नाम उपलव्द  है, जिनका राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। इन सभी जिलों के निवासी अब घर बैठे सूची में अपना नाम देख सकते है। Ration Card List Punjab.

Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. राशन कार्ड लिस्ट पंजाब ऑनलाइन चेक करने की वेबसाइट क्या है ?

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, पंजाब सरकार ने राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। इसका आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – epos.punjab.gov.in इस वेब पोर्टल पर राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

Q. Punjab Ration Card List ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

हमने अपने पोस्ट के माध्यम से आपको राशन कार्ड में लिस्ट नाम चेक करने की पूरी प्रक्रिया बता रखी है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।

Q.  नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर अभी तक आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं आया है, तो सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। नई राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर सम्बंधित विभाग या अधिकारी के पास जमा करें। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपको भी राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

Q. राशन कार्ड जारी करने के लिए परिवार का मुखिया कौन होगा?

smart ration card punjab जारी करने के लिए घर की सबसे बड़ी महिला, 18 साल या उससे अधिक उम्र की महिला प्रमुख है।

Q. Punjab Ration card apply कहाँ करे ?

ये सरकारी डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए आपको बताये गए डॉक्यूमेंट के साथ फार्म भर कर EPDS पंजाब विभाग के दफ्तर में जमा करवाना होगा। जिसके लिए आपसे processing fee भी ली जा सकती है।

Q. पंजाब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आपको अपने राशन कार्ड को लेकर कोई भी असुविधा होती है या आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर- 180030011007

Please Share :