राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें 2024 Rajasthan Ration Card Status Check Now Online

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें 2024 Rajasthan Ration Card Status Check : राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। अगर आपने हाल ही मे राजस्थान नया राशन कार्ड बनवाने के लिए या राशन कार्ड में संशोधन करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। और आप पता करना चाहते है की आपका राशन कार्ड अभी तक बना है या नहीं। तो इसके लिए आप ऑनलाइन अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |


अगर राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में आपका नाम उपलव्द है या आपके द्वारा पहले राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन किया गया है तो आप इसका स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते है। इसके लिए आपके पास फॉर्म नंबर या राशन कार्ड नंबर होना चाहिए। राजस्थान के बहुत से नागरिकों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वो  इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इस पोस्ट में यह जानकारी आपको आसन से स्टेप के द्वारा बताई गयी है इसलिए Rajasthan Ration Card Status ऑनलाइन चेक करने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें  |

Rajasthan Ration Card Status Check

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस से सम्बंधित जानकारी

पोस्ट का नामराजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान
राशन कार्ड का प्रकारएपीएल, बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड
लाभार्थीराजस्थान के राशन कार्ड हितग्राही
राशन कार्ड स्टेटस देखेंऑनलाइन माध्यम द्वारा
आधिकारिक पोर्टलfood.rajasthan.nic.in

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिसका राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

Rराजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें 2024 | Rajasthan Ration Card Status Check

राजस्थान राशन कार्ड आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आप यहाँ दी जा रही प्रक्रिया को ध्यान से देख उसे फॉलो करें –

स्टेप 1 सबसे पहले food.raj.nic.in को open करें

राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन या कंप्युटर मे गूगल ब्राउजर को ओपन कर लेना है। अब आपको गूगल पर राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाईट food.rajasthan.gov.in को ओपन कर लेना है।

स्टेप 2 राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को चुनें

जैसे ही खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन हो जाये, स्क्रीन पर महत्वपूर्ण लिंक का विकल्प दिखाई देगा। राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इसमें राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Ration Card Status Rajasthan

स्टेप 3 Ration Card Application Status विकल्प को चुनें

जैसे ही आप राशन कार्ड पर क्लिक करेंगे आपको Rajathan-” Ration Card Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Ration Card Status Rajasthan

स्टेप 4 Ration Card Number विकल्प को चुनें

इसके बाद राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का ऑप्शन आएगा। हम राशन कार्ड नंबर और form number से इसका स्टेटस चेक कर सकते है। चलिए सबसे पहले Ration card number से status check करने का तरीका जानते है। इसके लिए विकल्प में Ration card number को सेलेक्ट करें। फिर अपना राशन कार्ड नंबर भरकर Check Status ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Ration Card Status Rajasthan

स्टेप 5 राशन कार्ड स्टेटस देखें

इसके बाद आपके विकास अधिकारी का नाम, आपका फॉर्म नंबर, टोकन नंबर और आपके फॉर्म का स्टेटस देखने को मिल जाएगा।Form Status के नीचे लिखा हुआ आ जाएगा आपका आवेदन फॉर्म Send Back हुआ है या Reject हुआ है। ऊपर आप देख सकते है इस फॉर्म का स्टेटस Ready For Printing दिखा रहा है। यानि आपका राशन कार्ड प्रिन्ट के लिए तैयार है। आप अपने राशन कार्ड का प्रिन्ट निकाल सकते है।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Ration Card Status Rajasthan

अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है तो आपने जब भी नया राशन कार्ड बनवाने या राशन कार्ड मे संशोधन करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया उस समय आपको एक फॉर्म नमबे मिल होगा।आप Form Number को सिलेक्ट करके आसानी से अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड खाद्य विभाग हेल्पलाइन नंबर की जानकारी

यदि आपको राजस्थान राशन कार्ड से जुड़ी कोई समस्या आती है तो आप उसकी शिकायत यहां नीचे बतायी गयी संपर्क डिटेल्स से संपर्क कर दर्ज करवा सकते हैं। राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। 

पताFood Department Govt. Secretariat, Jaipur (RAJ) – 302005
ईमेल IDafcfood-rj@nic.in
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर .1800-180-6030
कार्यालय का नंबर0141-2227352 (Working Hours)

 

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. राजस्थान राशन कार्ड आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

राजस्थान राशन कार्ड के लिए आपने ऑनलाइन आवेदन किया है तो राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाईट जाकर आप आसानी से राशन कार्ड स्टेट्स देख सकते है।

Q. नई राशन कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करें ?

इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.nic.in में जाना है। फिर राशन कार्ड रिपोर्ट वाले विकल्प में जिले वार राशन कार्ड की सूची देखने का विकल्प आएगा। यहाँ आप ग्राम पंचायत या शहरी लिस्ट चेक कर सकेंगे।

Q. नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर कितने दिनों के बाद राशन कार्ड बन जाता है ?

अगर आपने सही तरीके से बिना किसी गलती के राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो 30 दिनों के अंदर आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है।

Q. राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तब आपको निर्धारित फॉर्म भरकर अप्लाई करना पड़ेगा। इसके साथ ही निर्धारित डॉक्यूमेंट जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि की कॉपी जमा करना है।

Q. राजस्थान राशन कार्ड क्या one nation one ration में शामिल है?

जी हाँ ,राजस्थान के राशन कार्ड उपभोगता वन नेशन, वन राशन कार्ड में शामिल है।

Please Share :