राशन कार्ड बंद कैसे करें | राशन कार्ड निरस्त कैसे करें | राशन कार्ड का समर्पण कैसे करें 2024

राशन कार्ड आज के समय में सरकारी दस्तावेज की तरह उपयोग किया जाता है | लेकिन कभी किसी कारणवश हमें अपना राशन कार्ड बंद करवाना होता है या हम अपने राशन कार्ड को निरस्त करना चाहते हैं | राशन कार्ड समर्पण के कई कारण हो सकते हैं | जैसे – किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने या किसी अन्य स्थान में चले जाने या आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा  मजबूत होना , इत्यादि | राशन कार्ड निरस्तीकरण की सही प्रक्रिया नहीं मालूम होने के कारण उन्हें राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाण पत्र नहीं मिल पाता है। इस पोस्ट में आप राशन कार्ड बंद / समर्पण / निरस्त कैसे कैसे करें यह आसानी से जान सकेंगे |


सरकार के खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से जुरीं सारी सुविधायें ऑनलाइन कर दी हैं जिसमे  राशन कार्ड निरस्त करने की सुविधा भी शामिल है | जिससे किसी एक जगह से अपना नाम निरस्त करवाकर किसी अन्य जगह अपना नाम जुड़वाया जा सकें। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी होने पर राशन कार्ड समर्पण कर सकें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ आप राशन कार्ड बंद कैसे करें | राशन कार्ड निरस्त कैसे करें | राशन कार्ड का समर्पण कैसे करें | यह आसान से स्टेप में जान सकेंगे |

इसे भी देखें – राशन कार्ड बनाये ऑनलाइन तुरंत अप्लाई करके ,धक्के खाए बिना मिनटों में बन जाएगा काम

ration card nirast kaise kare
पोस्ट का नाम –राशन कार्ड बंद कैसे करें | राशन कार्ड निरस्त करें | राशन कार्ड का समर्पण कैसे करें |
विभागNFSA
लाभार्थीराशन कार्ड हितग्राही
फॉर्मnfsa.gov.in

राशन कार्ड का समर्पण कैसे करें (राशनकार्ड रद्द करने का आवेदन पत्र)

  • राशन कार्ड बंद या समर्पण या राशन कार्ड निरस्त करने के लिए सबसे पहले आप आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। आवेदन फॉर्म  – Form -7 (New Form)
  • अब आवेदन फॉर्म में सबसे पहले राशन कार्ड निरस्तीकरण का कारण दर्ज करें।
  • अब राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड का प्रकार इसका विवरण भरें। जैसे – AAY, PHH, SPHH आदि।
  • अब आपको जो सदस्य राशन कार्ड सरेंडर कर रहे है उसका नाम और अन्य विवरण भरें।
  • समर्पण फॉर्म में उन सभी सदस्यों का नाम भरें, जिनका – जिनका राशन कार्ड निरस्त करवाना है।
  • अब पूरा पता विवरण और मोबाइल नंबर भरें।
  • नाम के साथ – साथ सदस्यों का आधार कार्ड का नंबर भी भरें।
  • अब फॉर्म के साथ सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी अटैच करें।
  • फिर तैयार किये गए समर्पण फॉर्म को खाद्य विभाग में अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपका राशन कार्ड निरस्त हो जायेगा।
  • आप ऑनलाइन माध्यम से भी राशन कार्ड निरस्तीकरण का आवेदन कर सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको  खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नजदीकी CSC केंद्र में जान होगा जिसके बाद आप वहां से अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं |


राशन कार्ड बंद करने का कारण

1. ऐसे परिवार जिनके पास 3 या 3 से अधिक कमरों का घर कंक्रीट की दीवार और छत से बना हो।

2. ऐसे परिवार के पास निम्नलिखित उपभोक्ता वस्तुओं में से कोई एक हो –

  • चौपहिया मोटरचालित कार।
  • एसी मशीन।
  • इंटरनेट सुविधाओं के साथ कंप्यूटर या लैपटॉप।

3. ऐसे परिवार के पास निम्नलिखित उपभोक्ता वस्तुओं में से कोई 3 हो –

  •  रेफ़्रिजरेटर।
  •  लैंडलाइन टेलीफोन।
  •  वाशिंग मशीन।
  • दोपहिया वाहन मोटर चालित वाहन।

4. ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य राज्य/केन्द्र/सरकार का राजपत्रित या अराजपत्रित कर्मचारी हो। उपक्रम / सरकार। सहायता प्राप्त / सांविधिक / स्वायत्त निकाय।

5. कोई भी व्यक्ति जो आयकर या व्यावसायिक कर का भुगतान करता है।

6.परिवार में किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कत न हो |

7. परिवार के सदस्य की आकस्मिक  मृत्यु।

राशन कार्ड निरस्त करने हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (मृत्यु होने की स्थिति में)

राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाण पत्र

राशन कार्ड बंद होने के बाद आपको राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। जो इसप्रकार का होगा –



राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाण पत्र

अगर आप भविष्य में कही और अपना नाम राशन कार्ड में जुड़वाते है तो अको यही निरस्तीकरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा |क्योंकि कभी भी आपसे राशन कार्ड के बारे में जानकारी मांगे जाने पर ये प्रमाण पत्र दिखा सकते है।

राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाण पत्र pdf में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा ये फॉर्म आपको ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से मिल जायेगा। 

इससे आप कही और अपना नाम राशन कार्ड में जुड़वाते है तो काम आएगा। इसके अलावा राशन कार्ड समर्पण प्रमाण पत्र अपने पास रखें। क्योंकि कभी भी आपसे राशन कार्ड के बारे में जानकारी मांगे जाने पर ये प्रमाण पत्र दिखा सकते है।

राशन कार्ड का समर्पण सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा ?

राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म को भरें और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी जमा कीजिये। अब खाद्य विभाग आपके आवेदन की जाँच उपरांत राशन कार्ड निरस्तीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करेगा। फिर आपको निरस्तीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

Q. राशन कार्ड निरस्त करवाने में कितना समय लगेगा ?

राशन कार्ड निरस्त करवाने में 7 से 15 दिन का समय लग सकता है। ये समय आपके आवेदन फॉर्म और जमा किये गए डॉक्यूमेंट पर भी निर्भर करता है। अगर आपके आवेदन या डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो तो ये समय ज्यादा भी लग सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन वेब पोर्टल में कोई तकनीकी समस्या आने पर भी राशन कार्ड निरस्त होने में समय लग सकता है।

Q. राशन कार्ड को बंद कैसे करें ?

राशन कार्ड को बंद करने या निरस्त या समर्पण करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। फिर सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी जमा करने होंगे। अब खाद्य विभाग आपके आवेदन और डॉक्युमेंट की जाँच करेगा। फिर आपके राशन कार्ड को ब्लॉक या निरस्त किया जायेगा।

इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड बंद कैसे करें | राशन कार्ड निरस्त करें | राशन कार्ड का समर्पण कैसे करें | इसकी  पूरी प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

3 thoughts on “राशन कार्ड बंद कैसे करें | राशन कार्ड निरस्त कैसे करें | राशन कार्ड का समर्पण कैसे करें 2024”

Comments are closed.