Ration Card Download Maharashtra 2024

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको सरकार द्वारा जारी राशन बहुत ही कम कीमत में ले सकते हैं |  इसके अलावा जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट आपको बनाना है तो राशन कार्ड के द्वारा ही आप बना सकते हैं | अगर आपका महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट में नाम है लेकिन आपको राशन कार्ड नहीं मिला है तो अब आप खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से महाराष्ट्र डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |


राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे किया जाये अधिकतर लोगों को नहीं मालूम है जिस वजह से वो राशन कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाते | आप इस पोस्ट में दिये जा रहे आसान से स्टेप को पढ़ और फॉलो कर  महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड (Maharashtra Ration Card Download) कर सकते हैं वो भी आसानी से इसलिए इस पोस्ट को पूरा देखें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |

Maharashtra Ration Card Download

राशन कार्ड महाराष्ट्र डाउनलोड से सम्बंधित जानकारी

पोस्ट का नाममहाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
लाभार्थीमहाराष्ट्र के निवासी
डाउनलोड करने की प्रक्रियाऑनलाइन
डाउनलोड करने का शुल्क कितना लगेगानिशुल्क
आधिकारिक वेबसाइटclick here

महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ? Ration Card Download Maharashtra

महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये आप नीचे दी जा रही हर एक स्टेप को फॉलो करें जो इस प्रकार हैं –

स्टेप 1.सबसे पहले rcms.mahafood.gov.in को ओपन करें

महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट mahafood.gov.in को ओपन करना होगा | जिसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च बॉक्स में वेबसाइट का नाम टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए लिंक को चुनें। डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट का – लिंक |



स्टेप 2. Know Your Ration Card के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है

महाफ़ूड वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद मेनू में Ration Card का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें और Know Your Ration Card ऑप्शन को चुनें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Maharashtra Ration Card Download online

स्टेप 3. Captcha Code Verify करें

अगले स्टेप में captcha code verify करने के लिए आएगा। फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है| इसके बाद वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखया गया है –

Maharashtra Ration Card Download online

4. Ration Card Number सबमिट करें

Captcha Code वेरीफाई करने के बाद आपको राशन कार्ड की संख्या को दर्ज करना है और View Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Maharashtra Ration Card Download online

स्टेप-5 Print Your Ration Card को चुनें

जैसे ही आपका राशन कार्ड का नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स खुल जायेंगे। अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ Print Your Ration Card विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

Ration Card Download Maharashtra

स्टेप-6 महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड करें



अब स्क्रीन पर आपका डिजिटल राशन कार्ड खुल जायेगा। यहाँ ऊपर सेव बटन को सेलेक्ट करें। इसके बाद PDF ऑप्शन को चुनें। फिर आपका राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड हो जायेगा। इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करके रख सकते है। या प्रिंट करके राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है।

राशन कार्ड महाराष्ट्र डाउनलोड कैसे करें

Maharashtra Ration Card Online Complaint

महाराष्ट्र राशन कार्ड से जुड़ी यदि आपको कोई समस्या दर्ज करानी है या फिर कोई शिकायत दर्ज करानी है तो आप इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए महाराष्ट्र आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया है इस आधिकारिक वेबसाइट  Food, Civil Supplies and Consumer Protection Department Maharashtra के माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं इसकी प्रक्रिया जानने के लिए आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें |

स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in को open करें – राशन कार्ड के अंतर्गत ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट  mahafood.gov.in को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा |अब वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर आ जाएगा|जहां आपको ऑनलाइन सर्विस के सेक्शन में जाना है|यहां आपको ऑनलाइन ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम का ऑप्शन मिल जाएगा|फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है | अब आपके स्क्रीन पर एक नई वेबसाइट खुल जाएगी | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Maharashtra Ration Card complaint

स्टेप 2 : File A Complaint के ऑप्शन क्लिक करे – यहां आपको File A Complaintका ऑप्शन मिलेगाअब ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर मांगी गई समस्त जानकारी आपको दर्ज करनी होगीफिर सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा और आगे सबमिटके ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर देना होगा ।

राशन कार्ड महाराष्ट्र डाउनलोड संक्षिप्त जानकारी –

आसान से शब्दों में अगर आपको महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड(Download Maharashtra Ration Card Online) करना हो तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in को ओपन कीजिये। अब ऑनलाइन सर्विस लिस्ट में Online RC Management System को चुनें। इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। फिर print ration card विकल्प को चुनें। अब डाउनलोड ऑप्शन में pdf को सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

इस पोस्ट में हमने आपको महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसकी  पूरी प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. महाराष्ट्र राशन कार्ड की  लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें ? 

इसके लिए आप महाराष्ट्र के Food, Civil Supplies and Consumer Protection Department की आधिकारिक वेबसाइट  mahafood.gov.in पर जा सकते हैं | जिलावार और नाम के अनुसार राशन कार्ड सूची अभी नहीं है लेकिन राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड विवरण प्राप्त कर सकेंगे।

Q. महाराष्ट्र राशन कार्ड का प्रिंट कैसे निकाले ?

महाराष्ट्र राशन कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए mahafood.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद निर्धारित सभी प्रक्रिया का पालन करके राशन कार्ड डाउनलोड कर लें। अब किसी भी प्रिंटर के द्वारा अपना राशन कार्ड का प्रिंट निकाल सकते है।

Q. महाराष्ट्र राशन कार्ड किसके द्वारा बनाये जाते है ?

महाराष्ट्र राशन कार्ड खाद्य रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

Q. राशन कार्ड नंबर नहीं है, कैसे मिलेगा ?

अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है, तब आप अपने किसी भी पुराने राशन कार्ड में चेक कीजिये। उसमें आपको राशन कार्ड नंबर मिल जायेगा। अगर पुराना राशन कार्ड नहीं है तब खाद्य विभाग में जाकर भी अपने राशन कार्ड का नंबर प्राप्त कर सकते है।

Q. महाराष्ट्र राशन कार्ड से संबंधित कोई हेल्पलाइन सेवा उपलब्ध है?

अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए या अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं यह नंबर कुछ इस प्रकार  हेल्पलाइन नंबर 1967 / 1800-22-4950  है।

हमारे द्वारा आपको यहाँ महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसकी जानकारी दी गयी | आप इस पोस्ट के माध्यम से राशन कार्ड 12 अंकी नंबर, राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल / कंप्यूटर पर बारे ही आसान स्टेप में |हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक  शेयर जरूर करें। जिससे अन्य राशनधारी  भी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकें। धन्यवाद !

Please Share :