राशन कार्ड का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें 2024

Download Ration Card Form 2024 : राशन कार्ड  के सदस्यों की संख्या में अक्सर परिवर्तन होता रहता है, सदस्य संख्या परिवर्तन के कई कारण हो सकते है। जैसे – बच्चे का जन्म होना, नवविवाहित महिला को घर लाना एवं कम होने के लिए परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य का देहांत हो जाना आदि कई कारण हो सकते है। यही कारण है कि राशन कार्ड में समय- समय पर परिवर्तन करवाना पड़ता है। जिसके लिये राशन कार्ड में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र और राशन कार्ड फॉर्म कैसे डाउनलोड करें की आवश्यकता होती है |


जैसा कि हम सब लोग जानते है कि राशन कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है | राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड फॉर्म चाहिए होता है। ये फॉर्म हमें सरकार द्वारा जारी खाद्य विभाग के कार्यालय या ग्राहक सेवा केंद्र में मिल जाता है। लेकिन अब आप आवेदन फॉर्म के लिए बिना किसी परेशानी के इसे ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं |  लेकिन क्या आप जानते है कि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से राशन कार्ड आवेदन  फॉर्म प्राप्त कर सकते है ?

जैसा की सरकार द्वारा आमजन की सुविधा  हेतु खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से सम्बंधित सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। जिसमे मुख्य रूप से आप  राशन सम्बंदित कार्य जैसे – राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना, राशन कार्ड में किसी प्रकार का सुधार करना ,राशन कार्ड हेतु आवेदन करना, राशन कार्ड से सम्बंधित सहायता या शिकायत करना आदि शामिल है । इन सुविधाओं के साथ – साथ ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म (Ration card ka form download kare 2024) भी उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश लोगों को फॉर्म डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। तो इस पोस्ट का यही उद्देश्य है की आप पीडीएफ में राशन कार्ड का फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते हैं |

How to download Ration Card Form Online

राशन कार्ड का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन 2024 ?

How to download Ration Card Form Online 2024

यहाँ हम आपको example के तौर पर किसी एक राज्य का राशन कार्ड का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी बता रहे हैं ठीक इसी प्रकार से या इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अन्य राज्य जैसे – बिहार ,मध्य प्रदेश और भी अन्य राज्य का राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी पीडीएफ फॉर्मेट में राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त कर सकते है।



  • राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाना होगा।
  • खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक के लिये यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना है इसलिए यहाँ डाउनलोड फॉर्म विकल्प का चयन किया जाना है ।
  • इसके बाद राशन कार्ड से सम्बंधित आवेदन फॉर्म स्क्रीन में दिखाई देंगे।
  • यहाँ आप राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र नगरीय क्षेत्र हेतु एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।
  • राशन कार्ड का फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट करके आवेदन भर सकते है।
  • साथ ही राशन कार्ड का फॉर्म पीडीएफ के साथ राशन आवेदन हेतु मांगें गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इसके साथ सम्बंधित कार्यालय में आपको जमा करना होगा |

नोट – कृपया आप इस पोस्ट को नियमित रूप  से चेक करते रहें ताकि भविष्य में राशन कार्ड फॉर्म आवेदन के बदलने की स्थिति में उसे यहाँ तुरंत अपडेट किया जायेगा |

Download Ration Card Form State-wise link 2024

यहाँ नीचे आपको राज्य का नाम एवं राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने का राज्य अनुसार आधिकारिक वेब पोर्टल  लिंक दिया है। 

इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक कर राशन कार्ड का फॉर्म पीडीएफ आवेदन फॉर्म download करें – 

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेश – Arunachal Pradeshhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असम – Asamhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेश – Andra Pradeshhttps://epds2.ap.gov.in
बिहार – Biharhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़ – Chandigarhhttps://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़ – Chattisgarhkhadya.cg.nic.in
गुजरात – Gujaratipds gujarat.gov.in
गोवा – Goahttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्ली – Delhihttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradeshhttps://epds.co.in/
हरियाणा – Haryanahttps://hr.epds.nic.in
झारखंड – Jharkhandaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटक – Karnatakaahara.kar.nic.in
केरल – Keralahttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्र – Maharashtrarcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेश – Madhy Pradeshhttp://samagra.gov.in
मेघालय – Meghalayhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुर – Manipurhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरम – Mizorammizorampds.nic.in
नागालैंड – Nagalandhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशा – Odishahttp://pdsodisha.gov.in
पंजाब – Punjabfoodsuppb.gov.in
राजस्थान – Rajasthanhttp://food.raj.nic.in
सिक्किम – Sikkimhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडु – Tamilnaduhttps://www.tnpds.gov.in/
तेलंगाना – Telanganahttps://epds.telangana.gov.in/
उत्तर प्रदेश – Uttarpradeshhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुरा – Tripurahttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंड – Uttarakhandhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगाल – West Bangalhttps://wbpds.gov.in

इस तरह आप राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं , इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको  स्टेप by स्टेप सरल तरीके यह बताया की आप Ration Card Form Download कर सकते हैं | इसलिए इस जानकारी को अन्य लोगों के बीच भी आप whatsapp एवं facebook और अन्य social sites पर शेयर जरूर करें ताकि लिस्ट देखने में उन्हें भी मदद मिल सकेंगे। धन्यवाद  |

Please Share :