राजस्थान राशन कार्ड नई या संशोधन फॉर्म डाउनलोड 2024

राजस्थान सरकार द्वारा new ration card form pdf ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलव्द की गयी है | आप खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान के वेब पोर्टल से अब आप घर बैठे  राशन कार्ड संशोधन फॉर्म तथा राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान डाउनलोड कर सकते हैं | APL, BPL या AAY new या राशन कार्ड संशोधन फॉर्म का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।  ration card form pdf rajasthan download कर आप राशन कार्ड के लिये आवेदन कर सकते हैं आप यह फॉर्म अपने ब्लाक या जिला कार्यालय से भी ले सकते हैं  | इस application form को प्रिंट करके आप आवेदन कर सकेंगे। 


अगर आपका नाम राजस्थान की नई राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है और आपको नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है या अपने राशन कार्ड में संशोधन करवाना हो तो इस फॉर्म की जरुरत आपको पड़ेगी। आप इस पोस्ट में माध्यम से new ration card form pdf or ration card correction form pdf डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिये आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |

Ration Card Form Rajasthan pdf download

Rajasthan Ration Card Form PDF से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक –

पोस्ट का नामराशन कार्ड नई या संशोधन फॉर्म डाउनलोड राजस्थान करे
विभाग का नामखाद्य एवं रसद विभाग राजस्थान
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
उद्देश्यऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कैसे करें।
आधिकारिक वेब पोर्टलClick Here
राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान डाउनलोडRajasthan Ration Card Application Form PDF

Rajasthan Ration Card Form PDF Download In Hindi | Ration Card Form Rajasthan

अगर आपने पहले से राजस्थान राशन कार्ड का आवेदन किया है तो क्या आपका नाम राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में शामिल है ? आप ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक कर लें |

अगर आपने अभी तक नई राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम चेक नहीं किया है तो इसे जरुर करें हो सकता है अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में हो | अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है तो आपको दुबारा राशन कार्ड आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं है | राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें –

अगर किसी भी कारणवश राशन कार्ड की नई लिस्ट में चेक करने के बाद भी आपका नाम नहीं आया है तब आपको अप्लाई करना पड़ेगा। इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करना है।

इसके लिए आपको application form की जरुरत पड़ेगी। APL, BPL या AAY rashan card ई मित्र / सीएससी के माध्यम से बनवाने हेतु इस फॉर्म को आप यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये। एप्लीकेशन फॉर्म को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।

Rajasthan Ration card form pdf download in hindi

अगर आपके पास पहले से ही एपीएल, स्टेट बीपीएल, बीपीएल, या अंत्योदय राशन कार्ड है और उसमे किसी प्रकार त्रुटि है। या आप राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जुड़वाना हो या पता में परिवर्तन करवाना हो या राशन कार्ड यूनिट बढ़ाना हो तब राशन कार्ड संशोधन फॉर्म rajasthan भरकर जमा करना होगा।

इसी तरह राशन कार्ड में कोई भी सुधार करवाना हो तो राशन कार्ड संशोधन फॉर्म भरकर जमा करना पड़ेगा। यहाँ से आप ration card correction form in hindi को डाउनलोड कर सकते हो।

ऊपर दी जा रही जानकारी के अनुसार आप राजस्थान राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं | फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट कर लें तथा फॉर्म को सही सही भरके सभी निर्धारित दस्तावेजों को लगा कर इसे सम्बंधित विभाग में जमा कर दें। 

खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन पत्र

अगर NFSA (National Food Security Act ) में आपका नाम नहीं हो और अगर आप अपना नाम जुड़वाना चाहते हो तो इसके लिए भी ऑनलाइन pdf फॉर्म उपलब्ध है। खाद्य सुरक्षा अपील आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट करने के बाद सभी बॉक्स को सही सही भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। इस फॉर्म को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड नई या संशोधन फॉर्म डाउनलोड राजस्थान कैसे करे इसकी  पूरी प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

राजस्थान राशन कार्ड फॉर्म से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. राजस्थान की नई राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करते है ?

राजस्थान नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in में जाना है। इसके बाद जिलेवार राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

Q. राजस्थान राशन कार्ड आवेदन के कितने दिनों बाद बनता है ?

अगर आपने हाल ही में राजस्थान नई राशन कार्ड के लिये आवेदन किया है तो आपको लगभग 30 दिनों में दिनों का इन्तेजार करना होगा | जिसके बाद ही आपका नाम नई राशन कार्ड लिस्ट में शामिल किया जायेगा |

Q. राशन कार्ड हेतु आवेदन का स्टेटस चेक कैसे करें ?

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर की जरुरत पड़ेगी।

Q. राशन कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपने नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है फिर भी आपका राशन कार्ड नहीं बन रहा है या इससे सम्बंधित अन्य कोई समस्या हो तो खाद्य विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।

Q. राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

इसके लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। आप बहुत आसानी से एपीएल, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय नई राशन कार्ड या संशोधन हेतु एप्लीकेशन पीडीऍफ़ फॉर्म प्राप्त कर सकते हो।

Q. मेरा राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है क्या करें ?

आपको न्यू राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। ई मित्र / सीएससी के माध्यम से बनवाने हेतु निर्धारित फॉर्म उपलब्ध है। इसे भरकर और निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करें।

Please Share :