राशन कार्ड का वेबसाइट कैसे मालूम करें 2024

राशन कार्ड का वेबसाइट कैसे मालूम करें 2024 :राशन कार्ड आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग में लिया जाता है | लेकिन अधिकतर लोगों को मालूम नहीं है की वो अपना राशन कार्ड वेबसाइट से कैसे निकाल सकते हैं | आपकी जानकारी के लिये हम बता दे की खाद्य विभाग ने राशन कार्ड देखने के लिए वेबसाइट उपलब्ध कराया है। इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा राशन कार्ड देख पाएंगे। लेकिन उनके राज्य की ऑफिसियल राशन कार्ड साइट क्या है यह जानकारी उन्हें नहीं मालूम होती | इसलिए यहाँ हमने भारत के सभी राज्यों का राशन कार्ड देखने का वेबसाइट आसानी से मालूम करने की जानकारी आपको दी है |


राशन कार्ड का वेबसाइट (ration card website dekhne) के लिये आपकी राज्य द्वारा वेबसाइट जारी की गयी है जैस की अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आपको यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। अगर आप बिहार से है, तो राशन कार्ड देखने के लिए बिहार की ऑफिसियल राशन कार्ड साइट को ओपन करना है। नीचे टेबल में हमने स्टेट वाइज राशन कार्ड देखने की वेबसाइट बताया है। आप अपने राज्य के नाम के सामने दी जा रही वेबसाइट को चेक कर सकते है। तो चलिये शुरू करते हैं ?

ration card website

Ration Card Website All State Portal

यहाँ टेबल में अपने आपकी सुविधा के लिये अलग अलग राज्यों के अनुसार राशन कार्ड की वेबसाइट पर राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं –

राज्य का नामराशन कार्ड वेबसाइट लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

राशन कार्ड वेबसाइट (All India)

ऊपर टेबल में हमने राशन कार्ड की वेबसाइट पर राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की जानकारी बताया है। यहाँ आप अपने राज्य की राशन कार्ड देखने की वेबसाइट देख सकते है। Check Official Website of Ration Card All India

राज्य का नामराशन कार्ड देखने की वेबसाइट
आँध्र प्रदेशepds1.ap.gov.in
अंडमान निकोबारdcsca.andaman.gov.in
अरुणाचल प्रदेशarunfcsgov.in
असमASSAM_PDS_FPS
बिहारepds.bihar.gov.in
चंडीगढ़epds.nic.in
छत्तीसगढ़khadya.cg.nic.in
दादरा नगर हवेलीepds.nic.in
दमन दिऊepds.nic.in
दिल्लीnfs.delhi.gov.in
गोवाejawaab.aahaar.nic.in
गुजरातipds.gujarat.gov.in
हरयाणाhr.epds.nic.in
हिमाचल प्रदेशepds.co.in
जम्मू कश्मीरjk.epds.nic.in
झारखण्डaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटकahara.kar.nic.in
केरलcivilsupplieskerala.gov.in
लक्षद्वीप
मध्य प्रदेशnfsa.samagra.gov.in
महाराष्ट्रrcms.mahafood.gov.in
मणिपुरepds.nic.in
मेघालयMEGHALAYA_PDS
मिजोरमMIZORAM_PDS
नागालैंडrcmsnl
ओड़िशाpdsodisha.gov.in
पुडुचेरीpdsswo.py.gov.in
पंजाबercms.punjab.gov.in
राजस्थानfood.raj.nic.in
सिक्किमepds.nic.in
तमिल नाडुtnpds.gov.in
तेलंगानाepds.telangana.gov.in
त्रिपुराepdstr.gov.in
उत्तर प्रदेशnfsa.up.gov.in
उत्तराखंडUttrakhand rcmsuk
वेस्ट बंगालWest Bengal RCCount

 

सामान्य प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड वेबसाइट देखने का आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राशन कार्ड की वेबसाइट है nfsa.gov.in ये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हो। जैसे – राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना, राशन वितरण की जानकारी, राशन दुकान की जानकारी।

राशन कार्ड देखने की वेबसाइट नहीं खुल रहा क्या करें ?

राशन कार्ड देखने की वेबसाइट नहीं खुल रहा हो तब आपको इंतजार करना होगा। क्योंकि कभी सर्वर लोड या किसी अन्य टेक्निकल परेशानी के कारण राशन कार्ड की वेबसाइट खुलने में परेशानी आ सकती है। इसलिए आपको साइट के ठीक होने का इंतजार करना होगा।

राशन कार्ड वेबसाइट कब खुलेगा ?

राशन कार्ड वेबसाइट हमेशा ऑनलाइन रहता है। आप जब चाहे तब वेबसाइट को खोलकर जानकारी चेक कर सकते है। लेकिन कभी किसी समस्या के कारण साइड बंद हो गई हो तब 1 या 2 घंटे बाद खुल जाता है। अगर ज्यादा टेक्निकल समस्या हो तब साइट के खुलने में ज्यादा समय भी लग सकता है।

इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड का वेबसाइट कैसे मालूम करें 2023 की प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

Leave a Comment