Ration Card Search online : राशन कार्ड सर्च कैसे करें ऑनलाइन 2024

Ration Card Search : आपका राशन कार्ड में नाम है या नहीं यह जानने के लिये अधिकतर लोग सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते थे। लेकिन अब ये जानना बिलकुल आसान है की राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन कैसे किया जा सकता है और अपने राज्य का राशन कार्ड कैसे देखा जा सकता है |राशन कार्ड की किसी समस्या का समाधान घर बैठे कैसे किया जा सकता है इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे |


rashan card search kare online 2024: राशन कार्ड ऑनलाइन  सर्च करने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना होता है। इसके बाद राशन कार्ड सर्च करने की ऑनलाइन प्रक्रिया मांगी गयी विवरणी जैसे – राशन नंबर ,नाम,जिला और अन्य जानकारी भर कर उसे सबमिट करना होगा । लेकिन अधिकांश राशन कार्ड होल्डर्स को सर्च करने की ऑनलाइन प्रक्रिया की सही जानकारी नहीं है  तो इस विषय को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताता है की राशन कार्ड सर्च कैसे करें ऑनलाइन आसानी से कैसे देख सकते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

इसे भी देखें – nfsa.gov.in राशन कार्ड लिस्ट 2024 में किसका -किसका नाम है कैसे देखें

Ration Card Search

राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे सर्च करें ?

स्टेप-1 राशन कार्ड की वेबसाइट nfsa.gov.in को खोलें

राशन कार्ड सर्च करने के लिए हमें सबसे पहले राशन कार्ड सर्च करने की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। जिसके लिये आप इस  लिंक  को अपने मोबाइल / कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र पे openकर सकते हैं |

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प का चयन करें

राशन कार्ड सर्च करने की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी चेक करने का कई विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना राशन कार्ड सर्च करना है, इसलिए यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट करें।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Search online

स्टेप-3 अपने राज्य के नाम को चुनें

अगले स्टेप में स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। इसमें आप जिस भी राज्य में रहते है, उस राज्य का नाम खोजना है। आपके राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे क्लिक करना है। मैंने यहाँ Haryana का चयन किया है |जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Search online

स्टेप-4 अब Ration Card पर क्लिक करें

यहां आपको Ration Card के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। सूची देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

Ration Card Search online

स्टेप-5 DFSO NAME पर क्लिक करें

जैसे ही Ration Card पर  विकल्प पर क्लिक करेंगे  आपके स्क्रीन पर बहुत सारे DFSO NAME की लिस्ट आयेगी  यहां आपको  DFSO NAME के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। इस लिस्ट में अपना DFSO NAME ढूंढ कर उसे सेलेक्ट कर लें।

Ration Card Search online

स्टेप-6 AFSO NAME पर क्लिक करें

जैसे ही DFSO NAME  पर  विकल्प पर क्लिक करेंगे  आपके स्क्रीन पर बहुत सारे AFSO की लिस्ट है इस लिस्ट में आपको अपना AFSO ढूंढ कर उसे सेलेक्ट करना है।जैसे हमने यहाँ AFSO Ambala Cantt चुना हैं। जैसा आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

Ration Card Search online

स्टेप-7 EPS ID और EPS OWNE अपने डीलर के नाम की EPS आईडी को सेलेक्ट करें

जैसे ही AFSO NAME  पर  विकल्प पर क्लिक करेंगे  आपके स्क्रीन पर बहुत सारे EPS ID और EPS OWNER की लिस्ट आ जाएगी । जिस लिस्ट में से आपको अपने डीलर के नाम की EPS आईडी को सेलेक्ट करना है |  ये लिस्ट आपकी सरकारी सरकारी राशन की दुकान की लिस्ट है। जैसा आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

Ration Card Search online

जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड का विवरण दिखाई देगा। जैसे – राशन कार्ड की संख्या, प्रकार, कार्डधारी का नाम, कार्डधारी  के पिता का नाम एवं अन्य डिटेल चेक कर सकते है। राशन कार्डधारी के साथ उनके कितने परिवार के सदस्य का नाम शामिल है, इसकी जानकारी भी आप चेक कर सकते है। नीचे सदस्यों का पूर्ण विवरण दिया रहेगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है |

स्टेप-8 अब राशन कार्ड विवरण देखें।

जैसे ही आप EPS आईडी सेलेक्ट करते ही आपके सामने, जिस दुकान को आपने सेलेक्ट किया है उससे जुड़े सारे राशन कार्डों की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी। यहाँ कॉलम वाइज राशन कार्ड नंबर सहित राशन कार्ड किसके नाम पर पंजीकृत है आप देख सकते हैं।इसी कॉलम के लास्ट में VIEW पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड मुखिया तथा पुरे परिवार की डिटेल आ जायेगी।  आप राशन कार्ड की संख्या, प्रकार, कार्डधारी का नाम, कार्डधारी  के पिता का नाम एवं अन्य डिटेल चेक कर सकते है। राशन कार्डधारी के साथ उनके कितने परिवार के सदस्य का नाम शामिल है, इसकी जानकारी भी आप चेक कर सकते है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है |

Ration Card Search online

इस तरह आप हरियाणा की राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है और पता लगा सकते है कि नई लिस्ट आपका नाम या परिवार के मुखिया का नाम  है या नहीं। अगर लिस्ट चेक करने में कोई परेशानी आये तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या  पूछ सकते है। 

राज्यवार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

अगर आप भारत के सभी राज्यों का राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम और राशन कार्ड सर्च करने का लिंक आपके लिये उपलव्द कर दिया है।  इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक कर राज्यवार राशन कार्ड सूची देख सकेंगे –

राज्य का नामराशन कार्ड सर्च लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

यहाँ हमने आपको  राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे  चेक करें  इसकी जानकारी दी है जो भारत के राज्यों के हर एक निवासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को आपको हर एक आमजन तक whatsapp एवं facebook और अन्य social sites पर शेयर कर पहुँचाना चाहिये  ताकि लिस्ट देखने में उन्हें भी मदद मिल सकेंगे। धन्यवाद|

Please Share :