राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Apply for Ration Card Online 2024

Apply for Ration Card Online : अगर आपका नाम नई राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है या आपके परिवार का राशन कार्ड अभी तक किसी कारणवश नहीं बना है तो ऐसे लोगों को फ्री राशन का लाभ सरकार के द्वारा नहीं दिया जाता है | अगर आप सरकार द्वारा वितरित कम कीमत में राशन का लाभ लेना चाहते हैं तो अब आप  नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। नये आवेदन के लिये आपको क्या करना होगा , आवेदन के लिये पात्रता क्या है तथा कौन आवेदन कर सकता है इस पोस्ट में हम जानेंगे |

अब राशन कार्ड अप्लाई (Ration Card Apply) की प्रक्रिया को  खाद्य विभाग के द्वारा  ऑनलाइन कर दिया गया है और अब भारत का हर एक नागरिक घर बैठे राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकता है | राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |

Apply for Ration Card Online

राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Ration Card Apply)

अगर कोई व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे इन सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से राशन कार्ड आवेदन पत्र जमा कर सकता है। अब हम राशन कार्ड आवेदन करने से संबंधित दस्तावेजों की सूची दे रहे हैं।

1. ड्राइविंग लाइसेंस
2. मतदाता पहचान पत्र
3. बिजली बिल / टेलीफोन बिल / जल आपूर्ति बिल
4. सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत
5. आपको अपने पूरे परिवार के निवासियों के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा.
6. एलआईसी बांड
7. आधार कार्ड
8. पासपोर्ट
9. जन्म प्रमाणपत्र
10. पैन कार्ड।
11. आवेदक के जन्म की तारीख वाले किसी भी स्कूल से स्थानांतरण का प्रमाण पत्र।
12. 10 वीं कक्षा की एक मार्क शीट यह सुनिश्चित करने के लिए कि आवेदक को कुछ शिक्षा मिली है।

राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Apply for Ration Card Online

  • ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें अपने राज्य की e district (ई डिस्ट्रिक्ट) की आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के google सर्च इंजन में ओपन करना है।
  • ई – डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट में जाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में e district और अपने राज्य का नाम लिखकर सर्च करें। जैसे – e district bihar या e district up
  • ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट खुल जाने के बाद मेनू विकल्प में डिस्ट्रिक्ट लॉगिन को चुनें। इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें। (हर राज्य के वेबसाइट पर यह विकल्प कुछ अलग भी हो सकता है )
  • अगर आपने ई डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर रजिस्टर नहीं किया तो सबसे पहले रजिस्टर कर लें। या आप किसी दूसरे व्यक्ति से जो रजिस्ट्रेशन किये है, उसके यूजरनेम एवं पासवर्ड के द्वारा भी पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।
  • ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाने के बाद दिए गए ऑनलाइन सर्विस लिस्ट में से Food and Civil Supplies (Ration Card) को सेलेक्ट कीजिये।
  • फिर अगले स्टेप में NFSA के तहत नयी प्रविष्टि या नया आवेदन विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन फॉर्म खुल जाने के बाद सबसे पहले अपना आय प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन नंबर एवं सर्टिफिकेट आईडी भरना है। ये दोनों आपके आय प्रमाण पत्र में मिलेगा।
  • अगले स्टेप में अपने क्षेत्र यानि एरिया का पूरा विवरण भरना है। फिर परिवार के मुखिया का पूरा विवरण भरें।
  • इसके बाद मुखिया जिसके नाम से नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कर रहे है, उनका पूरा एड्रेस विवरण भरना है।
  • अगले स्टेप में आपके परिवार में जितने भी सदस्य है, उनका नाम, आधार नंबर के साथ बारी – बारी से जोड़ते जाना है।
  • अब मुखिया के बैंक खाता का विवरण भरना है। यहाँ खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर एवं आईएफसी कोड ध्यान से भरें।
  • अब जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। जैसे – मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी।
  • सभी विवरण भरने के बाद एवं डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद नीचे सुरक्षित करें बटन को सेलेक्ट करके आवेदन सबमिट कर देना है।
  • जैसे ही आपका ऑनलाइन आवेदन सबमिट होगा स्क्रीन पर आपको आवेदन नंबर दिखाई देगा। इसे ध्यान से नोट कर लें।
  • अब ई डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट की मैंन मेनू में जाये और आवेदन का सम्बंधित अधिकारी को अग्रेषण विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • फिर पहले जो आवेदन नंबर को आपने नोट करके रखे थे उसे निर्धारित बॉक्स में भरें और अग्रेषित करें के विकल्प को चुनें।
  • जैसे ही सम्बंधित खाद्य अधिकारी को आवेदन अग्रेषित होगा, आपका राशन कार्ड का आवेदन जमा हो जायेगा।
  • इस तरह नए राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद 10 -15 दिनों के बाद आपको राशन कार्ड मिल जायेगा।

नोट :- अगर आपको  राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने में  कोई भी परेशानी आये या आप आवेदन सबमिट नहीं कर पा रहे है तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाइये। वहां आवेदक का विवरण और सभी जरुरी दस्तावेज माँगा जायेगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन के लिए आपसे कुछ चार्ज लिए जायेंगे। फिर नए राशन कार्ड हेतु आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जायेगा।

Ration Cards/Beneficiars under NFSA (State Wise NFSA Link NFSA राज्यवार वेब पोर्टल लिंक  )

(Click the name of State/UT to view their respective Ration Card reports)

इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी  पूरी प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

राशन कार्ड आवेदन सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करें ?

नया राशन कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करें। आवेदन करने के उपरांत आपके विभाग द्वारा आवेदन की जाँच किया जायेगा। फिर पात्रता के अनुसार आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

Q. राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?

राशन कार्ड बनने में सामान्यतयः 15 से 30 लगते हैं  लेकिन इसके लिए आवेदन एवं जमा किये गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई कमी होती है तब राशन कार्ड जारी होने में अधिक समय लग सकता है।

Q. राशन कार्ड रिजेक्ट भी होता है क्या  ?

हाँ ,अगर आवेदन एवं जमा किये गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो या पात्रता पूरी न हो |

Please Share :

Leave a Comment