Ration Card Kho Gya ab Kya Kare 2024 राशन कार्ड खो गया अब क्या करें

Ration card kho jaye to kya kare 2024 राशन कार्ड खो गया अब  क्या करें Ration Card Kho Gya : अब आप  घर बैठे  राशन कार्ड का  नकल निकाल सकते हैं और इसकी प्रक्रिया  बहुत ही आसान है। जिनके राशन कार्ड खो गए हैं या वे किसी कारण खराब हो चुके हैं ऐसे में आप चिंतित ना हो। राशन कार्ड होने पर आपको हर महीने सरकार के द्वारा दिए जाने वाले रियायती दरों पर अनाज की प्राप्ति होती है।


राशन कार्ड जिन लोगों का भी बना होता है उनकी सारी जानकारी राज्य के खाद्य विभाग की सरकारी वेबसाइट पर उपलव्द होता है और जिसके पास भी राशन कार्ड है वो गवर्नमेंट अपने द्वारा लांच की जाने वाली सभी योजनाओं का फायदा ऐसे लोगों तक पहुंचे, इसके लिए प्रयासरत रहती है।

ऐसा कई बार होता है की हमारा राशन कार्ड या तो कहीं खो जाता है या नष्ट हो जाता है तो अब Ration Card Kho Gya इन स्थिति में भी आपको घबराने की जरुरत नहीं है | राशन कार्ड नहीं मिलता है तो आप इस पोस्ट में बताये जारे हर एक स्टेप को फॉलो कर अब घर बैठे दूसरा राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Ration card kho jaye to kya kare

राशन कार्ड खो गया तो ऐसे प्राप्त करें

अगर किसी भी वजह से आपका राशन कार्ड खो गया है अथवा राशन कार्ड गुम हो गया या राशन कार्ड नष्ट हो गया है  तो आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड के द्वारा डुप्लीकेट राशन कार्ड / राशन कार्ड की दूसरी प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। डुप्लीकेट राशन कार्ड वह राशन कार्ड होता है जो राशन कार्ड खो जाने की अवस्था में आप को दिया जाता है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड में वही सारी विवरणी रहती है जो पहले के राशन कार्ड में थी जैसे – राशन कार्ड नंबर ,राशन कार्ड मुखिया का नाम , परिवार के सदस्यों की विवरणी ,राशन कार्ड के सदस्यों का फोटो इत्यादि | डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिये इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि आप डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरुरी है। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आपका डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है।

  • खोये हुए राशन कार्ड का नंबर
  • परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड की प्रतिलिपि के लिए प्रार्थना पत्र लिखना होगा जिसमें आपको आवेदन के पीछे के कारण को स्पष्ट रूप देना होगा।
  • यदि राशन कार्ड चोरी हो गया है तो एफआईआर की फोटो कॉपी।
  • निवास प्रमाण पत्र (इस के लिए आप बिजली का बिल , पानी का बिल , या फिर आधार कार्ड में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं। )

यहाँ क्लिक कर घर बैठे देखें राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रकिया शुरू, Apply for adding new member in ration card list  

डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करें

राशन कार्ड जो नष्ट हो चुके हैं या कहीं खो चुके हैं उसकी  जगह पर डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट राशन कार्ड की प्रक्रिया को समझने के लिये नीचे दी जा रही निर्देश को फॉलो करें  –

  • आप अपने राशन कार्ड की नकल / डुप्लीकेट राशन कार्ड हासिल करने के लिए खाद्य एवं रसद आपूर्ति डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर  जायें |  राज्यवार आधिकारिक वेबसाइट का लिंक आपको नीचे इसी  पोस्ट में दिया जा रहा है | 
  •  खाद्य एवं रसद डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको  राशन कार्ड नकल के लिए आवेदन करें वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंचेंगे। उसमें एप्लीकेशन फॉर्म होगा। उस एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को आप को विस्तार पूर्वक भरना है।
  • जानकारी को भरने के बाद सभी जानकारियों को क्रॉस चेक करें और सब कुछ ठीक रहता है तो उसके पश्चात आपको सबमिट वाली बटन दबा देनी है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड ओपन हो करके आ जाएगा।
  • अब आप चाहे तो राशन कार्ड को प्रिंट भी कर सकते हैं या पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके उसे भविष्य के लिये सुरक्षित भी रख सकते हैं |

डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिये ऑफलाइनआवेदन करें ​

ऊपर हमने आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन का तरीका बताया अब आप यहाँ से जो  राशन कार्ड जो नष्ट हो चुके हैं या कहीं खो चुके हैं उसकी  जगह पर डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑफलाइन माध्यम से डुप्लीकेट राशन कार्ड की प्रक्रिया को समझने के लिये नीचे दी जा रही निर्देश को फॉलो करें  –

  • अगर आपको अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करना है तो इसके लिए आपको अपने गांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत या फिर ब्लॉक में चले जाना है।
  • ब्लॉक में जाने के पश्चात आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर आपको ठीक वही जानकारी भरनी है जिस जानकारी को आपने पहले जब राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था तब भरा था। जैसे कि माता-पिता का नाम, आवेदक का नाम, खो चुके राशन कार्ड का नंबर इत्यादि।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद सभी जानकारियों को फिर से चेक करें कि सब कुछ सही है अथवा नहीं।
  • अगर सब कुछ सही है तो एप्लीकेशन फॉर्म में निश्चित जगह पर परिवार के मुखिया का रंगीन साइज का पासपोर्ट फोटो भी आप गोंद की सहायता से चिपका दें।
  • अब आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी, आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी तथा अन्य दस्तावेज को भी साथ में फोटो कॉपी के तौर पर अटैच कर देना है।
  • अब एप्लीकेशन और साथ में अटैच किए गए दस्तावेज को आपको ब्लॉक अथवा ग्राम पंचायत में बैठे हुए कर्मचारी के पास ले जाकर के जमा कर देना है।
  • अब आपको निर्धारित फीस भी जमा कर देनी है जो आपको  ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा बताया जायेगा 
  • फीस जमा करने के बाद ग्राम पंचायत अथवा ब्लॉक के कर्मचारियों के द्वारा आपके डुप्लीकेट राशन कार्ड के एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी, साथ ही दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।
  • आपके राशन कार्ड की विवरणी और सारे दस्तावेजों को सही पाए जाने पर आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी किया जायेगा |

राज्यवार ऑफलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें

उत्तर प्रदेशराजस्थानबिहार
महाराष्ट्रउत्तराखंडहरियाणा
मध्य प्रदेशकेरलमेघालय
पश्चिम बंगालझारखंडमणिपुर
छत्तीसगढअसमनागालैंड
तमिलनाडुपंजाबगोवा
ओडिशाहिमाचल प्रदेशतेलंगाना
त्रिपुराअरुणाचल प्रदेशकर्नाटक
गुजरातजम्मू और कश्मीरआंध्रप्रदेश
मिजोरमसिक्किमअंडमान और निकोबार द्वीप समूह

 

इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड खो जाने या राशन कार्ड नष्ट हो जाने पर क्या करें  इसके बारे में बताया है | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयो है तो कृपया  इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सऐप पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

डुप्लीकेट राशन कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. डुप्लीकेट राशन कार्ड  किस परिस्थिति में  निकाल सकते हैं ?

यदि आपका राशन कार्ड गुम हो जाता है, चोरी हो जाता है या किसी कारण वस क्षतिग्रस्त हो जाता है तो राशन कार्ड की नकल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए मुख्य दस्तावेज क्या है?

डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए फोन नंबर, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो की जरुरत पड़ेगी।

Q. डुप्लीकेट राशन कार्ड का नंबर क्या होता है ?

वही नंबर होता है जो आपके खो चुके राशन कार्ड पर होता है।

Q. क्या डुप्लीकेट राशन कार्ड के तहत राशन संबंधी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है ?

हाँ अगर किसी व्यक्ति का राशन कार्ड कही खो गया है तो  डुप्लीकेट राशन कार्ड के तहत आवेदन करके राशन कार्ड से जुड़े सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है।

Q. डुप्लीकेट राशन कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?

डुप्लीकेट राशन कार्ड मिलने में 15 से लेकर के 30 दिन का समय लग सकता है।

Please Share :