राशन कार्ड किसके नाम से है यह कैसे पता करें ration card kiske naam se hai yah kaise pata kare: राशन कार्ड सरकार द्वारा गरीब और आर्थिक स्थिति के कमजोर परिवारों को दी जाती है | राशन कार्ड में परिवार का मुखिया एक होता है और उसमे सदस्यों का नाम जुड़ा होता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में राशन कार्ड किसके नाम पे है और कितने लोगों को राशन मिल रहा है इसकी पूरी जानकारी देंगे। अगर आप अपने परिवार के राशन कार्ड के मुखिया या अन्य सदस्यों का नाम ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा देखें |
राशन कार्ड धारक को सरकार द्वारा कम कीमत में सरकारी राशन दुकान से राशन दी जाती है और , गरीबों के लिए सरकार गरीब कल्याण योजना के माध्यम से फ्री में राशन प्रदान करते हैं। यह योजना दिसंबर 2024 तक चलाया जायेगा जिससे गरीबों को फ्री राशन मिल सके। राशन कार्ड के माध्यम से चावल , गेहूं , शक़्कर , नमक और भी कई चीज कम कीमत में दिया जाता है। अगर आप राशन कार्ड किसके नाम से है यह पता करना चाहते है तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |
राशन कार्ड किसके नाम से है यह कैसे पता करें | kiske naam se hai Ration Card
- राशन कार्ड किसके नाम से है यह पता करने के लिये आपको सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा।
- उसके बाद इसके होम पेज के मेनू में Ration Card के अंतर्गत Ration Card Details On state Portals के विकल्प को सिलेक्ट करें।
- अब इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों का नाम खुल जायेगा जिसमे से आप अपने राज्य को सिलेक्ट करें।
- अब इसके बाद अपना जिला सिलेक्ट करें फिर नीचे दिए गए Show के बटन को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural के संख्या को यदि शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban के संख्या को सिलेक्ट करें।
- अब इसके बाद अपने राशन कार्ड का प्रकार चुने जैसे आप पात्र गृहस्थी है या अंत्योदय उसके नीचे दिए गए संख्या को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद अब राशन कार्ड का प्रकार और दुकानदार का नाम चेक करना है।
- अब अपना नाम खोजना है जिससे नाम के आगे दिए डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को सिलेक्ट करें।
- जैसे ही आप उस संख्या को सिलेक्ट करेंगे आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी।
- इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से राशन कार्ड किसके नाम से है यह पता कर सकते हैं।
इस पोस्ट को भी पढ़ें :-
सामान्य प्रश्न (FAQs)
राशन कार्ड किसके नाम से है यह कैसे पता करें ऑनलाइन ?
राशन कार्ड किसके नाम से है पता करने के लिए आप आप सरकार की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Ration Card Details On state Portals को चुने। फिर अपना राज्य और जिला चुनकर Show बटन को चुने। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र के संख्या को चुने। फिर अपने राशन कार्ड का प्रकार चुने। फिर अपने नाम के आगे दिए डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को चुने। इससे आपके सामने राशन कार्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी। इससे आप मुखिया का नाम देख सकते हैं।
राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
खाद्य विभाग राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nfsa.gov.in है। इसमें जाकर आप राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें ?
राशन कार्ड की लिस्ट चेक करने के लिए आप पहले खाद्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाएँ वहाँ अपना राज्य सिलेक्ट करके सभी जानकारी भरकर लिस्ट चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड पर क्या-क्या सामान मिलता है?
राशन में मुख्य रूप से – गेहू, चावल, बाजार, दाल ,मक्का, केरोसिन आदि I लेकिन कभी किसी उत्सव के समय NFSA द्वारा राशन कार्ड धारकों को अन्य सामग्री भी वितरित की जाती है | यह राज्य के अनुसार अलग हो सकता है।
राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर 1967 है। इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप शिकायत भी दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा यदि उचित मूल्य दुकान के मालिकों को कोई भी समस्या आती है तो वह 9717198833 या 9911698388 पर संपर्क कर सकते हैं |
इस पोस्ट को भी देखें :-
Baban.yadav