Ration KYC Check : राशन कार्ड में केवाईसी कैसे चेक करें 2024

अगर आप राशन कार्ड धारक हैं या आपने हाल ही में नया राशन कार्ड बनाया है तो खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए कहा है। बहुत से लोगों ने अपने राशन कार्ड का केवाईसी करवा लिया है। लेकिन कई ऐसे राशन कार्ड धारक भी है, जिनके राशन कार्ड में केवाईसी अधूरा है। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड में केवाईसी नहीं करवाया है तो इस पोस्ट में दी जा रही पूरी जानकारी देखें |

सरकार द्वारा राशन कार्ड में केवाईसी करने के लिये ऑनलाइन सुविधा उपलव्द की गयी है जिसके माध्यम से कोई भी राशन कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल पर राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) हुआ है या नहीं चेक कर सकते है। इसके बाद अगर किसी सदस्य का केवाईसी नहीं हो तो राशन दुकान में जाकर बहुत आसानी से केवाईसी प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं | इसलिये आप इस आर्टिकल राशन कार्ड में केवाईसी कैसे चेक करें 2024 में दी जा रही पूरी जानकारी देखें |

ration card kyc check

राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं ऐसे पता करें ऑनलाइन | Ration Card KYC Check Status

Step #1 : राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक ऐप Mera Ration_App (National Informatics Centre, FCA Division) को डाउनलोड करना होगा। या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का चयन कर आप इस ऐप को डाउनलोड करें | जैसा यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

ration card kyc check

Step #2 : Mera Ration ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कीजिए और अपनी भाषा हिंदी या इंग्लिश चुनें। फिर एप्लीकेशन की होम स्क्रीन पर Aadhaar Seeding विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

ration card kyc check

Step #3 : इसके बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड नंबर एवं आधार नंबर का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ पर दोनों में से कोई भी एक विकल्प को चुनें और नंबर (आधार कार्ड या राशन कार्ड का) एंटर करके Submit कर दीजिए।

ration card kyc check

Step #4 : जैसे ही नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर राशन कार्ड धारक की पूरी जानकारी दिखाई देगा। यहां मेंबर (सदस्य) के नाम के सामने आधार सीडिंग स्टेटस दिखाई देगा। यहाँ आप राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं चेक कर सकते है।

ration card kyc check

इस तरह आप बहुत आसानी से राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) चेक कर सकते है। अगर किसी सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ हो तब आप जल्दी से उनका केवाईसी प्रक्रिया पूरा करवाइये।

इस पोस्ट को भी देखें –

राशन कार्ड केवाईसी सामान्य प्रश्न (FAQs)

राशन कार्ड में केवाईसी कैसे चेक करें ऑनलाइन ?

राशन कार्ड में केवाईसी चेक करने के लिए मेरा राशन एप्प डाउनलोड कीजिये। इसके बाद इसे ओपन करके भाषा सेलेक्ट करें। फिर होमपेज में Aadhaar Seeding के विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। अपना आधार कार्ड नंबर या राशन कार्ड नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर राशन कार्ड की जानकारी खुल जाएगी। यहाँ आप राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) हुआ है या नहीं ये चेक कर सकते है।

राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं कैसे पता चलेगा ?

राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं ये पता करने के लिए खाद्य विभाग ने मेरा राशन एप्प उपलब्ध कराया है। जिसके द्वारा आप अपने राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर के द्वारा केवाईसी चेक कर सकते है। इसके अलावा आप राशन दुकान में भी केवाईसी की जानकारी ले सकते है।

राशन कार्ड में केवाईसी नहीं होने पर क्या होगा?

राशन कार्ड में केवाईसी नहीं होने पर राशन दुकान से राशन मिलना बंद हो जायेगा। क्योंकि खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ तो जितना जल्दी हो सकें केवाईसी करवाइये।

राशन कार्ड में ई-केवाईसी क्या है?

ई-केवाईसी या इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर अनिवार्य रूप से वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा केवाईसी की जाती है । इसलिए, ईकेवाईसी तब होता है जब अधिकृत संगठन और एजेंट आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ग्राहक की पहचान और पते को डिजिटल रूप से सत्यापित करते हैं।

Please Share :

Leave a Comment