राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें : सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों जिसमे मुख्य रूप से गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों शामिल होते हैं उन्हें राशन दिया जाता है | राशन कार्ड के द्वारा किसी भी राशन दुकान से निर्धारित मात्रा में अनाज जैसे की – गेहूं, चावल चीनी, चना, तेल और नमक प्राप्त कर सकता है। लेकिन कई लोगों को गेहूं नहीं मिल रहा है। ऐसे में अधिकांश लोगों के मन में ये सवाल आता है कि हम भी अपने राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें ? यहाँ हम इसी की जानकारी देंगे।
खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का लाभ सिर्फ केवल गरीब , श्रमिक वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ही दिया जाता है | राशन कार्ड के अलग अलग प्रकार होते है जैसे – गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को बीपीएल राशन कार्ड। गरीबी रेखा से ऊपर वालों को एपीएल कार्ड। राज्य के सरकार द्वारा उन्हें भी राशन कार्ड जारी किया जाता है तो राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं | अगर आपको राशन में गेंहू भी चालू करवाना है तब आपका नाम NFSA योजना में जुड़ा होना चाहिए।
अगर आप राशन कार्ड की सभी पात्रता को पूरा करते हैं फिर भी आपको राशन कार्ड में गेंहू नहीं मिलता है तब आप आवेदन देकर इसे चालू करवा सकते है। लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण परेशान होते रहते है। इसलिए Ration card me gehu kaise chalu kare यह जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |
राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करवाएं महत्वपूर्ण लिंक
पोस्ट का नाम | राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें |
विभाग | NFSA |
लाभार्थी | राशन कार्ड हितग्राही |
आवेदन फॉर्म | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | nfsa.gov.in |
राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करवाएं ?
- सबसे पहले गेंहू चालू करने का खाद्य सुरक्षा फॉर्म प्राप्त करें। आप यहाँ क्लिक करके ये फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।
- अब फॉर्म को प्रिंट कर लें। इसके बाद अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तब ग्रामीण फॉर्म भरें। अगर आप शहरी क्षेत्र में निवास करते है तब शहरी फॉर्म को भरें। हमने दोनों क्षेत्रों का फॉर्म उसमें दिया है।
- आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, मुखिया के परिवार का पूरा विवरण साफ साफ शब्दों में भरें।
- फॉर्म को पूरी तरह भरने के उपरांत आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएं।
- आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, श्रमिक कार्ड आदि जरुरी दस्तावेज की कॉपी लगाएं।
- आवेदन फॉर्म में ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान या या नगर पंचायत अध्यक्ष से अनुमोदन हेतु सील एवं हस्ताक्षर जरूर का करवा लें।
- इस तरह तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित खाद्य विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
- आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपका नाम भी खाद्य सुरक्षा में जुड़ जायेगा। इसके बाद आपको भी गेंहू मिलने लगेगा।
- आप इससे सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिये खाद्य विभाग कार्यालय में संपर्क करें।
राशन कार्ड में गेंहू चालू करवाने हेतु किये गए आवेदन का स्टेटस चेक कैसे करें ?
खाद्य सुरक्षा फॉर्म के द्वारा आवेदन करने के बाद आप इसका स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते है। आप घर बैठे पता कर सकते है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़ गया है या नहीं। इसके लिए नीचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करें | जो इस प्रकार है –
- सबसे पहले हमने खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट में जाना है।वेबसाइट में जाने के लिये क्लिक करें – – nfsa.gov.in
- खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट खुल जाने के बाद Ration Cards विकल्प को चुनें। फिर Ration Card Details On State Portals विकल्प में जाना है।
- अब सभी राज्यों का नाम लिस्ट में दिखाई देगा। आप जिस राज्य से है उसका नाम यहाँ सेलेक्ट करें।
- राज्य सेलेक्ट करने के बाद स्टेट पोर्टल खुलेगा। इसमें अपने जिला का नाम चुनें।
- फिर अपने ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम या राशन दुकान का नाम चुनें।
- अब राशन कार्ड लाभार्थी सूची में अपने नाम को खोजें। नाम मिल जाने पर राशन कार्ड क्रमांक को चुनें।
- इसके बाद आपका राशन कार्ड विवरण खुल जायेगा। सबसे ऊपर खाद्य सुरक्षा का प्रकार लिखा मिलेगा। अगर वहां हाँ है तब आपका नाम जुड़ चुका है। अगर Not Available शो कर रहा है तब आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ा है।
नोट – खाद्य सुरक्षा का लाभ श्रमिक वर्ग एवं कमजोर आय वर्ग के लोगों को दिया जाता है। अगर आप राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते है तब आपका नाम नहीं जुड़ेगा। अलग – अलग राज्यों में राशन कार्ड से गेहूं चालू करवाने की प्रक्रिया अलग – अलग हो सकती है। कृपया आप अपने नजदीक के खाद्य कार्यालय में जाकर इसके बारे में पता जरूर करें।
राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें संक्षिप्त जानकारी –
आसान से शब्दों में अगर आपको राशन कार्ड से गेहूं चालू करना है तो सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म nfsa.gov.in की वेबसाइट से प्राप्त करना है | इसके बाद फॉर्म को भरें और पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कीजिये। अब तैयार किये गए फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में आ जाने के बाद आपको भी राशन में गेंहू मिलने लगेगा।
इस पोस्ट को देखें – घर बैठे बनवा सकते हैं Ration Card, केंद्र सरकार 2023 में भी फ्री में देती रहेगी अनाज
राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q. क्या सरकार 2024 में फ्री राशन के साथ अधिक गेहूं देगी ?
NFSA के तहत एक निर्धारित मात्रा में राशन का वितरण FCI के द्वारा किया जाता है | सरकार कोरोना के समय से फ्री राशन का स्कीम राशन कार्ड धारकों को दे रही है | सरकार राशन में गेहूं, चावल चीनी, चना, तेल और नमक प्रदान करती है जो राज्य के अनुसार अलग भी हो सकता है | सरकार अपने निर्देश के अनुसार राशन कोटा में वृधि कर सकते है |
Q. राशन कार्ड में गेहूं चालू करवाने का फॉर्म कहाँ मिलेगा ?
राशन कार्ड से गेहूं चालू करवाने का फॉर्म आपको नजदीकी राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय या ग्राहक सेवा केंद्र में मिल जायेगा। आप अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में भी फॉर्म चेक कर सकते है।
Q. राशन कार्ड में गेहूं कितना मिलेगा ?
राशन कार्ड में गेहूं 2 किलो प्रति यूनिट के अनुसार मिलेगा। ये मात्रा अलग – अलग राज्य के अनुसार अलग हो सकता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री गेहूं भी प्रदान किया जाता है। योजना में बदलाव के अनुसार गेहूं की मात्रा में बदलाव हो सकता है।
Q. राशन कार्ड में गेहूं मिलना बंद हो गया है क्या करें ?
राशन कार्ड में गेहूं पाने के लिए आपका नाम खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में होना चाहिए। इसके लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर खाद्य विभाग में जमा करें। जैसे ही आपका नाम खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में शामिल होगा, आपको भी गेहूं मिलने लगेगा।
इस पोस्ट को भी देखें :-
जुना रेशन कार्ड चालू आहे नाही
Muje bhi ration card vapas choolha krna h
Hame bhi chalu karana he kaya kare