राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन फॉर्म 2024

Ration card se naam hatwane ke liye aavedan form राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन फॉर्म: राशन कार्ड में नाम शामिल करना हो  ,सुधार करना हो  या किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड लिस्ट में से हटाना हो  आज के समय में एक आम कार्य हो चूका है | यहाँ हम जानेंगे की  अगर हमें राशन कार्ड से किसी का नाम डिलीट करवाना हो या हटवाना हो (Remove name from Ration Card) तब इसके लिए कौन सा निर्धारित फॉर्म को भरकर आपको जमा करना होता है।


राशन कार्ड खाद्य विभाग ने  यह सुविधा  ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब आपको आवेदन पत्र को सादे कागज में लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपकी सुविधा के लिए हमने यहाँ राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र pdf  का फाइल दिया है । आप इसे डाउनलोड करके और सही सही  भरकर सम्बंधित विभाग में जमा कर सकते हो।इस पोस्ट को पूरा पढ़ आप इसकी जानकारी ले सकते है |

Ration card se naam hatwane ke liye aavedan form

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र से सम्बंधित जानकारी

पोस्ट का नामराशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन फॉर्म
फॉर्म टाइपपीडीऍफ़
वर्ष2024
डाउनलोड फॉर्मयहाँ क्लिक करें
विभागखाद्य विभाग
आधिकारिक वेबसाइटnfsa.gov.in

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन फॉर्म का pdf –

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन कैसे लिखें

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन लिखने की जरुरत नहीं है। ये आवेदन पत्र पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इस पीडीऍफ़ फाइल की डाउनलोड लिंक हमने ऊपर दिया हुआ है। आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद इसे भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। 

राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं इसकी प्रक्रिया

सबसे पहले ऊपर दी जा रही लिंक से आवेदन पत्र के pdf फाइल  को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटाने के लिए आपको राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र के pdf में सही सही जानकारी देनी होगी | जिसकी प्रक्रिया को आप नीचे देख सकते है –

  • सबसे पहले राशन कार्ड से नाम हटाने का फॉर्म को अच्छे से भरें। इस फॉर्म में राशन कार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, और जिस सदस्य का नाम कटवाना ही उसका नाम लिखें।
  • राशन कार्ड से नाम क्यों कटवाया जा रहा है उसका कारण भी देना होगा। जैसे – मृत्यु या विवाह या अन्य। इसके साथ ही नाम हटाने का कारण से सम्बंधित दस्तावेज जैसे – विवाह प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र भी आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा।
  • सम्बंधित दस्तावेज के साथ तैयार किये गए आवेदन पत्र को सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। आपके आवेदन और दस्तावेज की जाँच उपरांत उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा।
  • ध्यान दें कि किसी कारणवश या गलती से आपने किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से कटवा दिया है तब उसका नाम फिर से जुड़वाने के लिए आपको नया फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – राशन कार्ड में नाम ऐड फॉर्म PDF

इस तरह से आप राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन फॉर्म pdf में डाउनलोड कर उसे संबधित कार्यालय में जमा कर राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटा सकते हैं |हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो कृपया इस पोस्ट को facebook ,twitter और whatsappपे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

Leave a Comment