राशन कार्ड स्टेटमेंट चेक करें ऐसे 2024 में (कितना राशन किसको मिला ?)

राशन कार्ड धारक को कितना चावल मिला ,कितना गेहूं मिला और कौन सा सामान कितना मिला इसके लिये खाद्य विभाग की नई सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है इस नई सर्विस के द्वारा आप घर बैठे ही राशन कार्ड लिस्ट , राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना, राशन कार्ड में नाम जोड़ना जैसी सुविधाओं को आम जनता के लिये उपलव्द किया गया है| अगर आप भी राशन कार्ड धारक को कितना चावल मिला ,कितना गेहूं मिला और कौन सा सामान कितना मिला इसकी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी जा रही पूर्ण जानकारी देखें |

राशन कार्ड स्टेटमेंट चेक करने से आपको यह पता लगेगा की प्रतिमाह आपको निर्धारित मात्रा में एवं पात्रता के अनुसार राशन मिल रहा है। क्योंकि कई लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण राशन दुकानदार कम राशन दे देता है तो आप राशन कार्ड का स्टेटमेंट चेक कर इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | इसलिये आप इस आर्टिकल राशन कार्ड स्टेटमेंट चेक करें ऐसे 2024 में में दी जा रही पूरी जानकारी देखें |

ration card statement check

राशन कार्ड स्टेटमेंट चेक करें ऐसे 2024 में.

Step #1 : राशन कार्ड स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक ऐप Mera Ration_App (National Informatics Centre, FCA Division) को डाउनलोड करना होगा। या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का चयन कर आप इस ऐप को डाउनलोड करें | जैसा यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

ration card statement check
ration card statement check

Step #2 : मेरा राशन ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिए। फिर अपने अनुसार भाषा सेलेक्ट करें। अब एप्लीकेशन का होम पेज खुल जाएगा। राशन कार्ड का स्टेटमेंट चेक करने के लिए यहां लाभार्थी लेन देन विकल्प को सेलेक्ट कीजिए।

ration card statement check
ration card statement check

Step #3 : इसके बाद आपसे आपका राशन कार्ड नंबर पूछा जाएगा। यहाँ दिए गए बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर भरिये और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।

ration card statement check
ration card statement check

Step #4 : जैसे ही आपका राशन कार्ड नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर राशन कार्ड का स्टेटमेंट खुल जाएगा। यहां पर राशन कार्ड धाराक का व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगा। इसके साथ ही पिछले 6 महीने का लेनदेन विवरण यानी चावल और गेहूं कितना लिया गया है, उसका पूरा स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

ration card statement check
ration card statement check

Step #5 : इस तरह आप घर बैठे इस एप्प के द्वारा अपने राशन कार्ड नंबर से स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके द्वारा आप यह पता कर सकते हैं कि कौन से महीने में आपको कितना राशन मिला है।

इस पोस्ट को भी देखें –

राशन कार्ड स्टेटमेंट चेक सामान्य प्रश्न (FAQs)

राशन कार्ड स्टेटमेंट चेक कैसे करें 2024 में ?

राशन कार्ड का स्टेटमेंट चेक करने के लिए अपने मोबाइल में Mera Ration_App (National Informatics Centre, FCA Division) डाउनलोड कीजिए। इसके बाद भाषा सिलेक्ट करके होम पेज पर लाभार्थी लेनदेन विकल्प को सेलेक्ट कीजिए। फिर अपना राशन कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें। जैसे ही राशन कार्ड नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर पिछले 6 महीना का स्टेटमेंट खुल जाएगा। यहां आप अपने राशन कार्ड का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड में कितना चावल गेहूं मिलता है चेक कैसे करें?

राशन कार्ड में कितना चावल गेहूं मिलता है इसे चेक करने के लिए मेरा राशन ऐप डाउनलोड करें। अब इसे ओपन करके लाभार्थी लेनदेन विकल्प को सेलेक्ट कीजिए। फिर अपने राशन कार्ड नंबर वेरीफाई करके राशन कार्ड में कितना चावल गेहूं मिलता है इसे चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड में कम राशन दिया जाता है क्या करें?

अगर आपका राशन कार्ड में कम राशन दिया जाता है, तो राशन दुकानदार से पात्रता के अनुसार राशन देने के लिए कहिए। अगर राशन दुकानदार फिर भी सही मात्रा में एवं पात्रता के अनुसार राशन नहीं दे रहा है, तब खाद्य विभाग में लिखित शिकायत कीजिए।

Please Share :

Leave a Comment