Ration Card Unit : राशन कार्ड का यूनिट ऑनलाइन कैसे चेक करें 2024

Ration Card Unit : राशन कार्ड का यूनिट ऑनलाइन कैसे चेक करें 2024 : राशन कार्ड धारकों को राशन यूनाइट के हिसाब से मिलता है | 1 यूनिट मतलब एक व्यक्ति यानि की कम यूनिट में कम राशन एवं ज्यादा यूनिट में ज्यादा राशन |अगर आप एक राशन कार्ड धारक है, तब आपको यूनिट संख्या को जरूर चेक करना चाहिए। ताकि परिवार के किसी सदस्य का नाम छूट जाने पर उसे भी राशन कार्ड में जुड़वा सकें। क्या आपको यह मालूम है की आपके राशन कार्ड के अनुसार कितना यूनिट राशन मिलेगा |


खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जांनकारी को ऑनलाइन उपलव्द कर दिया है जहाँ से आप राशन कार्ड का यूनिट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे |अगर आपको ज्यादा राशन चाहिए तब सबसे पहले अपने कार्ड में यूनिट चेक करना चाहिए। ताकि किसी का नाम छूट जाने पर उसे शामिल करवा सकें। राशन कार्ड में यूनिट ऑनलाइन चेक (ration card unit check online 2024 ) के इस ऑनलाइन सुविधा का पता अधिकतर राशन कार्ड धारकों को नहीं है जिस वजह वो इस सरकारी योजन का लाभ नहीं ले पाते | आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ आसानी से राशन कार्ड का यूनिट ऑनलाइन कैसे चेक कर सकेंगे , आईये जानते है ?

ration card ka unit check

राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करें ? Check Ration Card Unit

स्टेप-1 सबसे पहले nfsa.gov.in वेबसाइट खोलें

राशन कार्ड का यूनिट चेक करने के लिए लिए सबसे पहले हमें राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें ।

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें

खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको बहुत जारे मेनू / option का  विकल्प दिखाई देगा। चूँकि आपको January 2023 New Ration Card List चेक करना है, इसलिए यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

nfsa Ration Card list,e ration card

स्टेप-3 राज्य का नाम सेलेक्ट करें

अब इसके बाद भारत के सभी राज्यों की लिस्ट स्क्रीन में आपको दिखाई देगा। यहाँ हम जिस राज्य से है, उस राज्य का नाम खोजना है। आपका राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

nfsa up ration card list online

स्टेप-4 अपना जिला चुनें।

जैसे ही आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करेंगे, आपके राज्य का स्टेट पोर्टल खुल जायेगा। यहाँ आपको सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। आपको अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है।

स्टेप-5 अपना ब्लॉक चुने।

अब स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी का ऑप्शन आएगा। आप जिस क्षेत्र से है उस क्षेत्र के ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। जैसे – कोई शहरी क्षेत्र में निवास करते है तब शहरी ब्लॉक एवं कोई ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है तब ग्रामीण ब्लॉक का नाम चुनें।

स्टेप-6 अब आप ग्राम पंचायत चुनें।

जैसे ही आप  ब्लॉक चुनेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ आपको अपना ग्राम पंचायत का नाम खोजकर उसे सेलेक्ट करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

स्टेप-7 राशन कार्ड के प्रकार को चुनें

अगले स्टेप में राशन दुकान का नाम एवं राशन कार्ड का प्रकार आएगा। यानि पात्र गृहस्थी, अंत्योदय। आपका राशन कार्ड जिस प्रकार का उसे सेलेक्ट करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 

स्टेप-8 डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को चुनें

राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या मिलेगा। यूनिट चेक करने के लिए आपको इसी संख्या को सेलेक्ट करना है।

ration card unit check online

स्टेप-9 राशन कार्ड यूनिट चेक करें

जैसे ही डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को चुनेंगे, आपके राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी खुल जाएगी। इसमें राशन कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का का नाम आदि विवरण मिलेगा। इसके साथ सदस्यों की कुल संख्या भी दिखाई देगा। यही आपके राशन कार्ड का यूनिट है। नीचे सदस्यों का पूर्ण विवरण भी चेक कर सकते है।

ration card unit check online

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Apply for Ration Card Online 2023

सामान्य प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड धारक को कितना राशन मिलता है कैसे चेक करें ?

राशन कार्ड धारक को कितना राशन मिलता है यह चेक करने के लिए सबसे पहले nfsa की वेबसाइट खोलें। अब अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। अब आपके गांव को चुनें, जिससे राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें अपना नाम खोजें और नाम के सामने राशन कार्ड नंबर को चुनें। अब आपके राशन कार्ड की डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ आप देख सकते है कि आपको कितना राशन मिलता है।

राशन कार्ड में नए यूनिट कैसे जोड़े ?

राशन कार्ड में नए यूनिट जोड़ने के लिए सबसे पहले यूनिट जोड़ने वाला आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। ये फॉर्म आपको खाद्य विभाग में या ऑनलाइन मिल जायेगा। इसके बाद फॉर्म को भरें और नए सदस्य का डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ लगा दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच के उपरांत आपके राशन कार्ड में नए यूनिट जुड़ जायेगा।

राशन कार्ड से यूनिट कैसे हटाए ?

राशन कार्ड से यूनिट हटाने के लिए खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। इसके बाद जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाना चाहते है, उसका डॉक्यूमेंट और नाम हटाने का कारण लिखें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा करें। आपके आवेदन की जांच के बाद राशन कार्ड से यूनिट हट जायेगा यानि आपके राशन कार्ड में यूनिट कम हो जायेंगे।

इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड का यूनिट ऑनलाइन कैसे चेक करें  बताया है | अब कोई भी राशन कार्ड धारक ये पता कर पायेगा कि उन्हें कितने सदस्यों का राशन मिलता है। यह पोस्ट सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को facebook,twitter,instagram और whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

Leave a Comment