Search Punjab Ration Card With Aadhar Card & RC Number

पंजाब सरकार के खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन सर्च करने की सुविधा पंजाब के आधिकारिक वेब पोर्टल पर दी गयी है जहाँ से पंजाब का हर एक नागरिक  आधार कार्ड और राशन कार्ड नंबर के द्वारा पंजाब राशन कार्ड सर्च कर सकता है | अगर पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम नहीं मिले तब आप आधार कार्ड के द्वारा इसे सर्च कर सकते है। इसके साथ ही राशन कार्ड नंबर के द्वारा भी ऑनलाइन डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे।


Punjab ration card search with aadhar card & rc number के लिये आपको  पंजाब सरकार ने आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा जहाँ से आप अपना राशन कार्ड सर्च कर सकते हैं | ऑनलाइन पंजाब राशन कार्ड सर्च करने की इस सुविधा का पता अधिकतर लोगों को नहीं हैं जिस कारण वो इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ आप  aadhar card & rc number se punjab ration card search कर सकेंगे |

Punjab Ration Card Search With Aadhar Card & RC Number

Search Ration Card With Aadhar Card Punjab

स्टेप 1 – आधिकारिक वेब पोर्टल पर जायें – अगर आप पंजाब राशन कार्ड अपने आधार कार्ड से सर्च करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको department of food civil supplies and consumer affairs की ऑफिसियल वेबसाइट ercms.punjab.gov.in को गूगल ब्राउज़र में ओपन करना है। इसके बाद ऊपर मेनू में Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर इसके नीचे Know Your Ration Card के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Punjab Ration Card Search With Aadhar Number

स्टेप 2 – कैप्चा कोड को वेरीफाई करें – इसके बाद स्क्रीन पर कैप्चा कोड वेरिफिकेशन आएगा। यहाँ दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और Verify बटन को सेलेक्ट करें।

Search Punjab Ration Card With Aadhar Number

स्टेप 3 – आधार नंबर सबमिट करें और View Report पर क्लिक करें – अब सबसे पहले अपना 12 अंको का आधार नंबर भरें। इसके बाद Report Name सेलेक्ट करें। दोनों डिटेल्स भरने के बाद View Report के ऑप्शन को चुनें।

Aadhar Number se Punjab Ration Card Search

जैसे ही आधार नंबर भरकर सबमिट करेंगे, आपके राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी स्क्रीन में खुल जायेगा। इसमें आप पूरी डिटेल्स चेक कर सकते है।

Search Ration Card With RC Number Punjab

स्टेप 1 – आधिकारिक वेब पोर्टल पर जायें – राशन नंबर के द्वारा पंजाब राशन कार्ड सर्च करने के लिए भी department of food civil supplies and consumer affairs की ऑफिसियल वेबसाइट ercms.punjab.gov.in में जाना है। इसके बाद मेनू में Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके नीचे Ration Card Search with RC Number के ऑप्शन को चुनें।

Search Punjab Ration Card With RC Number

स्टेप 2 – कैप्चा कोड को वेरीफाई करें –इसके बाद स्क्रीन पर कॅप्टचा कोड वेरीफाई करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ दिए गए कॅप्टचा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और Verify ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Punjab Ration Card Search With RC Number

स्टेप 3 – राशन कार्ड नंबर सबमिट करें और View Report पर क्लिक करें –अब दिए गए निर्धारित बॉक्स में अपना राशन कार्ड का नंबर भरें। इसके बाद View Report के ऑप्शन को चुनें।

RC Number se Punjab Ration Card Search

स्टेप 4 – राशन कार्ड की विवरणी देखें – जैसे ही राशन कार्ड नंबर भरकर सर्च करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी। इसमें आप राशन कार्ड से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी जैसे – राशन कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम आदि देख सकते है। विवरणी इस प्रकार से आएगा –

Punjab Ration Card Search With RC Number Print

इस पोस्ट में हमने आपको Search Punjab Ration Card With Aadhar Card & RC Number इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | धन्यवाद |

Please Share :