श्रमिक कार्ड का पैसा गूगल पर कैसे चेक करें 2024

श्रमिक कार्ड धारक को सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) रखने वाले वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण के लिए सरकार भत्ता जारी करती है और यह भत्ता सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। मगर बहुत से लोगो को श्रमिक कार्ड में कितना पैसा आया है चेक करने का तरीका पता नहीं होता है जिसके कारण चेक कराने के लिए बार बार बैंक जाते है। अगर आप भी श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें और श्रम कार्ड के नई लिस्ट का का पैसा किसे मिला की जानकरी चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकरी देखें |


श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार द्वारा यह पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में दिया जाता है जो श्रमिक कार्ड धारक रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक एवं मोबाइल नंबर देते हैं |लेकिन अभी तक बहुत से लोगो को पैसा नहीं मिल पाया है। मगर इन सभी लोगो को बहुत जल्दी श्रमिक कार्ड का पैसा मिलने वाला है इसलिए सरकार ने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए वेबसाइट शुरू किया है। ताकि किसी भी नागरिक को चेक कराने के लिए बैंक के चक्कर लगाना ना पड़े। इसलिए आप इस पोस्ट श्रमिक कार्ड का पैसा गूगल पर कैसे चेक करें में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

E Shram Card Payment Status Check Online

Shramik Card Payment Check Important Details

पोस्ट का नामश्रमिक कार्ड का पैसा गूगल पर कैसे चेक करें
योजना का संचालनकेंद्र और राज्य सरकार द्वारा
विभागश्रम और रोजगार मंत्रालय
पेमेंट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीनागरिक
आधिकारिक वेबसाइटClick here

श्रमिक कार्ड का पैसा गूगल पर कैसे चेक करें

  • श्रमिक कार्ड का पैसा गूगल पर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.inको ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Shram Card portal

  • इसके बाद सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसके होम पेज में know your payments के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है फिर नीचे वाले बॉक्स में कन्फर्म करने के लिए फिर से बैंक खाता नंबर भरना है।
  • बैंक खाता नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है एवं कब कब आया है सभी का विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है और बैंक के चक्कर लगाने से बच सकते है।

ई-श्रम कार्ड का फायदा किसे मिल रहा है ?

ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिल रहा है. जिसमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं|

इस पोस्ट को भी देखें –

श्रमिक कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)

श्रमिक कार्ड का पैसा गूगल पर कैसे चेक करें ?

श्रमिक कार्ड का पैसा गूगल पर चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करना होगा। इसके बाद know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर आपका जिस बैंक में खाता खुला है उस बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है। फिर कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके बैंक अकाउंट के सारी डिटेल SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

नया श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक एवं मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।

श्रमिक की नई सूची में नाम कैसे देखें ?

सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करना होगा उसके बाद श्रमिक के विकल्प में जाने पर श्रमिकों की सूची जनपदवार / ब्लॉकवार के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनकर आप श्रमिक कार्ड की नई सूची में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड में नाम पता कैसे सुधारे मोबाइल से ?

सबसे पहले सरकार की वेबसाइट ehsram.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा इसके बाद UPDATE के ऑप्शन को सेलेक्ट करके श्रमिक कार्ड में नाम पता सुधार सकते है।

श्रमिक कार्ड की नई किस्त कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट pfms.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद know your payments के विकल्प को चुनना आसानी से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करे मोबाइल से ?

श्रमिक कार्ड में सुधार करने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद UPDATE के विकल्प को चुनकर श्रमिक कार्ड में आसानी से सुधार कर सकते है।

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे मिलते है ?

श्रमिक कार्ड धारक को देश के कई राज्यों में 2000 रूपए देने की घोषणा किया था जिसे 1-1 हजार के दो किस्तों में ट्रांसफर कर चुके है।

ई श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं आया क्या करें ?

अगर आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो पहले आप अपने बैंक में जायें वहां से जानकारी लें। उसके बाद श्रमिक कार्ड में सुधार करके अपडेट करें।

Please Share :

1 thought on “श्रमिक कार्ड का पैसा गूगल पर कैसे चेक करें 2024”

Comments are closed.