श्रमिक कार्ड का पैसा नही आया तो करें यह काम तुरंत मिलेगा पैसा

श्रमिक कार्ड धारक को 1 – 1 हजार के दो किस्तों में 2000 रूपए दिये जा रहे हैं | श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार द्वारा यह पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में दिया जाता है जो श्रमिक कार्ड धारक रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक एवं मोबाइल नंबर देते हैं | लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है जिसके कई कारण हो सकते है | अगर आपको भी अभी तक श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो आपको श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे मिलेगा और श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला शिकायत कैसे करें इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है|


आज भी देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जिसे श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है और ना ही श्रमिक कार्ड से किसी योजना का लाभ मिल रहे है। जिसके समाधान के लिये सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। ताकि जितने भी लोगो को श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिल रहे है वो घर बैठे शिकायत कर सके और अपना पैसा प्राप्त कर सके। इसलिए आप इस पोस्ट श्रमिक कार्ड का पैसा नही आया तो करें यह काम में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

shramik card payment not received

E Shram Card Payment Check Important Details

पोस्ट का नामश्रमिक कार्ड का पैसा नही आया तो करें यह काम तुरंत मिलेगा पैसा 2024
योजना का संचालनकेंद्र और राज्य सरकार द्वारा
विभागश्रम और रोजगार मंत्रालय
साल2024
पेमेंट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीनागरिक
आधिकारिक वेबसाइटpmfs.nic.in

श्रमिक कार्ड का पैसा बैंक खाते में भेजा गया की नहीं ऐसे चेक करें

  • श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.inको ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Shram Card portal
  • इसके बाद सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसके होम पेज में know your payments के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है फिर नीचे वाले बॉक्स में कन्फर्म करने के लिए फिर से बैंक खाता नंबर भरना है।
  • बैंक खाता नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है एवं कब कब आया है सभी का विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है और यह जान सकते हैं आपके खाते में श्रमिक कार्ड का पैसा आया की नहीं |

श्रमिक कार्ड का पैसा नही आया है तो करें यह काम

  • अगर आपका नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में है और आपको अभी तक श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो इसके लिए आपको अपने उस बैंक के ब्रांच में जाना होगा जिसका नाम यहां पर बैंक सिडिंग स्टेटस में दिखाई दे रहा था।
  • वहां पर आपको कर्मचारी को अपना आधार मैपिंग सर्विस को इनेबल करने के लिए कहना होगा।
  • उसके लिए वह आपको एक फॉर्म देंगे। उस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा और फॉर्म को आपको बैंक में जमा कर देना है।
  • फॉर्म जमा करने के 24 घंटे के अंदर ही आपके आधार मैपिंग सर्विस को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। जिसके बाद आपके इस श्रम कार्ड का पैसा आपको मिल जाएगा।
  • आपके आधार मैपिंग सर्विस को इनेबल किया गया है या नहीं यह देखने के लिए भी उपरोक्त बताए गई प्रक्रिया को दोबारा दोहरा सकते हैं।
  • अगर आपका आधार मैपिंग सर्विस एक्टिवेट कर दिया जाता है तो Bank Seeding Status के सामने आपको in activate के जगह activate दिखाई देगा।

अगर श्रमिक कार्ड में नाम , पता , खाता नम्बर या मोबाइल नंबर गलत होने के कारण पैसा नहीं मिला है तो नीचे बताये गए तरीके से अपना श्रमिक कार्ड घर बैठे सुधार सकते है।

  • सबसे पहले श्रमिक कार्ड में सुधार करने के लिए श्रम विभाग की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा – Shramik Portal
  • लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर श्रम विभाग का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको register on e-shram के सेक्शन में already registered update के ऑप्शन होगा जिसे चुनना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको श्रमिक कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है फिर कैप्चा कोड भरकर send otp के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर otp आएगा जिसे भरकर verify कर लेना है।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर send otp के ऑप्शन को चुनने के बाद फिर otp आएगा जिसे भरकर validate के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे चेक बॉक्स में टिक लगाकर update e kyc information के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद आपको सामने दो ऑप्शन आएगा जिसमे आपको update profile के ऑप्शन को चुनना है फिर श्रमिक कार्ड में सुधार करके submit कर देना है।

श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं जारी किया गया है तो शिकायत ऐसे करें

श्रमिक कार्ड की शिकायत करने की प्रक्रिया

  • श्रम विभाग की हेल्पलाइन नम्बर – 18001800999
  • श्रमिक विभाग की एक और हेल्पलाइन नम्बर – 14434

इस पोस्ट को भी देखें –

श्रमिक कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)

श्रमिक कार्ड का पैसा नही आया क्या करें ?

अगर श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो हो सकता है आपको पैसा जारी ही न किया गया हो जिसका मुख्य कारण आपके श्रमिक कार्ड में रजिस्ट्रेशन के दौरान गलत एंट्री हो जैसे – नाम ,पता , खाता नम्बर या मोबाइल नंबर | अन्य कारण यह हो सकता है की श्रमिक का ई-श्रम कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक किया हुआ न हो. या फिर बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक न होने पर भी यह परेशानी आ सकती है. इन कारणों से श्रमिक के बैंक खाते में पैसे नहीं आते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ हैं तो आप पहले ये चेक कर लें |

श्रमिक कार्ड की शिकायत कैसे करे ?

श्रम विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है 18001800999 या 14434 इन नम्बर पर कॉल करके श्रमिक कार्ड से किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत कर सकते है।

श्रमिक कार्ड कैसे चेक करे मोबाइल से ?

सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करके घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकते है ?

देश के सभी गरीब वर्ग के नागरिक श्रमिक कार्ड बनवा सकते है जो रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है।

श्रमिक कार्ड की नई किस्त कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट pfms.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद know your payments के विकल्प को चुनना आसानी से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करे मोबाइल से ?

श्रमिक कार्ड में सुधार करने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद UPDATE के विकल्प को चुनकर श्रमिक कार्ड में आसानी से सुधार कर सकते है।

Please Share :

50 thoughts on “श्रमिक कार्ड का पैसा नही आया तो करें यह काम तुरंत मिलेगा पैसा”

    • अगर यहाँ दी गयी सभी जानकारी को आपने ठीक से चेक कर लिया है और फिर भी समस्या है तो श्रम विभाग की हेल्पलाइन नम्बर – 18001800999 या 14434 पर संपर्क करें |

      Reply
    • अगर यहाँ दी गयी सभी जानकारी को आपने ठीक से देख लिया है और फिर भी समस्या है तो श्रम विभाग की हेल्पलाइन नम्बर – 18001800999 या 14434 पर संपर्क करें |

      Reply
    • अगर आपने पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी को ठीक से देख लिया है और फिर भी समस्या है तो श्रम विभाग की हेल्पलाइन नम्बर – 18001800999 या 14434 पर संपर्क करें |

      Reply

Leave a Comment