श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे देखे जाते हैं मोबाइल से 2024

श्रमिक कार्ड धारक को सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड योजना के तहत पैसा दिया जाता है जो अपना श्रमिक कार्ड बनवा चुके है लेकिन अधिकांश लोगो को श्रमिक कार्ड में कितने पैसे मिलते है। एवं कौन कौन से योजना के लाभ मिलते है पता नहीं होता है। श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने का तरीका अब ऑनलाइन हो गया है जिसे जानकारी के अभाव में चाहकर भी श्रमिक का लाभ नहीं ले पाते है। श्रमिक कार्ड धारक के खाते में पैसा आया की नहीं और किन श्रमिक कार्ड धारकों के खाते में पैसा अभी भेजा जा रहा है इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |


असंगठित मजदूर का श्रमिक कार्ड बनाने की योजना इसलिए शुरू किया ताकि रोजगार प्रदान किया जा सके और सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड धारकों को पैसा सीधे बैंक खाते में दिया जाता है| और विपरीत परिस्थिति में आर्थिक सहायता कर सके मगर बहुत से लोगो को श्रमिक कार्ड से पैसा प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए पता नहीं होता है। इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे योजना का लाभ ले सके एवं पैसा चेक कर सके। इसलिए आप इस पोस्ट श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे देखे जाते हैं मोबाइल से में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

shramik card payment check

श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे देखे जाते हैं मोबाइल से ?

  • श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल से देखने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.inको ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Shram Card portal payment check
  • इसके बाद सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसके होम पेज में know your payments के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है फिर नीचे वाले बॉक्स में कन्फर्म करने के लिए फिर से बैंक खाता नंबर भरना है।
  • बैंक खाता नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है एवं कब कब आया है सभी का विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है और बैंक के चक्कर लगाने से बच सकते है।

श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभ

  • अगर किसी भी श्रमिक कार्ड धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालो को 2 लाख रूपए मिलते है इसके लिए प्रीमियम जमा करना नहीं पड़ता है।
  • अगर सामान्य मृत्यु होती है तो 30000 रूपए प्रदान करते है।
  • अगर किसी दुर्घटना में अपाहिज हो जाते है तो 37500 रूपए की सहायता राशि प्रदान करते है यदि पूर्ण रूप से अपाहिज हो जाते है तो सरकार की तरफ से 75000 मिलेंगे।
  • इसके साथ ही किसी दुर्घटना में घायल हो जाते है और अस्पताल में भर्ती होते है तो 5000 रूपए तक फ्री इलाज होगा सरकार की तरफ से।
  • अगर श्रमिक कार्ड धारक घर बनाने के लिए लोन लेते है तो बिना ब्याज 1.25 लाख रूपए लोन प्रदान करते है।
  • बेटी की शादी के लिए 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान करते है।
  • अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में जुड़कर थोड़े थोड़े पैसा जमा करते है तो 60 साल की उम्र होने पर हर महीने 3000 पेंशन मिलेगा।
  • शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड धारक के बच्चे को 12 वीं तक फ्री शिक्षा प्रदान की जाती है।
  • देश के कई राज्यों में श्रमिक कार्ड धारक को साइकिल खरीदने के लिए 3000 रूपए प्रदान करते है एवं कई राज्यों में साइकिल वितरण करते है।
  • सभी श्रमिक कार्ड धारक को मजदूरी करने का औजार भी प्रदान करते है।
  • सरकार द्वारा संकट की परिस्थिति में मासिक भत्ता भी प्रदान करते है जैसे कोरोना काल में सभी श्रमिक कार्ड वालो को 2000 प्रदान कर रहे थे।

इस पोस्ट को भी देखें –

श्रमिक कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)

श्रमिक कार्ड का पैसा मिला शुरू ऐसे चेक करें अपने मोबाइल से ?

श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करना होगा। इसके बाद know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर आपका जिस बैंक में खाता खुला है उस बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है। फिर कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके बैंक अकाउंट के सारी डिटेल SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।

श्रमिक कार्ड पर कितना लोन मिलता है ?

सरकार देश के सभी श्रमिक कार्ड धारक को घर बनाने के लिए बिना ब्याज के 1.25 लाख रूपए लोन प्रदान करते है।

श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे ?

उत्तरप्रदेश सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करके घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड की नई किस्त कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट pfms.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद know your payments के विकल्प को चुनना आसानी से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे मिलते है ?

देश के राज्यों में श्रमिक कार्ड धारक को 1-1 हजार के दो किस्तों में 2000 देने की घोषणा किया था इसके अलावा साइकिल खरीदने के लिए 3000 अलग से मिलते है।

ई श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं आया क्या करें ?

अगर आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो पहले आप अपने बैंक में जायें वहां से जानकारी लें। उसके बाद श्रमिक कार्ड में सुधार करके अपडेट करें।

Please Share :

6 thoughts on “श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे देखे जाते हैं मोबाइल से 2024”

Comments are closed.