उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करें 2024 uchit mulya ki dukan ke liye avedan : राशन कार्ड धारक को सरकारी उचित मूल्य की दुकान से मिलता है जिसके लिये सरकार द्वारा राशन दुकान का निर्धारण किया जाता है | खाद्य विभाग राशन वितरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान संचालित किये जाते है। अगर आप भी उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस लेना चाहते है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |
सरकार द्वारा समय समय पर ऐसे ग्राम पंचायत जहाँ संख्या ज्यादा है और नए उचित मूल्य दुकान संचालित करने की आवश्यकता है वहां आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन की प्रक्रिया अधिकतर लोगों को मालूम नहीं होती साथ ही आवेदन के लिये दस्तावेज और पात्रता क्या होनी चाहिये इसकी जानकारी का भी अभाव रहता है | आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करें | तो चलिये शुरू करते हैं |
उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करें ?
- उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिये आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- आप अपने आवेदन फॉर्म को यहाँ दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म डाउनलोड करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – form pdf download
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद सबसे पहले उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदक का का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता साफ अक्षरों में भरें।
- फॉर्म में आवेदक की जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता एवं सहायता समूह का विवरण अनिवार्य रूप से ध्यान से भरें।
- किस उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करना चाहते है, उसका नाम स्पष्ट उल्लेख कीजिये।
- व्यक्तिगत जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। अधूरे आवेदन जमा करने से आपका आवेदन अस्वीकार हो सकता है।
- आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। उचित मूल्य की दुकान लेने हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
- आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से तैयार करने के बाद आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा करें।
- उचित मूल्य की दुकान के लिए प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
- इस तरह से चयन समिति द्वारा जाँच में पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को उचित मूल्य की दुकान चलाने का लाइसेंस मिल जायेगा।
उचित मूल्य की दुकान लेने के लिए पात्रता क्या है
उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए आवेदक का निर्धारित पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है। यहाँ नीचे आपको इसकी पात्रता दी जा रही है जो इसप्रकार है –
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को चयन में लाभ मिलेगा।
- आवेदनकर्ता के विरुद्ध न्यायालय में कोई अपराध पंजीकृत ना हो।
- आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को पहले से ही राशन दुकान आबंटित नहीं होनी चाहिए।
- उचित मूल्य की दुकान लेने हेतु आवेदक के बैंक अकाउंट में न्यूनतम 40 हजार रूपये होना चाहिए।
उचित मूल्य की दुकान लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
उचित मूल्य की दुकान चलाने का लाइसेंस प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए जरुरी सभी दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है। यहाँ नीचे आपको इसकी दस्तावेज दी जा रही है जो इसप्रकार है –
- आवेदक का आधार कार्ड।
- शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई राशन दुकान आबंटित न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रूपये होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
- जिला अधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
यहाँ हमने आपको उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करें ,पात्रता क्या है ,दस्तावेज क्या लगेंगे यह बताया | आप इस जानकारी के माध्यम से अपने ग्राम पंचायत अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं |
इस पोस्ट को भी पढ़ें :-
सामान्य प्रश्न (FAQ)
उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करें ?
उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य विभाग के कार्यालय से या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान से भरें। फिर निर्धारित सभी दस्तावेज की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा कर दें। उचित मूल्य की दुकान के लिए प्राप्त सभी आवेदन फॉर्म की जाँच उपरांत पात्र आवेदक को लाइसेंस मिल जायेगा।
उचित मूल्य दुकान आवंटन किस तरह से होता है ?
उचित मूल्य दुकान आवंटन का सरकारी नियम के अनुसार किया जाता है। प्राप्त सभी आवेदन की जाँच किया जाता है और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया है। फिर पात्र सभी आवेदकों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाता है। कई राज्यों में आबंटन की प्रक्रिया अलग हो सकती है।
उचित मूल्य की दुकान कैसे खोलें ?
उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए खाद्य विभाग में आवेदन मंगाए जाने पर आवेदन कीजिये। फिर आपके आवेदन और डॉक्यूमेंट की जाँच किया जायेगा। फिर चयन की निर्धारित प्रक्रिया के बाद लाइसेंस जारी किया जायेगा। इसके बाद आप उचित मूल्य की दुकान खोल सकते है।
उचित मूल्य की दुकान का फॉर्म कहाँ से मिलेगा ?
उचित मूल्य की दुकान का फॉर्म खाद्य विभाग कार्यालय से या ऑनलाइन मिलेगा। खाद्य विभाग जब आवेदन प्रक्रिया शुरू करती है, तब ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म जारी करती है। इसलिए फॉर्म आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते है।
इस पोस्ट को भी देखें :-