UP Viklank Try Cycle : उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल कैसे प्राप्त करें

UP Viklank Try Cycle : उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल कैसे प्राप्त करें : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग जन और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए दिव्यांग फ्री साइकिल योजना को आरंभ किया है | इस योजना में सभी पात्र दिव्यांगों को मुफ्त में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जाती है |दिव्यांग फ्री साइकिल योजना के माध्यम से सरकार विकलांग लोगों को निशुल्क साइकिल प्रदान करते हैं। अगर आप इस योजना की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो पोस्ट में दी जा रही जानकारी को पूरा देखें |


Divyang Free Cycle Yojana UP : उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर नई नई योजना लागू करती है |इस योजना के नागरिकों को लाभ देने के लिए दिव्यांग योजना के माध्यम से विकलांगो को फ्री साइकिल प्रदान की जाएगी , जिससे विकलांग नागरिक कही भी आसानी से आ जा सके।इसलिए सरकार दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल निशुल्क उपलब्ध कराएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिये आपको क्या करना होगा आज इस पोस्ट में हम जानेंगे | इसलिए इस पोस्ट में दी जा रही जानकारी के माध्यम से आप आसानी से यह जान सकेंगे की उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल कैसे प्राप्त करें |तो चलिये शुरू करते है|

Divyang Free Cycle Yojana

विकलांग ट्राई साइकिल उत्तर प्रदेश कैसे प्राप्त करें ? Divyang Free Cycle Yojana UP apply new | UP Viklank Try Cycle

  • उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल योजना का लाभ लेने के लिये आपको सबसे पहले इसके आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Divyang Free Cycle Yojana
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर इसके वेबसाइट का होम पेज आएगा |उसके बाद इसके होम पेज में आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमे से आप ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें के विकल्प को सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ दिशा निर्देशों को पढ़ना है और I Agree के बॉक्स में टिक करना है।
  • अब बॉक्स में टिक करने के बाद आपको नीचे Apply Online का बटन दिखाई देगा उसे सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपके सामने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • अब फॉर्म में आप अपना सभी जानकारी जैसे नाम , पता , पिता का नाम , जनपद , तहसील एवं पूछे गए सभी जानकारी सही – सही भरें।
  • इसके बाद मांगे गए कुछ दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें।
  • अब सभी जानकारी भरने और सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद नीचे दिए Submit बटन को चुने।
  • इससे आपका आवेदन दिव्यांगता सशक्तिकरण विभाग में चला जायेगा जहाँ फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा।
  • इस प्रकार आप दिव्यांग फ्री साइकिल योजना से ट्राई साइकिल प्राप्त कर सकते हैं।

विकलांग ट्राईसाइकिल के लिए पात्रता एवं दस्तावेज

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के दिव्यांग (विकलांग) नागरिक ही ले सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले की आयु 16 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • विकलांगता की प्रतिशत न्यूनतम 80 प्रतिशत होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल सामान्य प्रश्न (FAQs)

उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इस योजना में आवेदन करने के लिये डरकर द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट है – hwd.uphq.in |

दिव्यांगों को साइकिल कैसे मिलेगी ?

दिव्यांगों को साइकिल पाना है तो ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के पहले सभी जरुरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें। आवेदन जमा करने के उपरांत विभाग आपके आवेदन की जाँच करेगा। जाँच में पात्र पाए जाने के बाद आपको साइकिल मिल जाएगी।

ट्राई साइकिल की कीमत कितनी है ?

इस मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की कीमत ₹38000 होगी जिसमें ₹25000 सरकार वहन करती है तथा बाकी के ₹13000 सांसद निधि से दिए जाते हैं अगर विकलांग आर्थिक रूप से मजबूत है तो यह पैसा स्वयं दे सकता है इसके अलावा किसी एनजीओ की भी सहायता ले सकता है|

उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल का लाभ लेने के लिए सरकार ने कितनी आयु सीमा कितनी निर्धारित की है ?

व्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा 16 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिलेगा

उत्तर प्रदेश निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना के लिए आवेदन केसे करे ?

इस योजना का आवेदन करने के लिये सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट hwd.uphq.in को ओपन करें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें को चुने। फिर Apply Online को चुने। इसके बाद फॉर्म में पूछे सभी जानकारी भरें। फिर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें। इसके बाद सबमिट कर दें। इस प्रकार आपका ट्राई साइकिल के लिए आवेदन हो जायेगा। इससे आप विकलांग ट्राई साइकिल प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल का लाभ लाभ कितने % दिव्यांग नागरिको को मिलेगा ?

इस योजना का लाभ 80% विकलांग होने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जायेगा

Please Share :

2 thoughts on “UP Viklank Try Cycle : उत्तर प्रदेश विकलांग ट्राई साइकिल कैसे प्राप्त करें”

  1. Sar main UP Sultanpur se hun main donon pair ka viklang hun mujhe yah motorise cycle chahie mera naam Ramesh Kumar Pande UP Sultanpur se hu mara mobile number 945302****

    Reply
  2. Name Ramesh Kumar Pandey may UP Sultanpur se hai sar mai donon pair ka divyang hai sar mujhe ek battery wali motorise cycle chahie mara mobile number hai 945302****

    Reply

Leave a Comment