उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ऑनलाइन 2024

Uttrakhand Ration Card List 2024: उत्तराखंड सरकार के विभागिये वेबसाइट पर अब उत्तराखंड राज्य के निवासी अपना राशन कार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं | उत्तराखंड सरकार द्वारा अब राशन कार्ड देखने की प्रक्रिया को आम लोगों के लिये ऑनलाइन उपलव्द कर दिया है | अगर आपने पहले से राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कर रखा है या  नई उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा Uttarakhand ration card list देख सकते हैं साथ ही आप उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं |


उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उपलब्ध है। आप इस आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करके लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। ऑनलाइन उत्तराखंड राशन कार्ड देखने की प्रक्रिया अधिकांश लोगों को अभी तक नहीं है लेकिन अब आप यहाँ दिये जा रहे आसन से स्टेप को पढ़ कर इसे देख सकते हैं और अपना उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |

uttrakhand ration card list online dekhen

विषय सूची देखें -

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित जानकारी

पोस्ट का नाम उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ऑनलाइन
राज्यउत्तराखंड
योजना वर्ष 2024
लाभार्थी उत्तराखंड के निवासी। 
आधिकारिक वेबसाइटfcs.uk.gov.in

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें 2024 Uttrakhand Ration Card List Check Online

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिये आपको यहाँ दी रही स्टेप को फॉलो करना है जो इस प्रकार हैं –

स्टेप 1 – सबसे पहले fcs.uk.gov.in वेबसाइट ओपन करें

उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट ओपन करना है। जिसका आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है – fcs.uk.gov.in


स्टेप 2 – Ration Card Details का चयन करें

आप आपके स्क्रीन पर जो पेज खुला है उसपे अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ Ration Card Details विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

uttarakhand ration card download online 2023

स्टेप 3 -कॅप्टचा कोड वेरीफाई कीजिये

अब स्क्रीन पर आपसे कॅप्टचा वेरिफिकेशन के लिए कहा जायेगा। यहाँ स्क्रीन में जैसा कोड दिया गया है, उसे निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

 Uttarakhand ration card list

स्टेप 4 – जिला एवं DFSO सेलेक्ट करें

अब आप अगले स्क्रीन में सबसे पहले अपने जिला का नाम चुनें। इसके बाद जिस DFSO में आपका एरिया आता है, उसे सेलेक्ट करें। फिर राशन कार्ड का प्रकार चुनें। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद View Report विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

 Uttarakhand ration card list

स्टेप 5 – DFSO का नाम सेलेक्ट करें

अब आपके DFSO का नाम स्क्रीन में दिखाई देगा। आगे की प्रक्रिया में जाने के लिए इसे ही सेलेक्ट करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

 Uttarakhand ration card list

स्टेप 6 -TFSO के सेक्शन से District Supply Office सेलेक्ट कीजिये

अपना DFSO सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत TFSO आप्शन आएगा जिसके अंतर्गत जितने भी सप्लाई ऑफिस आते है उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपना supply office सेलेक्ट करें।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

 Uttarakhand ration card list

स्टेप-7 अपने FPS का नाम सेलेक्ट करें

TFSO के अंतर्गत Disticts Supply Office का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी सरकारी राशन दुकान यानि FPS शॉप होने उसकी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ अपने FPS का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।


 Uttarakhand ration card list

स्टेप-8 उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखें

जैसे ही आप अपने FPS का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड होल्डर का नाम एवं अन्य विवरण दिया रहेगा। इस राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो।

Uttrakand Ration Card Print

इस पोस्ट में हमने आपको उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसन से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयो है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q.उत्तराखंड राज्य में राशन कार्ड किस विभाग द्वारा जारी कराया जाता हैं ?

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा उत्तराखंड राशन कार्ड जारी किये जाते हैं। और सभी नागरिको को राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | जिसका आधिकारिक वेबसाइट है – https://fcs.uk.gov.in/.

Q.उत्तराखंड राशन कार्ड में नाम कैसे देखें ?

उत्तराखंड राशन कार्ड में नाम देखने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.uk.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम चुनें। फिर अपना DFSO एवं TFSO सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करके उत्तराखंड राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते है।

Q.उत्तराखंड में नाम से राशन कार्ड कैसे खोजें ?

उत्तराखंड में नाम से राशन कार्ड खोजने के लिए fcs.uk.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम, DFSO एवं TFSO का नाम, राशन दुकान का नाम चुनें। इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। इस तरह नाम से राशन कार्ड खोज सकते है।

Q.डिजिटल राशन कार्ड से राशन किस प्रकार  प्राप्त कर सकते है ?

अगर आपका राशन कार्ड गुम गया है या ख़राब हो गया है, तब डिजिटल राशन कार्ड के द्वारा राशन प्राप्त कर सकते है। लेकिन आप जल्दी से डुप्लीकेट राशन कार्ड भी जरूर बनवा लें। इसके लिए सभी डॉक्यूमेंट लेकर खाद्य विभाग में जाना होगा।

Q. उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में किन किन कार्ड धारकों का विवरण देखा जा सकता है ?

राशन कार्ड लिस्ट में आप सभी प्रकार के राशन धारक जैसे अन्तोदय, बीपीएल या एपीएल श्रेणी वाले सभी लोगों की सूची ऑनलाइन तरीके से देखी जा सकती है इसके लिए आपको official वेबसाइट पर विजिट करना होगा I

Q. उत्तराखंड राशन कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है  ?

 उत्तराखंड राशन कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2000 और  1800-180-4188 है | जिसपे संपर्क कर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं |यह टोल फ्री नंबर आप आधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है जिसका लिंक है -fcs.uk.gov.in . हम यहाँ दी जा रही इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर का सत्यापन नहीं करते हैं |
Please Share :

Leave a Comment