वेस्ट बंगाल डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट 2024

West Bengal Ration Card List 2024 : पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार द्वारा सभी नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए वेस्ट बंगाल राशन कार्ड चेक करने की सुविधा wbpds के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू कर दी गयी है  जिसकी मदद से आप  वेस्ट बंगाल ई राशन कार्ड सूची , वेस्ट बंगाल ऑनलाइन आवेदन और इसके साथ ही राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं |

आप NFSA के तहत AAY, PHH, SPHH, RKSY-I, RKSY-II राशन कार्ड लाभार्थी की सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है। डिजिटल इंडिया के तहत नई एवं अपडेटेड वेस्ट बंगाल राशन कार्ड सूची चेक करने की सुविधा सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है। लेकिन हमारे बहुत से वेस्ट बंगाल के लोगों को ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट (West Bengal Ration Card List Online 2024 ) चेक करने में परेशानी आती है। जिसके कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते। लेकिन अब आप इस पोस्ट के माध्यम से वेस्ट बंगाल का राशन कार्ड आसानी से चेक कर सकेंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दिये जा रहे स्टेप को फॉलो करें |

West Bengal Ration Card List 2024 वेस्ट बंगाल डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट

विषय सूची देखें -

वेस्ट बंगाल डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

Ration Card List West Bengal 2024 में आपको अपना नाम देखने की पूरी प्रक्रिया सरल शब्दों में बताएंगे। जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

स्टेप 1- wbpds.wb.gov.in आधिकारिक वेबसाइट open करें

सबसे पहले आपको DEPT. OF FOOD AND SUPPLIES, GOVT. OF WEST BENGAL. के आधिकारिक वेबसाइट wbpds.wb.gov.in पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।


स्टेप 2 – E -citizen विकल्प को चुनें

अब आपको होम पेज पर दिए गए कुछ विकल्प दिखेंगे। यहाँ दिए गए विकल्पों में आप को E -citizen का चुनाव करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

स्टेप 4-View Ration Card Count (NFSA & State Scheme) के विकल्प पर क्लिक करें ​

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ और भी विकल्प खुल जाएंगे।अब आपको इनमे से View Ration Card Count (NFSA & State Scheme) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

स्टेप 5 -जिले का चयन करें

View Ration Card Count (NFSA & State Scheme)  पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको दिए गए रिपोर्ट / चार्ट में अपने जिले का चयन करना होगा।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

स्टेप 6 – तहसील या ब्लॉक का चयन करें

जिले के नाम पर जाकर क्लिक करते ही आपके सामने जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील या ब्लॉक के नाम का चार्ट खुलेगा। अब आपको इस चार्ट से अपने ब्लॉक या तहसील का चुनाव करके उस पर क्लिक करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

स्टेप 7 – एफपीएस का चयन करें

तहसील या ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने सरीन पर इसके बाद अगला रिपोर्ट /चार्ट खुलेगा यहाँ पर आपको एफपीएस यानी अपने राशन की दूकान का चयन करना होगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –


wb ration card list

स्टेप 8 – राशन कार्ड की विवरणी देखें

अब अपने जिस एफपीएस( दूकान ) का चयन क्या है आपके सामने उस के अंतर्गत राशन लेने वालों के नाम खुलेंगे। यहाँ आपको दी गयी लिस्ट में अपना नाम ढूंढ़ना होगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

इस तरह से आप अपना नाम वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में आसानी से लिस्ट में ढून्ढ सकते हैं। और राशन कार्ड के माध्यम से मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। 

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

कैसे आप West Bengal Ration Card के लिए आवेदन अब ऑनलाइन कर सकते है इसके बारे में आपको नीचे दी जा सभी स्टेप को फॉलो करना होगा तब जाकर आप वेस्ट बंगाल राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

सबसे पहले आपको वेस्ट बंगाल कार्ड की  आधकारिक वैबसाइट wbpds.wb.gov.in पर जाना होगा। जिसका लिंक है https://food.wb.gov.in/

West Bengal Ration Card apply

आपको अपनी वेबसाइट पर जाकर Apply for New Ration card पे क्लिक करना होगा और  आपको अपने फिर आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर आगे की सारी प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

Apply for New Ration card wb

आवेदन फॉर्म को भरने के लिए मांगे हुए सभी  आवश्यक विवरण को बहुत आराम से और सावधानी से भरें।फॉर्म को भरने के लिए आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो, अपने घर का प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र इन सब चीजों की आवयश्कता होगी और इन सब चीजों के जरिए आपको अपने फॉर्म को भरे।

पश्चिम बंगाल के जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन किन किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी सूची यहाँ दी गयी  है। इसमें बताये गए सभी जिलों के निवासी अब घर बैठे ऑनलाइन अपना नाम  राशन कार्ड में पता कर सकते हैं |

Alipurduar (अलीपुरद्रार)Jhargram (झाड़ग्राम)
Bankura (बाँकुड़ा)Kolkata (कोलकाता)
Paschim Bardhaman (पश्चिमी वर्धमान)Kalimpong (कलिम्पोग)
Purba Bardhaman ()Malda (मालदह)
Birbhum (बीरभूम)Paschim Medinipur (पश्चिम मेदिनीपुर)
Cooch Behar (कूचबिहार)Purba Medinipur (पूर्व मेदिनीपुर)
Darjeeling (दार्जिलिंग)Murshidabad (मुर्शिदाबाद)
Uttar Dinajpur (उत्तर दिनाजपुर)Nadia (नादिया)
Dakshin Dinajpur (दक्षिण दिनाजपुर)Uttar 24 Pargana (उत्तर 24 परगना)
Hooghly (हुगली)Dakshin 24 Pargana (दक्षिण 24 परगना)
Howrah (हावङा)Purulia (पुरूलिया)
Jalpaiguri (जलपाईगुङी)

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत कैसे दर्ज़ करें ?

अगर आप को वेस्ट बंगाल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में हो रही गड़बड़ी या उस से सम्बंधित किसी प्रकार की शिकायत करनी है तो आप यहाँ बताये जा रहे स्टेप को फॉलो कर अपनी शिकायत कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आप खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ। लिंक पर क्लिक करते ही आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे। यहाँ आपको कुछ विकल्प दिखेंगे। दिए गए विकल्पों में से आपको grievances के विकल्प पर क्लिक कर दें।


2. Grievances के विकल्प पर क्लिक करते ही आप को lodge your complain का ऑप्शन दिखेगा। आप उस पर क्लिक कर दें। इस पर क्लिक करते ही आप की स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा। जिसे आप यहाँ दी गयी इमेज में देख सकते हैं।

3. इस पेज पर कॉल सेंटर के दो टोल फ्री नंबर दिए गए हैं। 1967 और 1800-345-5505 .आप इन दोनों नम्बरों में से किसी पर भी बात करके अपनी समस्या बता सकते हैं।आपकी समस्या के निस्तारण हेतु कॉल सेंटर द्वारा आपकी समस्या सम्बंधित विभाग और अधिकारी तक पहुचायी जाएगी।

शिकायत की स्थिति देखने के लिये आप अपना मोबाइल नंबर डालकर (जिस से शिकायत की गयी है ) अपनी शिकायत की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q .वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

इसके लिए आप आधिकारिक पोर्टल WBPDS portal पर जाएँ। इसके बाद E -citizen पर क्लिक करें। नीचे दिए गए विकल्पों में से View Ration Card Count (NFSA & State Scheme) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।यहाँ पर आपको दिए गए रिपोर्ट / चार्ट में अपने जिले का चयन करना होगा। उसके बाद आप ब्लॉक या तहसील का चुनाव करेंगे। अब  आपको एफपीएस (राशन की दूकान ) का चयन करना होगा।अब  उस दूकान के अंतर्गत राशन लेने वालों के नाम खुलेंगे। यहाँ आपको दी गयी लिस्ट में अपना नाम ढूंढ़ना होगा।आप इस पोस्ट के माध्यम से भी इसे देख सकते है |

Q .नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है, क्या करें ?

अगर आपका नाम वेस्ट बंगाल राशन कार्ड सूची में नहीं है तब आपको फिर से निर्धारित फॉर्म और निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई करना होगा। अगर आपने अभी अभी अप्लाई किया है तब इंतजार करें। हो सकता है आने वाले दिनों में आपका नाम भी लिस्ट में आ जाये।

Q .वेस्ट बंगाल राशन कार्ड नाम से कैसे खोजें ?

आप अपने नाम या राशन कार्ड नंबर से ऑनलाइन राशन कार्ड सर्च कर सकते है। इसके लिए WBPDS की आधिकारिक वेबसाइट में सुविधा दिया गया है।

Q .राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए wbpds.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद सभी स्टेप को ध्यान से पढ़कर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है।

Q .राशन कार्ड में सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें ?

आपके राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम ऐड नहीं हुआ है तब आप निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते है। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त उस सदस्य का नाम भी जुड़ जायेगा।

Q .वेस्ट बंगाल में राशन कार्ड व खाद्य वितरण से सम्बंधित शिकायत कैसे करें ?

सबसे पहले आप खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ। होम पेज आपको कुछ विकल्प दिखेंगे। दिए गए विकल्पों में से आपको grievances के विकल्प पर क्लिक कर दें।grievances के विकल्प पर क्लिक करते ही आप को lodge your complain का ऑप्शन दिखेगा। आप उस पर क्लिक कर दें।इस पर क्लिक करते ही आप की स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा।इस पेज पर कॉल सेंटर के दो टोल फ्री नंबर दिए गए हैं। 1967 और 1800-345-5505 . आप इन दोनों नम्बरों में से किसी पर भी बात करके अपनी समस्या बता सकते हैं।

Please Share :

Leave a Comment