Ration Card Kaise banaye राशन कार्ड कैसे बनायें

Ration Card Kaise banaye राशन कार्ड कैसे बनायें :  राशन कार्ड बनवाने के लिए बहुत से लोग कई दिनों तक कार्यालय के चक्कर लगाते है जिससे उनका पैसा एवं समय दोनों बर्बाद होते है। हमारे देश यानी इंडिया में अभी भी बहोत से लोग ऐसे है जो एक वक्त का खाना जुटा नहि पाते फ़ैमिली को पालना तो दूर की बात है कुछ लोग मज़दूरी करते है और अपने लिए और परिवार के लिए दो वक्त का खाना जुटा पाते है इसी के चलते है देश की राज्य सरकार ने गरीब परिवार को थोड़ी से राहत देनी के लिए राशन कार्ड (Ration Card) बनाया जाता है |


आप भारत के किसी भी राज्य से का राशन कार्ड यहाँ दी जा रही प्रक्रिया के द्वारा अब ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा इन सब की जानकारी यहाँ दी जा रही है | राशनकार्ड एक अफ़िशल डॉक्युमेंट (Official document) है या फिर कहले एक दस्तावेज है जो की हर राज्य सरकार यानी स्टेट गवर्न्मेंट (State Governments) द्वारा दिया जाता है ताकि भारत में रहने वाले आम नागरिक को खाने की चीजों यानी अनाज डाल चावल इन चीजों पे छूट दी जा सके आसान भाषा में कहे तो इसकी मदद से राज्य सरकार उन गरीब परिवारों को डाल चावल जैसे अनाज को सस्ते दामों में दिया जाता है|अगर आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको हम इस पोस्ट मे बता रहें हैं की आप राशन कार्ड कैसे बनायें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Ration Card Kaise banaye

राशन कार्ड (Ration Card) क्या है?

अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको हर महीने सरकारी गल्ले की दुकान से रियायती दरों पर राशन मिलता है राशन के अंतर्गत व्यक्ति को गेहूं ,चावल और दाल  मिलता है | इसके अलावा त्योहारों के मौके पर अथवा पर्व के मौके पर सरकार राशन कार्ड धारक व्यक्ति को चना गुड़ रिफाइंड तेल मिट्टी का तेल और केरोसिन का वितरण भी मिलता है | 

अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो आप इसे यहाँ दी जा रही जानकारी को पढ़ अपने राज्य के राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कर सकते हैं |

राशन कार्ड बनाने के लिए क्या आवश्यकता है ?`

1. राशन कार्ड के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स

  • ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म (Application Form) साइंड किया हुआ
  • पास्पोर्ट साइज़ फ़ोटो फ़ैमिली मेम्बर का
  • Identify proof (आयडेंटिफ़ाई प्रूफ़) : किसी भी आयडेंटिफ़ाई प्रूफ़ का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको पहचान हो आपका रहने की जगह का पता चले जैसे की
  • वोटर आइडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • इंकम सर्टिफ़िकेट (income certificate)
  • ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving license)
  • भारतीय पास्पोर्ट (Indian passport)
  • बिजली बिल (electricity Bill)
  • टेलीफ़ोन बिल (telephone bill)
  • बैंक पास बुक (bank pass book)
  • रूम अग्रीमेंट (Room Agreement)
  • साल की इंकम प्रूफ़
  • कोई भी गोवेरमेंट प्रूफ़ सरकार द्वारा दिया गया

2. राशन कार्ड के लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • लाभार्थी की वार्षिक आय ₹100000 या फिर इससे कम होनी चाहिए।
  • किसी भी दूसरा स्टेट यानी की राज्य में आपका राशन कार्ड बना हुआ नहि होना चाहिए
  • फ़ैमिली मेम्बर में किसी का भी दूसरे स्टेट में राशन कार्ड बना हुआ नहि होना चाहिए

3. राशन कार्ड हेतु आवेदन करें ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा

राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए जब आप आवश्यक दस्तावेज को इकट्ठा कर ले अब आपको सबसे पहले यह जानकरी प्राप्त करनी होगी की आपके राज्य मे राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन हो रहा है या ऑफलाइन क्यूंकी कुछ ही  राज्यों में अभी वर्तमान समय मे ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई किया जा सकता है | अधिकतर राज्यों में तो ऑफलाइन राशन कार्ड बनता ही है।

कुछ  राज्य ऐसे भी हैं जहां पर ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाती है और उसके लिए राज्य द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया जाता है। इस प्रकार से ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया का सिलेक्शन कर ले।

यहाँ  नीचे हम आपको ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन  दोनों प्रक्रिया द्वारा राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करते हैं इसकी की जानकारी दे रहे हैं तो नीचे दी जा रही जानकरी को पूरा पढ़ें |

राशन कार्ड आवेदन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अपने ऊपर वर्णित सभी जरूरी दस्तावेज को अपने पास में रख लेना है।

  1. अब आपको कंप्यूटर / मोबाइल के ब्राउज़र  में अपने राज्य की आधिकारिक राशन कार्ड की वेबसाइट को ओपन करना है।
  2. आधिकारिक राशन कार्ड की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको अप्लाई फॉर न्यू राशन कार्ड वाले ऑप्शन को ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  3. अब आपकी स्क्रीन पर न्यू राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो करके आएगा। उसमें आपको आवेदक व्यक्ति की सारी जानकारियों को डालना है, साथ ही व्यक्ति के परिवार के लोगों के नाम को भी डालना है।
  4. अब आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और सभी दस्तावेज को स्कैन करके डिजिटल फॉर्मेट / PDF में अपलोड कर देना है।
  5. अब आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और नेट बैंकिंग अथवा दूसरी निर्धारित पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर देनी है, जो कि ₹100 से लेकर ₹200 के आसपास में होती है।
  6. पेमेंट हो जाने के बाद आपको प्रिंट डॉक्यूमेंट वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  7. ऐसा करने पर आपको एक रसीद प्राप्त हो जाएगी जो भविष्य में आपके काम आएंगी।

राशन कार्ड आवेदन हेतु ऑफलाइन प्रक्रिया

  1. ऑफलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत फोटोकॉपी करवाने के बाद आपको सभी दस्तावेज को लेकर के अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक में चले जाना है।
  2. ब्लॉक में जाने के बाद आपको राशन कार्ड आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना है।
  3. अब सभी जानकारियों को आपको निश्चित जगह में एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर भर देना है।
  4. अब आपने जो दस्तावेज फोटो कॉपी करके रखे हुए हैं उन्हें आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही अटैच कर देना है।
  5. अब आपको निश्चित फीस के साथ इस एप्लीकेशन फॉर्म को ब्लॉक में बैठे हुए संबंधित कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
  6. अब कर्मचारी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का भी वेरीफिकेशन करेगा और सही प्रकार से दस्तावेज की भी जांच करेगा और सब कुछ ठीक पाए जाने पर आप के नाम पर कर्मचारी के द्वारा राशन कार्ड बना दिया जाएगा जो आपको 15 से 20  दिनों के अंदर प्राप्त हो जाएगा।
  7. इसके साथ ही कर्मचारी के द्वारा आपके नाम पर जारी किए गए राशन कार्ड के नंबर को आपके राज्य के राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी फीड कर दिया जाता है ताकि आप ऑनलाइन अपने राशन कार्ड को सर्च कर सके और उसे डाउनलोड कर सके।
  8. अगर किसी भी कारणवश आपका राशन कार्ड जारी न हो तो आप अपने आवेदन को दुबारा सभी दस्तावेजों के साथ ब्लॉक के कर्मचारी के पास जमा करें

यहाँ क्लिक कर घर बैठे अब – आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें  देखें

राज्यवार राशन आवेदन करने की लिस्ट

यहाँ टेबल में हमने राज्य का नाम एवं राशन कार्ड आवेदन का लिंक दिया है। टेबल में अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को क्लिक करें |

राज्य का नामराशन कार्ड हेतु आवेदन
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) 
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड कैसे बनायें इसके बारे में बताया है | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सऐप पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

Leave a Comment