Ration Card: फ्री राशन लेने वाले करोड़ों लोगों के सामने नई मुसीबत, राशन कार्ड धारक ध्यान दें |

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो सरकार द्वारा जारी किया जाता है | सरकार के खाद्य विभाग द्वारा संचालित राशन की सभी सुविधाओं को आम जनता तक पहुँचाया जाता है |अगर आप भी राशन कार्ड के जर‍िये सरकार की मुफ्त राशन योजना का फायदा लेते हैं तो यह पोस्ट ध्यान से पढ़ें . राशन व‍ितरण से जुड़ा नया अपडेट आया है. इस अपडेट को सुनकर आप परेशान हो सकते हैं. हर महीने का राशन व‍ितरण 15 तारीख तक होना होता है. लेकिन कुछ ज‍िलों में अभी तक भी राशन का व‍ितरण नहीं हो पाया है. नई जानकारी के अनुसार कुछ ज‍िलों में अभी तक भारतीय खाद्य न‍िगम (FCI) की तरफ से चावल आपूर्त‍ि नहीं की गई है. इस कारण राशन की आपूर्त‍ि नहीं हो पा रही है|


भारतीय खाद्य न‍िगम द्वारा राशन की आपूर्त‍ि तय समय के अन्दर की जानी है लेकिन चावल की आपूर्त‍ि सही तरीके से नहीं हो पा रही जिसकी वजह से राशन कार्ड लिस्ट में शामिल लोगों को परेशानी उठानी पर रही है | आकिर इस समस्या का कारण क्या है और कब तक इसका निदान हो पायेगा आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे |

ration card news

राशन कार्ड के महत्वपूर्ण लिंक

पोस्ट का नामफ्री राशन लेने वाले करोड़ों लोगों के सामने नई मुसीबत, राशन कार्ड धारक ध्यान दें
विभागNFSA
लाभार्थीराशन कार्ड हितग्राही
मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटnfsa.gov.in

राशन कार्ड के कोटा में कमी पिछले वर्ष भी आई थी क्या ?

सरकार द्वारा हमेशा से यह प्रयास किया जाता है की राशन कार्ड धारकों को तय समय के अन्दर राशन कार्ड वितरण किया जाये पर कभी कभी ऐसा नहीं हो पता | राशन कोटा में कमी हर वर्ष शायद ही होता हो लेकिन पिछले वर्ष चावल की आपूर्त‍ि नहीं होने से नवंबर में राशन नहीं बांटा जा सका है. व‍ितरण व्‍यस्‍था में गड़बड़ी के चलते पहले भी इस तरह की समस्‍या आ चुकी है|

इस पोस्ट को भी देखें – घर बैठे बनवा सकते हैं Ration Card, केंद्र सरकार में भी फ्री में देती रहेगी अनाज

राशन कार्ड धारकों को राशन म‍िलने में देरी क्यूँ हुई ?

खाद्य विभाग द्वारा कुछ राशन कोटेदारों की दुकान पर एफसीआई (FCI) की तरफ से गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही पहुंचाया गया है|लेकिन FCI की तरफ से चावल नहीं पहुँचाया गया | इन दुकानों पर राशन व‍ितरण के ल‍िए चावल पहुंचने का इंतजार क‍िया जा रहा है| जिस वजह से राशन के वितरण में कुछ जिलों में लेट हो रहा है |

FCI के अध‍िकार‍ियों ने इस विषय में क्या कहा ?

FCI के अध‍िकार‍ियों ने इस संबंध में कहा क‍ि जल्‍द दुकानों पर चावल पहुंचने वाला है. चावल राशन की दुकानों पर पहुंचने के बाद व‍ितरण शुरू कर द‍िया जाएगा. व‍ितरण व्‍यस्‍था में गड़बड़ी के चलते जनवरी में कार्ड धारकों को राशन म‍िलने में पहले भी देरी हुई है|

राशन की दुकानों पर राशन डीलर का क्या जवाब है ?

राशन की दुकानों पर चावल का कोटा मौजूद नहीं होने से प्‍वाइंट ऑफ सेल्‍स मशीन (PoS) राशन व‍ितरण की अनुमत‍ि नहीं दे रही| ऐसे में राशन कार्ड धारक न चाहकर भी इंतजार के ल‍िए मजबूर हैं| भारतीय खाद्य न‍िगम की तरफ से चावल आपूर्त‍ि में देरी क्‍यों हो रही है, इस पर जानकारी सामने नहीं आ पाई है|

इस पोस्ट को भी देखें – नया राशन कार्ड किसका किसका बना है, यहाँ लिस्ट में देखें अपना नाम ऑनलाइन

इस पोस्ट में हमने आपको फ्री राशन लेने वाले करोड़ों लोगों के सामने नई मुसीबत, राशन कार्ड धारक ध्यान दें  इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | Ration Card News ,ration card update , Ration Card Latest News और इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और WhatsApp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

क्या आपके जिले में चावल मिल रहा है राज्यवार लिस्ट देखें

यहाँ नीचे दी जा रही रही टेबल में अपने राज्य के अनुसार लिस्ट चेक करें और जाने आपके राशन कार्ड के माध्यम से राशन दुकान से आपको क्या क्या मिल रहा है ?

राज्य का नामराशन में क्या क्या मिलेगा लिस्ट देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट है nfsa.gov.in है |इस वेबसाइट पर जाकर आप राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी जैसे – राशन कार्ड लिस्ट, राशन दुकान की जानकारी, राशन कार्ड नंबर आदि प्राप्त कर सकते है। साथ ही राशन कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते है।

Q. भारत में कितने प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं?

देश के प्रत्येक राज्य में राशन कार्ड को अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार वर्गीकृत किया गया है. जो नागरिक जिस श्रेणी में आते हैं उन्हें उस श्रेणी में रखकर लाभार्थी बनाया जाता है. देश में मुख्य रूप से तीन श्रेणियां चलाई जा रही हैं जिसके माध्यम से देश के नागरिकों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह तीनों श्रेणियां कुछ इस प्रकार है :

  • AAY (Antyodaya Anna Yojana)
  • BPL (Below Poverty Line) Ration Card
  • APL (Above Poverty Line) Ration Card.
Please Share :