Ration Card: घरवालों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने हैं तो रुक जाएं, पहले जान लें प्रक्रिया

राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा वितरित राशन का लाभ लेने के लिये राशन कार्ड लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है |अगर आपका नाम राशन कार्ड नई लिस्ट में है तो आप फ्री राशन का लाभ उठा सकते है |कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब परिवार का विस्तार होता और नए सदस्य परिवार में जुड़ते हैं. तब उन नए सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में जोड़ना पड़ता है. जब शादी के बाद परिवार बढ़ता है या घर में बच्चे का जन्म होता है या उसे गोद लिया जाता है तो ग्राहकों को राशन कार्ड पर नाम जोड़ने की आवश्यकता होती है| लेकिन नये सदस्य का नाम जोड़ने से पहले इस प्रक्रिया को जान लें |


सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड आज एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी उपयोग में लाया जा रहा है |राशन कार्ड का इस्तेमाल जहां पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है तो असल में राशन कार्ड का इस्तेमाल किफायती या मुफ्त राशन लेने में भी किया जाता है |राशन कार्ड में जो जानकारी दर्ज होती है उसके हिसाब से परिवार को राशन हासिल होता है | अगर आप नये सदस्य का नाम राशन कार्ड (Add New Member in Ration Card List)में जोड़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |

Ration Card List All India

Ration Card Update की जरुरत क्यूँ ?

राशन कार्ड का इस्तेमाल किफायती या मुफ्त राशन लेने में भी किया जाता है | राशन कार्ड में जो जानकारी दर्ज होती है उसके हिसाब से परिवार के प्रति व्यक्ति के लिये राशन हासिल होता है| वहीं कई दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है तो उसके लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल होता है | राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम भी जोड़े जाते हैं| लेकिन कभी कभी अगर किसी नये सदस्य को राशन कार्ड लिस्ट में हमें शामिल करना होता है तो राशन कार्ड अपडेट की आवश्यकता होती है जिसके बाद ही हमें नये सदस्य का राशन भी हाशिल होता है |

राशन कार्ड में नए सदस्य को जोड़ना

जब परिवार का विस्तार होता और नए सदस्य परिवार में जुड़ते हैं | तब उन नए सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में जोड़ना पड़ता है| जब शादी के बाद परिवार बढ़ता है या घर में बच्चे का जन्म होता है या उसे गोद लिया जाता है तो ग्राहकों को राशन कार्ड पर नाम जोड़ने की आवश्यकता होती है | अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम छूट गया है तो राशन कार्ड अपडेट करवाने के लिए ग्राहक कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं| हालांकि, अब आप आसानी से अपने परिवार के सदस्यों के नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं|

राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिये आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • अगर किसी परिवार के बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है तो परिवार के मुखिया के पास राशन कार्ड होना चाहिए|
  •  मूल कार्ड के साथ परिवार के मुखिया को एक फोटो  भी लानी होगी|
  •  बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और उनके माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होगी|
  • वहीं अगर नवविवाहित महिला का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं तो उसका आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता का राशन कार्ड अनिवार्य है|

इसे भी देखें – राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर: All India Ration Card Toll Free Helpline Number ,राशन कार्ड शिकायत नंबर -Toll Free Number

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस

  1. नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिये   सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक साइट पर जाएं.
  2.  अगर आप उत्तर प्रदेश (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) से हैं तो आपको इस साइट के लिंक पर जाना होगा.
  3.  अब आपको एक लॉगिन आईडी बनानी है, अगर आपके पास पहले से कोई आईडी है तो उससे लॉग इन करें.
  4.  होम पेज पर नए सदस्य को जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा.
  5.  इस पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा.
  6.  यहां आपको अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी सहीसही भरनी होगी.
  7.  फॉर्म के साथ आपको जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
  8.  फॉर्म जमा करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा.
  9.  इससे आप इस पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं.
  10.  अधिकारी फॉर्म और दस्तावेज की जांच करेंगे.
  11.  अगर अपने फॉर्म को सही सही भरा है और राशन कार्ड के सभी दस्तावेज को अटेच किया है तो आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा और राशन कार्ड डाक के जरिए आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.
  12. अगर राशन कार्ड किसी भी करणवश प्राप्त नहीं होता है तो आप राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं |

इस तरह से आप घरवालों के नाम राशन कार्ड में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. भारत में कितने प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं?

देश के प्रत्येक राज्य में राशन कार्ड को अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार वर्गीकृत किया गया है. जो नागरिक जिस श्रेणी में आते हैं उन्हें उस श्रेणी में रखकर लाभार्थी बनाया जाता है. देश में मुख्य रूप से तीन श्रेणियां चलाई जा रही हैं जिसके माध्यम से देश के नागरिकों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह तीनों श्रेणियां कुछ इस प्रकार है :

  • AAY (Antyodaya Anna Yojana)
  • BPL (Below Poverty Line) Ration Card
  • APL (Above Poverty Line) Ration Card.

Q. राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर 1967 है। इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप शिकायत भी दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा यदि उचित मूल्य दुकान के मालिकों को कोई भी समस्या आती है तो वह 9717198833 या 9911698388 पर संपर्क कर सकते हैं | 

Q. नया राशन कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?

नया राशन कार्ड मिलने में 15 से लेकर के 30 दिन का समय लग सकता है।

Please Share :