Rashan ki dukan online List 2024 : सरकार द्वारा राशन वितरण के लिये सरकारी राशन दुकान निर्धारित किये जाते हैं जहाँ से राशन कार्ड धारी अपना राशन प्राप्त करते हैं | खाद्य विभाग ने राशन वितरण प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों में राशन दुकान की व्यवस्था किया है। राशन दुकान की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों को होना चाहिए। क्योंकि नए पुराने राशन कार्ड में राशन एवं अन्य सामान इन्हीं सरकारी दुकान से ही वितरित होता है।
Rashan Ki Duakn ki List देखने के लिये सरकार ने खाद्य विभाग की वेबसाइट पर सभी राज्यों की सभी सरकारी दुकानों की लिस्ट ऑनलाइन उपलव्द की है जहाँ से आप आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बहुत ही आसानी से राशन दुकान का लिस्ट देख सकते हैं |अगर आपको मालूम नहीं होगा कि आपके ब्लॉक या ग्राम पंचायत में कितनी उचित मूल्य की दुकान है, तब आप राशन कैसे प्राप्त करेंगे ? इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से राशन की दुकान की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं ?
इसे भी देखें – राशन कार्ड बनाये ऑनलाइन तुरंत अप्लाई करके ,धक्के खाए बिना मिनटों में बन जाएगा काम
राशन की दुकान की लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें Ration dukan ki list online kaise dekhe | Rashan ki dukan online List
राशन की दुकान की लिस्ट या सरकारी दुकान लिस्ट आसानी से देखने के लिये कृपया ये स्टेप देखें –
स्टेप-1 nfsa.gov.in वेबसाइट पर जायें
राशन की दुकान की लिस्ट या सरकारी दुकान की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिये आप अपने मोबाइल /कंप्यूटर के गूगल सर्च में nfsa.gov.in टाइप करें | आप यहाँ दी जा रही लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकेंगे | लिंक है – nfsa link
स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें
एनएफएसए की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। हमें उचित मूल्य की दुकान की लिस्ट देखना है, इसलिए यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप-3 अपने राज्य का नाम चुनें
इसके बाद स्क्रीन पर सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे – कोई उत्तर प्रदेश से है तब यहाँ Uttar Pradesh को चुनें। अगर आप बिहार, एमपी, गुजरात या अन्य किसी भी राज्य से है तो उस राज्य का नाम यहाँ चुनें।
स्टेप-4 अपने जिले का नाम चुनें
जैसे ही अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्टेट फ़ूड पोर्टल ओपन हो जायेगा। सरकारी दुकान की लिस्ट देखने के लिए यहाँ अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें।
स्टेप-5 ब्लॉक का नाम चुनें
जिला सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण एवं शहरी ब्लॉक की लिस्ट खुलेगा। यहाँ अपने क्षेत्र के अनुसार अपने ब्लॉक का नाम चुनें।
स्टेप-6 ग्राम पंचायत का नाम चुनें
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है और ग्रामीण ब्लॉक सेलेक्ट किये है तब आगे आपको ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देगा। अपने उचित मूल्य की दुकान चेक करने के लिए यहाँ अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें।
स्टेप-7 राशन की दुकान की लिस्ट देखें
जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आपको राशन दुकान की लिस्ट दिखाई देगा। यानि उस ग्राम पंचायत में कितने उचित मूल्य की दूकान है और दुकानदार का नाम क्या है उसकी लिस्ट यहाँ चेक कर सकते है।
स्टेप-8 शहरी राशन डीलर लिस्ट देखें
अगर आप शहरी क्षेत्र से है और अपने ब्लॉक की राशन दुकान की लिस्ट देखना चाहते है, तो स्टेप-5 में शहरी ब्लॉक को सेलेक्ट करें। जैसे ही आप अपने ब्लॉक का नाम चुनेंगे, स्क्रीन पर सरकारी दुकान की लिस्ट और दुकानदार का नाम दिखाई देगा।
इस तरह से आप राशन की दुकान की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं | सरकारी दुकान लिस्ट या उचित मूल्य की दुकान की लिस्ट से राशन कार्ड धारक आसानी से यह पता लगा सकेंगे की उनके जिले या ब्लाक या गाँव में कितने राशन दुकान सरकार की तरफ से आवंटित किये गया हैं |
राज्यवार राशन की दुकान की लिस्ट देखें
आप अपने राज्य का राशन दुकान लिस्ट देखने के लिये नीचे अपने राज्य के नाम के सामने दी जा रही लिंक का उपयोग करेंगे | ऊपर हमने उत्तरप्रदेश राज्य का सरकारी दुकान लिस्ट देखने की जानकारी बताया है। ठीक इसी प्रक्रिया के अनुसार अन्य सभी राज्यों का भी देख सकते है। नीचे टेबल में हमने सभी राज्यों का राशन की दुकान की लिस्ट देखने का लिंक दिया है। जो इस प्रकार हैं –
अपने राज्य के नाम पर क्लिक कर सरकारी राशन दुकान की लिस्ट देखें
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन डीलर लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
राशन डीलर लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, तहसील का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद ग्राम पंचायत का नाम चुनें। अब आपके ग्राम पंचायत में जितने भी राशन डीलर होंगे उसकी लिस्ट खुल जाएगी।
सरकारी राशन की दुकान का पता कैसे लगायें ?
सरकारी राशन की दुकान पता करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करना है। अब अपने राज्य का नाम, जिला और तहसील का नाम सेलेक्ट करना है। फिर अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सरकारी राशन की दुकान का पता लगा सकते है।
राशन दुकान की शिकायत कैसे करें ?
अगर सरकारी राशन दुकान पर आपको राशन नहीं मिल रहा है या राशन कम या ज्यादा दे रहा है, तब आप शिकायत कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1967 पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा खाद्य विभाग के उच्च अधिकारी से लिखित में शिकायत कर सकते है। आप अपने राज्य के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं |
इस तरह से आप राशन की दुकान की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं | यहाँ आपको सरकारी दुकान लिस्ट या
उचित मूल्य की दुकान की लिस्ट देखने का आसान स्टेप बताया गया है |