आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें Aadhar Number Se Ration card Download Kare Online

आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें Aadhar Number Se Ration card Download : आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक होना जरूरी है आप आधार कार्ड के 12 अंकों के नंबर  का उपयोग कर  राशन कार्ड सर्च   कर सकते हैं। आधार कार्ड प्रत्येक सरकारी कार्यों के लिये बहुत ही जरूरी हो गया है|  अभी के अभी आप इस पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |


यदि आप अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो आपके राशन कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। फिर आप अपने राशन कार्ड को प्रयोग में नहीं ला सकेंगे और ना ही राशन कार्ड के माध्यम से राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए सरकार के निर्देश के अनुसार प्रत्येक नागरिक को अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरूरी है।

वर्तमान समय में  डिजिटल इंडिया के तहत अधिकतर सुविधाएँ ऑनलाइन मिलने लगी है। इसी के तहत सरकार के खाद्य विभाग ने भी राशन कार्ड से सम्बंधित अधिकतर सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वो  इसका लाभ नहीं ले पा रहे है।  आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसके लिए कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और आसानी से Aadhar Number Se Ration card Online Download Kare  करें | तो चलिये शुरू करते हैं .

Aadhar Number Se Ration card Download Kare Online

आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन ? Aadhar Number Se Ration card Download Kare Online

खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है। क्योंकि आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध है। अब आप अपने नाम या फिर राशन कार्ड नंबर के माध्यम से अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा यहाँ बताये जा रहे प्रक्रिया को अपनाकर इसे देखें |

स्टेप-1 राशन कार्ड की वेबसाइट खोलें

आधार नंबर अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। यदि आप बिहार राज्य से हैं तो बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है  – epds.bihar.gov.in .वेबसाइट open हो जा जाने के बाद आपको RCMS Report पर क्लिक करना है | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –



Aadhar Number Se Ration card Online Download

स्टेप-2 अपने जिला का नाम चुनें

अब आधिकारिक वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी और यहां आपको समस्त जिलों की सूची दिखाई देगी आप जिस जिले से हैं आपको उस जिले को सेलेक्ट कर लेना है।उसके बाद show बटन पर क्लिक करना है | जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Aadhar Number Se Ration card Online Download

स्टेप-3 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र सेलेक्ट करें

अब स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी का विकल्प दिखाई देगा। आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural चुनें। अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो यहाँ Urban को सेलेक्ट करें। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Aadhar Number Se Ration card Online Download

स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें

इसके पश्चात आपके जिले के अंतर्गत जो भी ब्लॉक आते हैं, उन सभी ब्लॉकों की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी। अब आप जिस भी ब्लॉक से हैं आपको उस ब्लॉक के नाम को सेलेक्ट कर लेना है। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Aadhar Number Se Ration card Online Download

स्टेप-5 ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत का नाम दिखाई देगा। इसमें से अपने ग्राम पंचायत के नाम को चुनें। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Aadhar Number Se Ration card Online Download

स्टेप-6 ग्राम (गांव) का नाम सेलेक्ट करें

स्क्रीन पर ग्राम पंचायत के तहत जितने भी गांव आते होंगे उनकी सूची खुलकर आ जाएगी। आप अपने गांव के नाम को सेलेक्ट कर लें। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Aadhar Number Se Ration card Online Download

स्टेप-7 राशन कार्ड नंबर को चुनें

गांव सेलेक्ट करने के पश्चात उस गांव में समस्त राशन कार्ड धारकों की सूची खुलकर आ जाएगी। इसमें आपको अपना नाम सर्च करना है और सामने दी गई राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट कर लेना है।जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Aadhar Number Se Ration card Online Download

स्टेप-8 राशन कार्ड डाउनलोड करें

जैसे ही राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड खुल जायेगा। यहाँ लाभार्थी का पूरा विवरण दिया रहेगा। सभी नीचे दिए गए विकल्प Print Page बटन को सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Aadhar Number Se Ration card Online Download

इस तरह से आप ऊपर दी जा रही प्रक्रिया के अनुसार आधार नंबर से राशन को डाउनलोड कर सकते हैं ऊपर दी जा रही प्रक्रिया ग्रामीण के लिये है इसी तरह आप शहरी के लिये भी same process को अपना सकते हैं |

आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने का राज्य वार वेबसाइट लिंक –

इसी तरह सभी राज्यों के राशन कार्ड धारक अब ऑनलाइन अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। नीचे दिये जा रहे  टेबल में हमने राज्यों का नाम और राशन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिया है। Ration card Aadhar se download करने के लिये अपने राज्य का नाम खोजें एवं उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामराशन कार्ड आधार से लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

इस तरह से आप आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | आधार कार्ड से राशन कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है |

इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :