ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम (mgnrega) के माध्यम से जॉब कार्ड धारको को 100 दिन का कार्य प्रदान किया जाता है| जो लोग इस योजना के अंतर्गत काम करते हैं उनका नाम लिस्ट में होता है| अब आप अपने जॉब कार्ड की लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन वेब पोर्टल पर चेक कर सकते हैं और अपना नाम ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में देख सकते हैं | आप अ ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा ही नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |


Gram Panchayat NREGA List 2024 का लाभ लेने के लिये बहुत सारे लोग आवेदन करते हैं जिसके बाद उनमे से पात्र आवेदकों का नाम लिस्ट में शामिल किया जाता हैं | मरेगा के अंतर्गत आवेदक के निवास के 5 किमी के भीतर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है| अगर आपको अभी तक नरेगा लिस्ट में नाम चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में मालूम नहीं है तो आप इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को पूरा पढ़ घर बैठे ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें यह जान सकते हैं | तो चलिये शुरू करते हैं |

Nrega Gram Panchayat List Check

Gram Panchayat NREGA List 2024 Important Details

पोस्ट का नामग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें
विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय
जानकारीग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट (Gram Panchayat NREGA List)
माध्यमऑनलाइन (Online)
लाभार्थीग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड धारक
मनरेगा लिस्ट देखने की वेबसाइटnrega.nic.in

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले हमें NREGA Job Card की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आप सीधे नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – nrega.nic.in

स्टेप-2 Gram Panchayat जॉब कार्ड चुनें

नरेगा योजना की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमें ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट चेक करना है, इसलिए यहाँ Gram Panchayat सेक्शन में जाना है। फिर Generate Reports विकल्प को सेलेक्ट करना है।

Gram Panchayat NREGA List check onine

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें

अब अगले स्टेप में भारत के सभी राज्यों का नाम स्क्रीन में खुल जायेगा। इसमें आपको अपने राज्य का नाम खोजना है। जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश से है, तब यहाँ उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट करें। अगर आप अन्य राज्य जैसे – राजस्थान, बिहार, गुजरात या अन्य राज्य से है तो उसे सेलेक्ट करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Gram Panchayat NREGA List state wise

स्टेप-4 जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनें

अब एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले हमें वर्तमान वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करना है। फिर अपने जिला का नाम चुनें। इसके बाद अपने ब्लॉक का नाम चुनें। फिर अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Proceed बटन को सेलेक्ट करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Gram Panchayat NREGA List

स्टेप-5 Job Card विकल्प को चुनें

अगले स्टेप में आपको नरेगा योजना का रिपोर्ट चेक करने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। हमें ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना है, इसलिए यहाँ Job Card Related Reports वाले बॉक्स में जाना है। फिर Job Card/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट करना है।

Gram Panchayat NREGA List

स्टेप-6 ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखें

जैसे ही जॉब कार्ड विकल्प को सेलेक्ट करेंगे स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत का नरेगा लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ क्रमांक, जॉब कार्ड नंबर और जॉब कार्ड धारक का नाम दिया रहेगा। यहाँ आप नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत जॉब कार्ड की पूरी लिस्ट चेक कर सकते है।

Gram Panchayat NREGA List

नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट (राज्यवार)

नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ हमने आपको बताया है। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों की लिस्ट भी चेक किया जा सकता है। आप किन – किन राज्यों का ग्राम पंचायत मनरेगा लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे, उसकी पूरी लिस्ट यहाँ टेबल में देख सकते है –

ANDAMAN AND NICOBAR (अंडमान निकोबार)ANDHRA PRADESH (आंध्र प्रदेश)
ARUNACHAL PRADESH (अरुणाचल प्रदेश)ASSAM (असम)
BIHAR (बिहार)CHANDIGARH (चंडीगढ़)
CHHATTISGARH (छत्तीसगढ़)DADRA & NAGAR HAVELI (दादरा नगर हवेली)
DAMAN & DIU (दमन दीव)GOA (गोवा)
GUJARAT (गुजरात)HARYANA (हरियाणा)
HIMACHAL PRADESH (हिमाचल प्रदेश)JAMMU AND KASHMIR (जम्मू और कश्मीर)
JHARKHAND (झारखंड)KARNATAKA (कर्नाटक)
KERALA (केरल)LAKSHADWEEP (लक्षद्वीप)
MADHYA PRADESH (मध्य प्रदेश)MAHARASHTRA (महाराष्ट्र)
MANIPUR (मणिपुर)MEGHALAYA (मेघालय)
MIZORAM (मिजोरम)NAGALAND (नागालैंड)
ODISHA (उड़ीसा)PONDICHERRY (पांडिचेरी)
PUNJAB (पंजाब)RAJASTHAN (राजस्थान)
SIKKIM (सिक्किम)TAMIL NADU (तमिल नाडू)
TRIPURA (त्रिपुरा)UTTAR PRADESH (उत्तर प्रदेश)
UTTARAKHAND (उत्तराखंड)WEST BENGAL (पश्चिम बंगाल)
TELANGANA (तेलंगाना)LADAKH (लद्दाख)

ग्राम पंचायत नरेगा सामान्य प्रश्न (FAQs)

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए nrega yojana की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाना है। इसके बाद ग्राम पंचायत सेक्शन में generate reports विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपने राज्य का नाम, अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सबमिट कर दें। अब रिपोर्ट सेक्शन में job card विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते है।

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले?

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर निकालने के लिए नरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम, फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अब स्क्रीन में ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इस लिस्ट में अपने नाम के सामने ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर चेक कर सकते है।

मनरेगा जॉब कार्ड से क्या लाभ मिलता है ?

जिन मजदूरों के पास जॉब कार्ड होता है उनको सरकार हर साल रोजगार देते हैं जिससे मजदूरों को आर्थिक सहायता मिलती है उनके परिवार का पालन पोषण होता है।

मनरेगा योजना की वेबसाइट क्या है ?

मनरेगा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in है। इसमें जाकर आप मनरेगा योजना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

जॉब कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े ?

नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र या चॉइस सेंटर में जाये। फिर आप को वहा सेवा केंद्र के अधिकारी से मिलना होगा । इसके बाद जॉब कार्ड में अपना नाम जोड़ने की पूरी जानकारी पता करनी है। फिर उस सेवा केंद्र अधिकारी के द्वारा इस प्रक्रिया में लगने वाले आप से कुछ दस्तावेज मांगे जायेंगे। उस दस्तावेजों को आप को देकर ऑनलाइन आवेदन को पूरा करना है। और फिर आप के सभी दस्तावेज सही होने पर आप का नाम जॉब कार्ड में जोड़ दिया जायेगा।

नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे देखें ?

नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम देखने के लिए नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाना है। इसके बाद सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अब स्क्रीन में नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

Please Share :

Leave a Comment