Ladli Behna Yojana DBT Status : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना अंतरिम लिस्ट में जिन महिलाओं का नाम शामिल होगा ऐसे पात्र बहना के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से प्रति माह 1250 रुपये प्राप्त होंगे|लाडली बहना योजना में बैंक अकाउंट में direct benefit transfer सक्रिय होना अनिवार्य है| जिन महिलाओं को अपने बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय है या नही, इसके बारे में पता नही है वो महिलाएं इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को देख Ladli Behna Yojana Check Aadhaar DBT Bank Account Status चेक कर सकती हैं |
इस योजना का आवेदन करने के बाद पावती रसीद महिला को दी जाती है। लेकिन बहुत सी महिलाओ को बोला जाता है, की उनके बैंक अकाउंट में आधार डीबीटी एक्टिव नहीं है। उन्हें आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की फोटो कॉपी को बैंक में जमा करने के लिये कहा जाता हैं |जिन महिलाओ ने फॉर्म बैंक में जमा कर दिया है वे अपना लाड़ली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस लाडली बहना योजना के वेबसाइट से चेक कर सकते हैं | इसलिए इस पोस्ट में दी गयी जानकारी लाड़ली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें को पूरा देखें |
Ladli Behna Yojana DBT Status Important Details
पोस्ट का नाम | लाड़ली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें |
योजना का नाम | लाड़ली बहना योजना |
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
योजना का लाभार्थी | राज्य की महिलाएं |
विभाग का नाम | महिला एवं बाल विकास विभाग |
योजना का उद्देश्य | महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
योजना कब तक चलेगा | 5 साल तक |
अधिकारिक वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
लाड़ली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन
- लाडली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा
- सरकार की वेबसाइट पर जाने के लिये आप यहाँ दी जा रही डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं – cmladlibahna website
- इसके बाद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको आधार/डी.बी.टी. स्थिति के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा इस पेज में महिलाओं को अपनी पंजीयन क्रमांक सख्या, कैप्चा कोड डालकर के ओटीपी भेजे पर पर क्लिक करना है इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें|
- और ” खोंजे ” के बटन पर क्लिक करें, अब आपकी स्क्रीन पर लाडली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस खुलकर आएगा|
- जिसमे आप यह पता कर सकते है की आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी की सर्विस चालू है या नही है|
- इस प्रकार से आप लाडली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस चेक कर सकते है|
लाड़ली बहना योजना आधार डीबीटी एक्टिव कैसे करें ?
लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदिका द्वारा अपने बैंक की शाखा में अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्क में जाकर बैंक खाते को आधार लिंक एवं डी बी टी इनेबल्ड करने का सहमति-पत्र भरने के उपरांत बैंक की शाखा अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्कद्वारा आवेदिका की बैंकिंग ई के वाई सी सत्यापन उपरांत उनके खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कर दिया जाता है.
लाड़ली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस में क्या चेक करना है ?
- आधार लिंक की स्थिति – में हाँ होना चाहिए, इसकी जगह अगर नहीं दिख रहा है तो बैंक में जा कर अपने खाते से आधार कार्ड लिंक करवाए.
- डीबीटी की स्थिति – में सक्रिय है होना चाहिए, इसकी जगह अगर सक्रिय नहीं है दिख रहा है तो बैंक में जा कर अपने खाते से डीबीटी को सक्रीय करवाए.
इस पोस्ट को भी पढ़ें :-
लाड़ली बहना योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)
लाडली बहना योजना का वेबसाइट क्या है ?
लाडली बहना योजना का ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in है। इसमें जाकर आप योजना की जानकारी ले सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें ?
लाडली बहना योजना की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर के वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” आधार/डी.बी.टी. स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद महिला को अपनी पंजीयन सख्या और केप्चा डालकर के ओटिपी भेजे पर क्लिक करना है इसके बाद ओटिपी डालकर के खोजे के बटनपर क्लिक करके लाडली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस चेक किया जा सकता है|
लाड़ली बहना योजना के लिये आवेदिका अपने बैंक खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कैसे कर सकती है?
आवेदिका द्वारा अपने बैंक की शाखा में अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्क में जाकर बैंक खाते को आधार लिंक एवं डी बी टी इनेबल्ड करने का सहमति-पत्र भरने के उपरांत बैंक की शाखा अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्कद्वारा आवेदिका की बैंकिंग ई के वाई सी सत्यापन उपरांत उनके खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कर दिया जाता है।
लाड़ली बहना योजना आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय क्या है?
आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय बैंक खाते का आवेदिका के आधार से लिंक होना तथा आधार नंबर के माध्यम से ही राशि का बैंक खाते में अंतरण से है|
लाडली बहना योजना के 1000 की पहली किस्त कब दी गयी ?
लाडली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को दी गयी अब बाद हर महीने के 10 तारीख को पैसा खाता में ट्रांसफर का दिया जायेगा।
लाडली बहना योजना की महिलाओं को 1250 रूपये कब से मिलेगा ?
जिन महिलाओं ने लाडली बहना योजना के लिये आवेदन किया है और जिनका नाम लाडली बहना योजना की अंतरिम सूची में है ऐसे सभी महिलाओं को पहले चरण से 1000 रुपया दिया जा रहा है और अब अक्टूबर महीने से इसे 1250 रूपये कर दिया जायेगा और 10 अक्टूबर 2023 से हर महीने 1250 रूपये लाडली बहना योजना के महिलाओं को मिलना शुरू हो जायेगा |