Maharashtra Ration Card List Check 2024

महाराष्ट्र रेशन कार्ड यादी online यानि राशन कार्ड सूची ऑनलाइन माध्यम से  उपलब्ध है। महाराष्ट्र की राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें। राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र लिस्ट उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र  गवर्नमेंट ने एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ महाराष्ट्र के कोई भी लाभार्थी इस लिस्ट अपना नाम देख  सकता है |

अगर आपने पहले ही  महाराष्ट्र नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या यदि आपका राशन कार्ड में नाम नहीं आया है तब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए दोबारा आवेदन करना होगा और फिर उसके बाद आपका नाम या आवेदक का नाम  Maharashtra Ration Card List 2024 शामिल किया जाएगा |

यदि आपने अभी कुछ समय पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप महाराष्ट्र के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं| इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और नीचे दी जा रही स्टेप को फॉलो कर अपना राशन कार्ड देखें |

Maharashtra Ration Card List

Maharashtra Ration Card List महाराष्ट्र राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक कैसे करें ?

जिलावार और नामवार महाराष्ट्र  राशन कार्ड लिस्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी होगी यह कुछ इस प्रकार है  –

Step #1- फूड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें

सबसे पहले ही महाराष्ट्र के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है । आप दिए गए लिंक के माध्यम से भी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं  लिंक इस प्रकार है – mahafood ration card portal



Step #2- Online Services ऑप्शन को सेलेक्ट करें

महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद राइट साइड में Online Services का सेक्शन मिलेगा। यहाँ सबसे पहले ऑप्शन Online Fair Price Shops और मराठी में ऑनलाईन रास्‍तभाव दुकाने को सेलेक्ट करें। 

Maharashtra Ration Card List

Step #3- AePDS-All Districts के ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद एक नई विंडो में साइट ओपन होगा। यहाँ AePDS-All Districts का ऑप्शन मिलेगा। मराठी में AePDS – सर्व जिल्हे के विकल्प पर क्लिक करें।

Maharashtra Ration Card List

Step #4- RC Details विकल्प को चुनें

अब फिर से एक नई वेब पोर्टल खुल जायेगा। यहाँ लेफ्ट साइड में रिपोर्ट सेक्शन मिलेगा। इसके नीचे RC Details का ऑप्शन दिया रहेगा। राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए इसी ऑप्शन का चयन  करें।

Maharashtra Ration Card List

Step #5- SRC Number एंटर करें

इसके बाद स्क्रीन में आपसे SRC नंबर पूछा जायेगा। RC Details चेक करने के लिए SRC Number भरकर करें। फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

Maharashtra Ration Card List

Step #6 – अब ऑनलाइन राशन कार्ड चेक maharashtra

जैसे ही SRC नंबर भरकर सबमिट करेंगे, राशन कार्ड डिटेल स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। इसमें Member Details, Entitlement for RC एवं Transaction Details for RC चेक कर सकेंगे।

Maharashtra Ration Card List

इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन महाराष्ट्र  राशन कार्ड डिटेल online प्राप्त कर सकते है और यह जान सकते है कि राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। वर्तमान में इसका आपके राशन कार्ड का स्टेटस  क्या है।

महाराष्ट्र  राशन कार्ड को आप अन्य दुसरे तरीके से भी देख सकते हैं तो जानिए इस तरीके के बारे में हम जानते हैं | दूसरा तरीका देखें –

महाराष्ट्र राशन कार्ड यादी राशन कार्ड नई सूची महाराष्ट्र कैसे देखें ?

राशन कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र 2024 में नाम चेक करने का दूसरा तरीका भी है। आपको जिलावार लिस्ट तो नहीं मिलेगा लेकिन SRC नंबर के द्वारा डिटेल प्राप्त कर सकेंगे। जिससे आपको मिलने वाले लाभ का विवरण प्राप्त होगा। तो इसे कैसे देखा जाये आईये हम जानते हैं | 

Step #1. rcms.mahafood.gov.in को ओपन करें – Maharashtra ration card detail प्राप्त करने के लिए national food security program की ऑफिसियल वेब पोर्टल में विजिट करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – rcms.mahafood.gov.in



Step #2. Know Your Ration Card के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है – महाफ़ूड वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद मेनू में Ration Card का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें और Know Your Ration Card ऑप्शन को चुनें। 

Maharashtra Ration Card List

Step #3. Captcha Code Verify करें – अगले स्टेप में captcha code verify करने के लिए आएगा। फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है| इसके बाद वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Maharashtra Ration Card List

Step #4. Ration Card Number सबमिट करें – Captcha Code वेरीफाई करने के बाद आपको राशन कार्ड की संख्या को दर्ज करना है और View Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Maharashtra Ration Card List

Step #5. महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट देखें – जैसे ही राशन कार्ड नंबर भरकर सबमिट करेंगे, राशन कार्ड की पूरी डिटेल स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। यहाँ आप राशन कार्ड की पूरी विवरण चेक कर सकते है। राशन कार्ड की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी

Maharashtra Ration Card List

Maharashtra Ration Card List in Marathi

Ration Card Maharashtra in Marathi : दोस्तों महाराष्ट्र की सरकार ने राशन कार्ड का विवरण और राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च की है यह ऑफिशियल वेबसाइट कुछ इस प्रकार  है – rc mahafood.gov.in

दोस्तों यह एक ऐसी ऑफिशल वेबसाइट है जिस पर आपको इंग्लिश और मराठी दोनों ही भाषाओं में जानकारी प्राप्त हो जाएगी आप जिस भी भाषा को अच्छे से जानते हैं आप उस भाषा का प्रयोग करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आप इस वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Maharashtra Ration Card Online Complaint 2024

महाराष्ट्र राशन कार्ड से जुड़ी यदि आपको कोई समस्या दर्ज करानी है या फिर कोई शिकायत दर्ज करानी है तो आप इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए महाराष्ट्र आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया है इस आधिकारिक वेबसाइट  Food, Civil Supplies and Consumer Protection Department Maharashtra के माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं इसकी प्रक्रिया जानने के लिए आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें |

स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in को open करें – राशन कार्ड के अंतर्गत ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट  mahafood.gov.in को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा |अब वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर आ जाएगा|जहां आपको ऑनलाइन सर्विस के सेक्शन में जाना है|यहां आपको ऑनलाइन ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम का ऑप्शन मिल जाएगा|फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है | अब आपके स्क्रीन पर एक नई वेबसाइट खुल जाएगी | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Maharashtra Ration Card List

स्टेप 2 : File A Complaint के ऑप्शन क्लिक करे – यहां आपको File A Complaintका ऑप्शन मिलेगाअब ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर मांगी गई समस्त जानकारी आपको दर्ज करनी होगीफिर सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा और आगे सबमिटके ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर देना होगा ।

Ration Card Maharashtra Helpline Toll Free Number

महाराष्ट्र के खाद्य विभाग ने इसके लिए Ration Card Maharashtra Customer Care Number भी उपलब्ध कराया है इस नंबर के माध्यम से आप अपनी शिकायत या फिर समस्या संबंधित विभाग में दर्ज करा सकते हैं इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार  है।

Ration Card Maharashtra Customer Care Numbe r(Toll Free Number) : 1967 / 1800-22-4950

महाराष्ट्र के जिलों का नाम जिनका राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

राशन कार्ड महाराष्ट्र किन किन जिलों का ऑनलाइन उपलब्ध है उसकी पूरी यहाँ सूची दी गयी है |  इस सूची में शामिल सभी जिलों का राशन कार्ड ऑनलाइन निकाल सकेंगे। Ration Card List Maharashtra

Ahmednagar (अहमदनगर)Nagpur (नागपुर)
Akola (अकोला)Nanded (नांदेड़)
Amravati (अमरावती)Nandurbar (नंदुरबार)
Aurangabad (औरंगाबाद)Nashik (नासिक)
Beed (भंडारा)Osmanabad (उस्मानाबाद)
Bhandara (बोली)Palghar (पालघर)
Buldhana (बुलढाणा)Parbhani (परभानी)
Chandrapur (चंद्रपुर)Pune (पुणे)
Dhule (धुले)Raigad (रायगढ़)
Gadchiroli (गढ़चिरौली)Ratnagiri (रत्नागिरि)
Gondia (गोंदिया)Sangli (सांगली)
Hingoli (हिंगोली)Satara (सतारा)
Jalgaon (जलगांव)Sindhudurg (सिंधुदुर्ग)
Jalna (जलना)Solapur (सोलापुर)
Kolhapur (कोल्हापुर)Thane (ठाणे)
Latur (लातूर)Wardha (वर्धा)
Mumbai City (मुंबई शहर)Washim (वाशिम)
Mumbai Suburban (मुंबई उपनगरीय)Yavatmal (यवतमाल)

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. महाराष्ट्र राशन कार्ड की  लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें ? 

इसके लिए आप महाराष्ट्र के Food, Civil Supplies and Consumer Protection Department की आधिकारिक वेबसाइट  mahafood.gov.in पर जा सकते हैं | जिलावार और नाम के अनुसार राशन कार्ड सूची अभी नहीं है लेकिन राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड विवरण प्राप्त कर सकेंगे।

Q. राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था परंतु लिस्ट में नाम नहीं आया है तब इस स्थिति में क्या करना चाहिए?

यदि आपका नाम राशन कार्ड सूची में नहीं आया है तब आपको दोबारा से एप्लीकेशन फॉर्म भर के महाराष्ट्र के स्थानीय खाद्य विभाग कार्यालय में जमा करना होगा।

Q. महाराष्ट्र राशन कार्ड किसके द्वारा बनाये जाते है ?

महाराष्ट्र राशन कार्ड खाद्य रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

Q. Maharashtra Ration Card के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन -कौन से चाहिए होंगे ?

आधार नंबर

पैन कार्ड

आय प्रमाण पत्र

गैस कनेक्शन

1 पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल प्रमाण पत्र

मूल निवास प्रमाण पत्र 

Q. महाराष्ट्र राशन कार्ड से संबंधित कोई हेल्पलाइन सेवा उपलब्ध है?

अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए या अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं यह नंबर कुछ इस प्रकार  हेल्पलाइन नंबर 1967 / 1800-22-4950  है।

हमारे द्वारा आपको यहाँ Maharashtra Ration Card List ऑनलाइन चेक कैसे करें इसकी जानकारी दी गयी | आप इस पोस्ट के माध्यम से राशन कार्ड 12 अंकी नंबर, राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल / कंप्यूटर पर बारे ही आसान स्टेप में |हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक  शेयर जरूर करें। जिससे अन्य राशनधारी  भी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकें। धन्यवाद !

Please Share :

2 thoughts on “Maharashtra Ration Card List Check 2024”

Leave a Comment