नया राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2024

New Ration Card List 2024 Check : राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कम दाम में राशन देने के लिये सरकार द्वारा इस राशन कार्ड को शुरू किया गया है| कम कीमत में राशन का लाभ लेने के सरकार द्वारा राशन कार्ड जारी किये जाते हैं , जिससे वे राशन दुकान से बिना किसी परेशानी के अनाज प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही समय – समय पर राशन कार्ड का वेरिफिकेशन भी किया जाता है, जिससे अपात्र लोगों को जारी हो चुके राशन कार्ड को निरस्त किया जा सकें। आप भी अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में जरूर चेक करें |


अगर आपके पास पहले से राशन कार्ड है या आपने हाल ही में नये राशन कार्ड के लिये आवेदन किया है तो तो आप राशन कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक करें | आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से लिस्ट को चेक कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम। ऑनलाइन उपलव्द इस सुविधा का पता अधिकतर लोगों को नहीं है जिस कारण वो इस योजना का लाभ नहीं ले पाते | New Ration Card List 2024 में नाम कैसे चेक करना है इसके लिये कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |

Check New Ration Card List

नया राशन कार्ड लिस्ट 2024 ऑनलाइन महत्वपूर्ण लिंक

पोस्ट का नामनया राशन कार्ड लिस्ट 2024
विभागNFSA
लाभार्थीराशन कार्ड हितग्राही
मोडऑनलाइन
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटnfsa.gov.in

New Ration Card List 2024 (नया राशन कार्ड लिस्ट) कैसे देखें ? Check New Ration Card List

नया राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए नीचे बताये जा रहे प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। ताकि ऑनलाइन लिस्ट देखने में आपको कोई कठिनाई ना आये।

स्टेप-1 nfsa.gov.in वेब पोर्टल में जाइये

नई राशन कार्ड की लिस्ट चेक करने के लिए हमें सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें। या आप यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक के द्वारा भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते है | लिंक के लिये – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें

जैसे ही राशन कार्ड देखने की वेबसाइट खुल जाए, स्कीन पर आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद नीचे दिए गए Ration Card Details On State Portals ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

nfsa ration card chalu hai ya band

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें

अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम खोजना है। राज्य का नाम मिल जाने पर उसे सेलेक्ट करें। यहाँ मैंने – छत्तीसगढ़ का चयन किया है आप अपने राज्य का करें |

ration card chalu hai ya band

स्टेप-4 अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप राज्य का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्टेट फ़ूड पोर्टल खुलेगा। वहां आपको सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। इस लिस्ट में आपको अपने जिले का नाम खोजकर सेलेक्ट करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

ration card chalu hai ya band

स्टेप-5 विकासखंड/ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस जिले अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंड की लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने विकासखंड का नाम सेलेक्ट करना है। ध्यान दें कि ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय का अलग – अलग ऑप्शन है। आपको अपने क्षेत्र के अनुसार विकासखंड का चुनाव करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

ration card chalu hai ya band

स्टेप-6 राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें

विकासखंड/ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अन्तर्गत आने वाले सभी राशन दुकान की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपने राशन दुकान का नाम खोजना है। दुकान का नाम मिल जाने के बाद राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें। आपका राशन कार्ड जो भी प्रकार है, उसके नीचे दिए गए संख्या को सेलेक्ट करें।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

new rashan cad list

स्टेप-7 नया राशन कार्ड लिस्ट देखें

जैसे ही आप अपने राशन कार्ड के प्रकार के अंतर्गत राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन में ration card list खुलेगा। यहाँ राशन कार्ड क्रमांक, उपभोक्ता का नाम, पिता/पति का नाम आदि विवरण दिया रहेगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है।

ration card chalu hai ya band

New Ration Card List देखने का राज्यवार लिंक

राशन कार्ड देखने की वेबसाइट पर सभी राज्यों का राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है। क्योंकि सरकार द्वारा समय समय पर लिस्ट को अपडेट किया जाता है और राशन कार्ड से अपात्र राशन कार्ड धारकों का नाम हटाया जाता है । इसलिए आप अवश्य अपना नाम नई राशन कार्ड लिस्ट में चेक करें |

यहाँ नीचे टेबल में आप अपने राज्य के अनुसार नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं |आप अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें।

राज्य का नामराशन कार्ड वेबसाइट लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

नया राशन कार्ड लिस्ट सामान्य प्रश्न (FAQ)

नया राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ?

New ration card list चेक करने के लिए आप सबसे पहले सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड विकल्प को चुनें। अब अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और ग्राम पंचायत का नाम चुनें। फिर लिस्ट में अपने राशन दुकान का नाम चुनें। अब राशन कार्ड होल्डर की लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप नया राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हो।

नया राशन कार्ड लिस्ट 2024 चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है ?

नया राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट – https://nfsa.gov.in/ है |

नया राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

नया राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in में जाना है। इसके बाद अपना राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं विकासखंड का नाम सेलेक्ट करके नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते हो।

नए राशन कार्ड की लिस्ट में नाम नहीं आया क्या करें ?

नए राशन कार्ड की लिस्ट में नाम नहीं आया है, तब आपको खाद्य विभाग में फिर से आवेदन करना होगा। आप विभाग के कार्यालय में जाकर भी पता करें कि आपका नाम क्यों नहीं आया। अगर कोई दस्तावेज की कमी है तो दस्तावेज को जमा करें।

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

इस पोस्ट में हमने आपको New Ration Card List 2024 चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

Leave a Comment