राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करें 2024

सरकार द्वारा दी जा रही कम कीमत में राशन का लाभ लेने के लिये आपके पास राशन कार्ड होना चाहिये |क्युंकी जिसके पास राशन कार्ड होता है उन्हें ही सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है |राशन कार्ड बनवाने के लिए निर्धारित राशन कार्ड फॉर्म भरकर जमा करना होता है। Ration card apply form को आप सम्बंधित विभाग से प्राप्त कर सकते हो या ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हो। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से राशन कार्ड फॉर्म के लिए इधर उधर भटकते रहते है। इस इस पोस्ट में हम राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें इसका आसान तरीका आपको बताने जा रहे हैं |

खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड से जुरीं सारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलव्द करवा दिया है | अब आप राशन कार्ड का आवेदन करने के लिये फॉर्म भी खाद्य विभाग की विभागीय वेबसाइट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं | ऑनलाइन उपलव्द इस सुविधा का पता अधिकतर लोगों को नहीं है जिस कारण वो इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते | इस पोस्ट में हम आपको फॉर्म का डायरेक्ट डाउनलोड दे रहे है। इससे आप बहुत आसानी से पीडीऍफ़ आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ आप राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं |

ration card form download  all india

राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ? Ration Card Form All India Download

  • राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।
  • अब मेनू में डाउनलोड फॉर्म विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट कीजिये। जैसे –
  • राशन कार्ड डिलीशन फार्म।
  • मुखिया परिवर्तन हेतु फार्म।
  • राशन कार्ड विभाजन हेतु फार्म।
  • राशन कार्ड संशोधन/नये यूनिट जोड़ने सम्बन्धी फार्म।
  • राशन कार्ड/यूनिट स्थानान्तरण फार्म।
  • राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (ग्रामीण)
  • यूनिट डिलीशन फार्म।
  • राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (नगरीय)
  • अब मनचाहा राशन कार्ड फॉर्म को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर लें।

ध्यान दें – राशन कार्ड आवेदन का फॉर्म सभी राज्यों का एक जैसा नहीं होता है | आपको अपने राज्य का राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिय राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।

नीचे टेबल में हमने सभी राज्यों का नाम और उसके सामने राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड लिंक दे दिया है। आप अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करके बहुत आसानी से फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे।

राज्य का नाम राशन कार्ड फॉर्म
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार) यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा) यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड) यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान) यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

नोट – ऊपर के टेबल में वर्तमान में कुछ राज्यों का ही आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का ही लिंक दिया गया है | जल्द ही सभी राज्यों का लिंक अपडेट किया जायेगा आप इस पेज को बुकमार्क कर लें |

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म स्टेट वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। आप अपने राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप सम्बंधित विभाग के कार्यालय से भी ये फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

Q. Ration Card कितने प्रकार का होता है?

Ans राशन कार्ड मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है जो इस प्रकार है
APL Ration Card, BPL Ration Card, AA Y Ration Card, Annapurna Ration Card

Q. क्या मैं नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकता हूँ ?

हाँ, देश के किसी राज्य का व्यक्ति भी राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। आप यहाँ राज्य के अनुसार राशन कार्ड पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

Q. राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के साथ कौन कौन से दस्तावेज लगते है ?

नई राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होते है। उन सभी दस्तावेज की लिस्ट नीचे चेक कर सकते है –
1. सभी परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
2. आय प्रमाण पत्र
3. पुराना राशन कार्ड
4. वोटर आई कार्ड
5. पानी या बिजली का बिल
6. बैंक पासबुक
7. परिवार के सभी सदस्यों की फोटो
8. अन्य दस्तावेज

Q. राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आपके राशन कार्ड में कोई त्रुटि है या आपके राशन कार्ड में नई सदस्य का नाम जुड़वाना है तो आपको संशोधन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। ये फॉर्म आपको ऑनलाइन मिल जायेगा। इसके साथ ही आप सम्बंधित विभाग से भी ये फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

Q.  राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के उपरांत कितने दिनों कार्ड मिल जाता है ?

जैसे ही आप आवेदन फॉर्म को पूर्ण भरकर और सम्बंधित सभी दस्तावेज को लगाकर विभाग में जमा करते है तब आपके द्वारा सबमिट किये गए आवेदन को वेरीफाई किया जाता है। अगर आवेदन सही पाया जाता है तब खाद्य विभाग 30 दिनों में राशन कार्ड issue कर देता है। हालाँकि परिस्थिति के अनुसार ये समय कम ज्यादा हो सकता है। आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक भी कर सकते है।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करें |अगर पोस्ट से सम्बंधित किसी प्रकार का सुझाव या कोई समस्या हो तो कमेंट में बतायें |हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram,Reddit और Whatsapp, Quora पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

3 thoughts on “राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करें 2024”

Leave a Comment