राशन कार्ड नाम लिस्ट 2024 चेक कैसे करें

राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा कम कीमत पर राशन दिया जाता है | और राशन सिर्फ उन्हीं को दिया जाता है जिनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में होता हैं | सरकार द्वारा up, bihar, rajasthan gujrat के साथ भारत के सभी राज्यों का राशन कार्ड लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसकी सुविधा खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ये लिस्ट चेक कर सकते हो। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को इसकी जानकारी नहीं होने से इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ नहीं ले पाते है। आगे आप भी राशन कार्ड नाम लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |

यदि आप अपना नाम नई राशन कार्ड में देखना चाहते हैं तो अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं |राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की ऑफिसियल वेबसाइट पर नई राशन कार्ड नाम लिस्ट उपलब्ध है। अब राशन कार्ड धारक लिस्ट में नाम है या नहीं ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं | इसलिए आप इस पोस्ट राशन कार्ड नाम लिस्ट 2024 चेक कैसे करें में दी गयी पूरी जानकारी देखें | तो चलिए शुरू करते हैं |

राशन कार्ड नाम लिस्ट

Ration Card Name List Important Details

पोस्ट का नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट 2024 चेक कैसे करें
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर click here
आधिकारिक वेब पोर्टलnfsa.gov.in

Ration Card Name List क्या है ?

खाद्य विभाग द्वारा छानबीन के बाद जारी पात्र परिवारों की लिस्ट को राशन कार्ड नाम लिस्ट कहा जाता है। इस लिस्ट में आवेदन किये ऐसे परिवारों का नाम होता है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी पात्रता अनुसार राशन कार्ड की नाम लिस्ट में शामिल किया जाता है।

राशन कार्ड योजना को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से खाद्य विभाग ने गांव एवं ग्राम पंचायत के अनुसार नाम की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवाया है। इस लिस्ट में उन लोगों का नाम शामिल है जो इस योजना के लिए पात्र पाए गए है और जिन्हें राशन दुकान से राशन मिलना है।

राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 nfsa.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें

राशन कार्ड नाम लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए National Food Security Portal यानि NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ दे दिया है। इसके द्वारा आप सीधे एनएफएसए की वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें

NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड नाम लिस्ट देखना है इसलिए ऊपर मेनू में Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर नीचे दिए गए Ration Card Details On State Portals ऑप्शन को चुनें। जैसे हमने स्क्रीनशॉट में बताया है।

nfsa ration card list

स्टेप-3 अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ आपको सेलेक्ट करना है कि आपको किस राज्य का राशन कार्ड नाम लिस्ट देखना है। जैसे – अगर कोई बिहार राज्य से है तब यहाँ Bihar को सेलेक्ट करें। यदि आप अन्य राज्य से है तब अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है।

ration card name list online

स्टेप-4 अपने राज्य का जिला चुनें।

इसके बाद आपको District का विकल्प मिलेगा। आपका बिहार के जिस भी जिले में आवास है उसे सेलेक्ट करें। जैसे कोई मधेपुरा जिले से है तो लिस्ट में Madhepura सेलेक्ट करके Show बटन पर क्लिक करें।

epds.bihar.gov.in ration card new list

स्टेप-5 ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड का विकल्प चुनें।

अब आपके सामने rural और urban का दो विकल्प आएगा। बिहार की ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए Rural विकल्प को सेलेक्ट करें। यहाँ मैंने रूरल का विकल्प चुना है |

epds.bihar.gov.in ration card new list

स्टेप-6 अपना Block चुनें।

अगले स्टेप में आपके द्वारा चुने हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा। यहाँ अपना ब्लॉक यानि जिस ब्लॉक में आप रहते है उसे सेलेक्ट करना है। जैसे – बोध गया ।

epds.bihar.gov.in ration card new list

स्टेप-7 अपना ग्राम पंचायत चुनें।

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट आएगा। इसमें से आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है। जैसे – अतिया |

epds.bihar.gov.in ration card new list

स्टेप-8 अपना गांव (Village) चुनें।

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी आश्रित ग्राम की लिस्ट आएगा। इसमें आपको अपना गांव को सेलेक्ट करना है। जैसे – कोशिला |

epds.bihar.gov.in ration card new list

स्टेप-9 राशन कार्ड नाम लिस्ट देखें

जैसे ही अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, उस गांव का राशन कार्ड नाम लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप उस गांव के जितने भी राशन कार्ड धारक है उसका नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड का प्रकार एवं अन्य विवरण देख सकते है।

epds.bihar.gov.in ration card new list

इस प्रकार आप राशन कार्ड नाम लिस्ट 2024 चेक कर सकते हैं | अगर आप इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट जरुर करें |

राशन कार्ड लिस्ट में नाम आने से क्या लाभ मिलेंगे ?

राशन कार्ड लिस्ट में नाम आने से राशन कार्ड योजना का सम्पूर्ण लाभ मिलेगा। जैसे –

  • कम कीमत में राशन दुकान से राशन मिलेगा।
  • पात्रता के अनुसार गेंहू प्रदाय किया जायेगा।
  • योजना के अनुसार फ्री राशन योजना का लाभ मिलेगा।
  • अन्य सरकारी योजनाओं में राशन कार्ड का उपयोग कर सकेंगे।
  • राशन कार्ड को अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए एक दस्तावेज के रूप में दिखा सकेंगे।

राशन कार्ड नाम लिस्ट सामान्य प्रश्न (FAQs)

राशन कार्ड नाम लिस्ट 2024 चेक कैसे करें ?

राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में ration card को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने राज्य का नाम चुनें। अब अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, गांव का नाम और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें। फिर आपके गांव का राशन कार्ड नाम लिस्ट खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें ?

राशन कार्ड में नाम नहीं है, तब नाम जुड़वाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है। आवेदन करने के बाद निर्धारित समय में आपका नाम भी राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ जायेगा।

राशन कार्ड में सदस्यों का नाम कैसे जुड़वाएं ?

राशन कार्ड में घर के अन्य सदस्यों का जुड़वाने के लिए आपको सभी सदस्यों का आधार कार्ड जमा करना होगा। फॉर्म को भरकर और आधार कार्ड को फोटोकॉपी करवाकर खाद्य विभाग में जमा कर दें। निर्धारित समय में सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल हो जायेगा।

राशन कार्ड से नाम कट गया है क्या करें ?

राशन कार्ड से नाम कट गया है तब फिर से जुड़वाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए निर्धारित फॉर्म को भरकर जमा करें। साथ ही सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी भी जमा करना है। आवेदन करने के बाद पात्रता के अनुसार आपका नाम फिर से जुड़ जायेगा।

Please Share :

1 thought on “राशन कार्ड नाम लिस्ट 2024 चेक कैसे करें”

Leave a Comment