सरकार द्वारा गरीब परिवार को शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपये दिया जाता है| यह पैसा प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के तहत गरीब परिवार को सीधे उनके बैंक अकाउंट में दिया जाता है लेकिन बहुत से लोगो को शौचालय बनने के बाद भी पैसा नहीं मिला है क्योकि कर्मचारी लोग पैसा खा जाते है। इसलिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि जितने भी लोगो को शौचालय का पैसा नहीं मिला है। वो घर बैठे मोबाइल से शिकायत कर सके और अपना पैसा प्राप्त सके | अगर आपने भी शौचालय के लिये नया आवेदन किया है और आपको भी शौचालय का पैसा नहीं मिला है तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |
Sauchalay ka paisa nahin mila Complaint online : देश में लगभग सभी गरीब परिवार का शौचालय बन चुका है मगर पैसा सभी लोगो को अभी तक नहीं मिल पाया है लेकिन अधिकांश लोगो को शौचालय के पैसा नहीं मिलने पर कहा शिकायत करने चाहिए पता नहीं होता है। जिस कारण उन्हें शौचालय बनवाने के लिये 12000 रूपये नहीं मिल पाते | जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है | यदि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच कर रहा है या शौचालय बनाने में गड़बड़ी हो रही है तो वो अप इसकी शिकायत आसानी से कर सकते हैं | इसलिए आप इस पोस्ट शौचालय का पैसा नहीं मिला तो तुरंत करें यह काम में दी गयी पूरी जानकारी को जरुरु देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |
शौचालय का पैसा नहीं मिला तो तुरंत करें यह काम
अगर आपका शौचालय बन चुका है और पैसा अभी ताकि नहीं मिला तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके घर बैठे शिकायत कर सकते है। सरकार ने इस इसके लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है |
- प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना की हेल्पलाइन नम्बर – 0581251161
अगर आप यह चेक करना चाहते हैं की शौचालय का पैसा किसको मिला है यहाँ नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करें |
मोबाइल से शौचालय का पैसा चेक करने के लिये करें यह काम
- शौचालय का पैसा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट sbm.gov.in को ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – sauchalay payment check portal
- लिंक में जाने के बाद स्वच्छ भारत मिशन योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे reports के सेक्शन में Swachh Bharat mission Target Vs Achievement on the basis of detail Entered के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे all state के ऑप्शन में जाने पर देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
- राज्य को चुनने के बाद all district के विकल्प में जाने पर राज्य के सभी जिला का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को सेलेक्ट करना है।
- जिला को चुनने के बाद all block के विकल्प में जाने पर जिला में जितने भी ब्लॉक है सभी का नाम आएगा जिसमे अपने ब्लॉक को चुनना है।
- ब्लॉक को चुनने के बाद View report के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर कौन कौन ग्राम पंचायत में कितने लोगो को शौचालय का पैसा मिला है पूरी लिस्ट खुल जायेगा।
- इस तहर आप घर बैठे अपने मोबाइल से शौचालय का पैसा मिला की नहीं यह चेक कर सकते हैं |
शौचालय का पैसा किसे मिलेगा
- इस योजना का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत शौचालय बनवाने हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक के घर में पहले से शौचालय बना हुआ नहीं होना चाहिए।
- ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, वे सभी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
इस पोस्ट को भी देखें –
शौचालय सामान्य प्रश्न (FAQs)
शौचालय का पैसा नहीं मिला क्या करें ?
शौचालय का पैसा नहीं मिलने पर शिकायत करने के लिए अगर अभी तक शौचालय का पैसा नहीं मिला है तो इस हेल्पलाइन नंबर 0581251161 पर कॉल करके डायरेक्ट सरकार के पास शिकायत कर सकते है अगर आप शौचालय का पैसा चेक करना चाहते है तो सरकार की वेबसाइट sbm.gov.in को ओपन करके घर बैठे मोबाइल से शौचालय का पैसा चेक कर सकते है।
देश के सभी गरीब परिवार को शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसे 3 किस्तो में दिया जाता है।
शौचालय का पैसा कैसे चेक करे ?
सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sbm.gov.in को ओपन करके घर बैठे मोबाइल से शौचालय का पैसा चेक कर सकते है।
शौचालय योजना का लाभ किसे किसे मिलेगा ?
जिन नागरिकों का नाम शौचालय योजना के पात्र लाभार्थियों के लिस्ट में होगा वही लोग शौचालय योजना का लाभ ले सकते हैं। तो आप ऑफिशियल वेबसाइट से लिस्ट देख सकते हैं।
शौचालय बनवाने हेतु अनुदान की राशि क्या सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है?
जी हां सरकार द्वारा Sauchalay बनवाने हेतु अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है जिससे के बिचौलियों से छुटकारा पाया जाए|
इस पोस्ट को भी देखें :-