ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) रखने वाले वाले श्रमिकों को सरकार द्वारा 1000 रुपये की राशि दी जाती है और यह राशि सरकार भरण-पोषण के लिए सीधे बैंक अकाउंट में देती है|श्रमिक कार्ड का पैसा सीधे लाभार्थीयों के खाते में भेजा जाता है जो किस्तों में मजदूरों को प्राप्त होता है। लेकिन श्रमिक कार्ड में कितना पैसा आया है यह चेक करने की जानकारी सभी लोगों को नहीं होती | अगर आप भी श्रमिक कार्ड का 1000 रूपये आया की नहीं कैसे चेक करें की जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा देखें |
श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार द्वारा यह पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में दिया जाता है जो श्रमिक कार्ड धारक रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक एवं मोबाइल नंबर देते हैं |श्रमिक कार्ड का 1000 रुपये ऑनलाइन घर बैठे आप आसानी से चेक कर सकते है जिससे आपको कही जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी। श्रमिक कार्ड के माधयम से आप सरकारी योजना जैसे पेंशन योजना , साइकिल सहायता योजना , बेटी की शादी योजना और ऐसे कई योजनाओ का लाभ आसानी से उठा सकते है। इसलिए आप इस पोस्ट श्रमिक कार्ड का 1000 रूपये आया खाते में चेक कैसे करें में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |
श्रमिक कार्ड का 1000 रूपये आया खाते में चेक कैसे करें
- श्रमिक कार्ड का 1000 रूपये खाते में आया इसकी जानकारी चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.inको ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Shram Card 1000 rupees check portal
- इसके होम पेज में आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे जिसमे से आप Know Your Payment के विकल्प को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बैंक का नाम , अकाउंट नंबर और दिए गए कैप्चा कोड डालना है।
- अब सभी जानकारी डालने के बाद नीचे दिए Send OTP on Register Mobile No. के बटन को सिलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दिए गए बॉक्स में डालना है।
- अब आपके सामने आपके अकाउंट की पूरी जानकारी आ जाएगी जिसमे आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।
- इससे आप आसानी से श्रमिक कार्ड का 1000 रुपये खाते में आया चेक कैसे करें की पूरी जानकारी देख सकते हैं |
इस पोस्ट को भी देखें –
श्रमिक कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)
श्रमिक कार्ड का 1000 रूपये आया खाते में चेक कैसे करें ?
श्रमिक कार्ड का 1000 रुपये चेक करने के लिए आप सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करें। इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को चुने। फिर अपना बैंक का नाम , अकाउंट नंबर और कैप्चा डालें। इसके बाद Send OTP on Register Mobile No. को चुने। फिर बॉक्स में ओटीपी भरें। इससे आपके अकाउंट का पैसा दिखने लगेगा। इस प्रकार आप श्रमिक कार्ड का 1000 रुपये ऑनलाइन चेक कर सकते है।
क्या गर्भवती महिलाओं को श्रमिक कार्ड से पैसा मिलेगा ?
मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना से गर्भवती महिलाओं को श्रमिक कार्ड के माध्यम से 16000 रूपये दिया जायेगा। इससे महिलाएं पोषण से भरा भोजन ग्रहण कर सकती है।
श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल से कैसे देखें ?
मोबाइल ऐप से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से Umang App को डाउनलोड करना होगा जिससे आप आसानी से पैसे देख सकते हैं।
श्रमिक कार्ड से कितना पेंशन मिलेगा ?
जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मानधन योजना में आवेदन किया है उनको श्रमिक कार्ड के माध्यम से 3000 पेंशन मिलती है। आप भी आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
श्रमिक कार्ड में नाम पता कैसे सुधारे मोबाइल से ?
सबसे पहले सरकार की वेबसाइट ehsram.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा इसके बाद UPDATE के ऑप्शन को सेलेक्ट करके श्रमिक कार्ड में नाम पता सुधार सकते है।
ई श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं आया क्या करें ?
अगर आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो पहले आप अपने बैंक में जायें वहां से जानकारी लें। उसके बाद श्रमिक कार्ड में सुधार करके अपडेट करें।
Abhi tak e shram ka paisa nhi mila
Kaise kya hoga bhai
Mera bhi bana hua h shrmik card
Pese chek kare
Dinesh Markam
Need you my card
Lakhimpur ghosiyana dehat lakhimpur kheri Uttar Pradesh pin 262701
Abhi tak to nahi mila hai pesha
More bi hai mele pese sar