अपने गांव की नरेगा लिस्ट ऐसे देखें 2024

ग्रामीण क्षेत्र के जॉब कार्ड धारको को 100 दिन का कार्य मनरेगा के अंतर्गत दिया जाता है | जिसका पैसा डायरेक्ट बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया जाता है लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता है। जो लोग इस योजना के अंतर्गत काम करते हैं उनका नाम लिस्ट में होता है| कितना मजदूरी मिलेगा कितने दिनों का हाजिरी भरा गया है ऐसे ही मनरेगा से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है। अगर आप भी मोबाइल से गांव की नरेगा लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |


अगर आप मनरेगा में काम करते है तो आपको मनरेगा की हाजिरी पेमेंट लिस्ट मजदूरी रेट कितने मजदूरों ने काम किया है। ग्राम पंचायत स्तर पर जितने भी लाभार्थी है उसकी लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होती है और आपकी सुविधा के लिये ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने मनरेगा की सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलव्द कर दिया है जिसके माध्यम से आप मनरेगा का पूरा विवरण घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है। इसलिए आप इस पोस्ट अपने गांव की नरेगा लिस्ट ऐसे देखें 2024 में दी गयी पूरी जानकारी के द्वारा जॉब कार्ड का पूरा विवरण घर बैठे मोबाइल से चेक जरुरु देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

check village nrega list

Village NREGA List Important Details

पोस्ट का नामअपने गांव की नरेगा लिस्ट ऐसे देखें 2024
विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय
जानकारीग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट (Gram Panchayat NREGA List)
माध्यमऑनलाइन (Online)
लाभार्थीग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड धारक
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

अपने गांव की नरेगा लिस्ट ऐसे देखें 2024 | Village nrega list Check 2024

  • गांव की नरेगा लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें –gaon ki nrega list check portal
  • इसके बाद महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको quick access के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • quick access के ऑप्शन को सेलेक्ट पर state reports के विकल्प खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • राज्य को चुनने के बाद सभी जिला का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को चुनना है फिर अपने ब्लॉक को चुने फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
  • ग्राम पंचायत को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे R3 work के सेक्शन में consolidate report of payment to worker के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग रोजगार गारंटी योजना में काम किया है सभी लिस्ट खुल जायेगा जिसमे आप अपने नाम खोजकर चेक कर सकते है।
  • इस तरह से आप घर बठे अपने मोबाइल से गांव की नरेगा लिस्ट चेक कर सकते हैं |

इस पोस्ट को भी देखें –

गांव की नरेगा लिस्ट सामान्य प्रश्न (FAQs)

अपने गांव की नरेगा लिस्ट कैसे देखें ?

अपने गांव की नरेगा लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद quick access के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर state reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर राज्य , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत को क्रमशः चुनना है इसके बाद R3 work के सेक्शन में consolidate report of payment to worker ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करने पर आपके गांव का नरेगा पेमेंट लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर चेक कर सकते है।

जॉब कार्ड धारक को कितने दिन रोजगार मिलते है ?

ग्रामीण क्षेत्र के सभी जॉब कार्ड धारक को प्रतिवर्ष मनरेगा में 100 दिनों तक काम मिलते है।

गांव की नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे देखें ?

गांव की नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम देखने के लिए नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाना है। इसके बाद सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अब स्क्रीन में नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

मनरेगा योजना की वेबसाइट क्या है ?

मनरेगा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in है। इसमें जाकर आप मनरेगा योजना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले?

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर निकालने के लिए नरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम, फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अब स्क्रीन में ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इस लिस्ट में अपने नाम के सामने ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर चेक कर सकते है।

नरेगा का पेमेंट से सम्बंधित शिकायत कैसे करें ?

नरेगा शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले इसकी आधारिक वेबसाइट nrega.nic.in जाये। फिर Public Grievance ऑप्शन को चुने। फिर आपके सामने Grievance फॉर्म खुलकर आ जाएगा। फिर फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर ले। और कैप्चा कोड को डाल ले। और सेव कंप्लेंट’ के बटन को सेलेक्ट कर देना है।

Please Share :

Leave a Comment