राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन | Check Ration Card Status Online All States

Ration Card Status Kaise Check Kare:- केंद्र सरकार के द्वारा NFSA के माध्यम से राशन कार्ड की योजना शुरू की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य कम कीमत में गरीबों और मजदुर लोगों को राशन उपलव्द करना है |आप भी इस योजना का लाभ उठाकर बड़ी आसानी से कम पैसे में राशन पा सकते हैं | आज अधिकांश गरीब परिवारों को उनके पात्रता के अनुसार राशन कार्ड प्रदाय किया जा चुका है। इसके साथ ही कार्ड बनाने का काम लगातार चलते रहता है। अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते है कि आपके आवेदन पर क्या कार्यवाही किया जा रहा है तो इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। 

राशन कार्ड केवल राशन प्राप्त करने के लिए ही नहीं बल्कि एक पहचान पत्र के तौर पर भी भारत में इस्तेमाल किया जाता है .जिस वजह से राशन कार्ड एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज माना जाता है | खाद्य विभाग ने राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध कराया है और साथ ही आपको राशन कार्ड आवेदन की प्रोसेस चेक करने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल भी उपलब्ध कराया है। आवेदन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की सुविधा का पता अधिकतर लोगों को नहीं है जिस कारण वो इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे | राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें यह जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Ration Card Status Check India

राशन कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक्स | Important Links related to Ration Card

पोस्ट का नामराशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन
Ration Card FormClick Here
Check Ration Card NumberClick Here
Official Sitenfsa.gov.in

राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिये आपको यहाँ नीचे दी रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा |जो इसप्रकार हैं –

स्टेप 1- राशन कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राशन कार्ड बनाने की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अगर आप इस आधिकारिक वेबसाइट के बारे में नहीं जानते तो आप गूगल पर राशन कार्ड वेबसाइट लिख कर सर्च कर सकते है या फिर https://nfsa.gov.in/ के direct लिंक पर क्लिक करके सीधे राशन कार्ड बनाने की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Ration Card मेनू आप्शन के विकल्प के अन्दर Ration Card Details on State Portals आर क्लिक करना है | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Status Check India

स्टेप 2 – अपने राज्य का चयन करें

जैसे ही आप ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए राशन कार्ड के विकल्प का चयन करेंगे और उस पर क्लिक करेंगे तो आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां आप से राज्य के बारे में पूछा जाएगा आप जिस राज्य में रहते हैं या आप के आधार कार्ड या किसी अन्य आवश्यक दस्तावेज में जिस राज्य का आवासीय आपको बताया गया है उस राज्य का चयन करें। जैसे मैंने यहाँ राजस्थान का चयन किया है | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Status Check India

स्टेप 3 – राजस्थान राज्य के वेबसाइट से राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को चुनें

जैसे ही खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन हो जाये, स्क्रीन पर महत्वपूर्ण लिंक का विकल्प दिखाई देगा। राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इसमें राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Ration Card Status Check India

स्टेप 4 – Ration Card Application Status विकल्प को चुनें

जैसे ही आप राशन कार्ड पर क्लिक करेंगे आपको Ration Card Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Ration Card Status Check India

स्टेप 5 – Ration Card Number विकल्प को चुनें

इसके बाद राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का ऑप्शन आएगा। हम राशन कार्ड नंबर और form number से इसका स्टेटस चेक कर सकते है। चलिए सबसे पहले Ration card number से status check करने का तरीका जानते है। इसके लिए विकल्प में Ration card number को सेलेक्ट करें। फिर अपना राशन कार्ड नंबर भरकर Check Status ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Ration Card Status Check India

स्टेप 6 – राशन कार्ड स्टेटस देखें

इसके बाद आपके विकास अधिकारी का नाम, आपका फॉर्म नंबर, टोकन नंबर और आपके फॉर्म का स्टेटस देखने को मिल जाएगा।Form Status के नीचे लिखा हुआ आ जाएगा आपका आवेदन फॉर्म Send Back हुआ है या Reject हुआ है। ऊपर आप देख सकते है इस फॉर्म का स्टेटस Ready For Printing दिखा रहा है। यानि आपका राशन कार्ड प्रिन्ट के लिए तैयार है। आप अपने राशन कार्ड का प्रिन्ट निकाल सकते है।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Ration Card Status Check India

निर्देश :- अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है तो आपने जब भी नया राशन कार्ड बनवाने या राशन कार्ड मे संशोधन करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया उस समय आपको एक फॉर्म नंबर मिला होगा।आप Form Number को सिलेक्ट करके आसानी से अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का राज्यवार लिंक

जैसा मैंने ऊपर बताया राशन कार्ड की जानकारी के लिए स्टेट वाइज अलग अलग वेब पोर्टल उपलब्ध है। यानि अगर आप यूपी से है तब fcs.up.gov.in वेब पोर्टल में जाना होगा और अगर आप राजस्थान से है तो food.raj.nic.in वेब पोर्टल में जाना पड़ेगा।

इसी तरह सभी राज्यों का अलग अलग वेब पोर्टल उपलब्ध है। सभी राज्यों का आधिकारिक वेब पोर्टल क्या है और उस वेब पोर्टल राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करते है, इसकी पूरी जानकारी नीचे टेबल में बताया गया है। आप जिस भी राज्य से उसके सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें।

राज्य का नाम राशन कार्ड स्टेटस चेक लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा) यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड) यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान) यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)

नोट – आने वाले दिनों में सभी राज्यों का लिंक अपडेट किया जायेगा। हो सके तो इस पेज पर आप नियमित विजिट करते रहें ।

राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें  संक्षिप्त जानकारी –

आसान से शब्दों में कहें तो आपको सबसे पहले राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in में जाइये। अब मेनू विकल्प में Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें। अब दिए गए लिस्ट में अपने राज्य का नाम चुनें। इसके बाद अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपना तहसील एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनें। अपने राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें। राशन कार्ड के प्रकार को चुनें। जैसे – अंत्योदय या बीपीएल। राशन कार्ड खुलने के बाद राशन कार्ड स्टेटस चेक करें।

FAQs

Q. राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आप राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले राशन कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं वहां अपने राज्य जिला और ग्राम पंचायत का चयन करें उसके बाद आपके समक्ष एक पेज खुलेगा जहां आपको राशन दुकान और अपने राशन कार्ड के प्रकार के बारे में बताना है और उसके बाद एक पेज पर आपको आपके राशन कार्ड का स्टेटस दिख जायेगा। 

Q. राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, कब तक राशन कार्ड बनेगा ?

राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म को पूर्ण भरकर और सम्बंधित सभी दस्तावेज को लगाकर विभाग में जमा करते है, तब आपके द्वारा सबमिट किये गए आवेदन को विभाग द्वारा वेरीफाई किया जाता है। अगर आवेदन सही पाया जाता है, तब खाद्य विभाग 30 दिनों में राशन कार्ड issue कर देता है। हालाँकि परिस्थिति के अनुसार ये समय कम ज्यादा हो सकता है। आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक भी कर सकते है।

Q. राशन कार्ड सूची से नाम काट दिया गया तो क्या करें?

राशन कार्ड के लिए कहीं पर बहुत सारे लोग एक साथ आवेदन कर देते है जिस वजह से सूची में से कुछ लोगों का नाम काटना पड़ता है अगर ऐसा आपके साथ होता है तो अपने इलाके में खाद्य विभाग में जाकर अप राशन कार्ड के लिए दोबारा आवेदन कर सकते है और अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को लेकर जाएं।

Q. राशन कार्ड के लिए कई बार आवेदन किया है, पर अभी तक नहीं मिला है ?

बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे कई बार आवेदन करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं मिलता है। इसकी वजह हो सकती है कि जिनके पास आपने आवेदन जमा किया है वो उस आवेदन को आगे विभाग तक नहीं पहुँचाया हो। अगर आप पात्र है और राशन कार्ड के लिए भटक रहे है तो आप सीधे खाद्य विभाग में एक सूचना का अधिकार आवेदन लगाकर पता कर सकते है, कि आपको राशन कार्ड क्यों नहीं मिला है।

Please Share :

Leave a Comment